21. भारत के संविधान के आमुख का लक्ष्य उसके सभी नागरिकों के लिए सुनिश्चित करना है-
1. सामाजिक तथा आर्थिक न्याय
2. विचार तथा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता
3. अवसर की समानता
4. व्यक्ति की प्रतिष्ठा
अधोलिखित कूटों में से सही उत्तर चुनिए।
U.P. Lower Sub. (Pre) 1998
व्याख्या :
भारत के संविधान के आमुख (प्रस्तावना) का लक्ष्य उसके सभी नागरिकों को-
(1) सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय,
(2) विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता,
(3) प्रतिष्ठा (status) और अवसर की समानता तथा
(4) व्यक्ति की गरिमा (dignity) सुनिश्चित करना है।