SET 02 संविधान सभा निर्माण प्रक्रिया MCQBy dreamnaukari.com@gmail.com / March 2, 2025 संविधान सभा निर्माण प्रक्रिया संविधान सभा निर्माण प्रक्रिया MCQ SET 02 1 / 13 22. भारतीय संविधान सभा की स्थापना की गई थी-U.P.P.C.S. (Pre) 1995 (a) 10 जून, 1946 को (b) 09 दिसंबर, 1946 को (c) 26 नवंबर, 1949 को (d) 26 दिसंबर, 1949 को व्याख्या: भारतीय संविधान सभा की स्थापना 9 दिसंबर, 1946 को उसकी प्रथम बैठक के आरंभ होने के साथ हुई थी। 2 / 13 23. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई? 66th B.P.S.C. (Pre) (Re-Exam) 2020 (a) 9 दिसंबर, 1946 (b) 15 अगस्त, 1947 (c) 26 नवंबर, 1949 (d) 26 जनवरी, 1946 (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक 3 / 13 24. संविधान सभा का गठन कब हुआ था? U.P.P.C.S. (Pre) 1990 (a) दिसंबर, 1946 (b) दिसंबर, 1948 (c) नवंबर, 1950 (d) दिसंबर, 1951 4 / 13 25. भारत की संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कब शुरू हुआ? U.P.P.C.S. (Pre) 1990 (a) 10 जून, 1946 (b) 9 दिसंबर, 1946 (c) 19 नवंबर, 1947 (d) 30 जून, 1949 5 / 13 26. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ? U.P.P.C.S. (Mains) 2011 (a) 26 जनवरी, 1950 को (b) 15 अगस्त, 1947 को (c) 9 दिसंबर, 1946 को (d) 19 नवंबर, 1949 को 6 / 13 27. भारत को एक संविधान देने का प्रस्ताव संविधान सभा द्वारा पारित किया गया था-U.P.P.C.S. (Pre) 1998 (a) जनवरी 22, 1946 (b) जनवरी 22, 1947 (c) फरवरी 20, 1947 (d) जुलाई 26, 1946 व्याख्या: 22 जनवरी, 1947 को संविधान सभा द्वारा भारत को एक संविधान देने का उद्देश्य प्रस्ताव पारित किया गया। उद्देश्य प्रस्ताव को 13 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा में जवाहरलाल नेहरू द्वारा पेश किया गया था। आगे चलकर यही उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तावना का प्रारूप बना। 7 / 13 28. संविधान सभा के सम्मुख संविधान की प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006 (a) जवाहरलाल नेहरू (b) बी.आर. अम्बेडकर (c) बी.एन. राव (d) महात्मा गांधी 8 / 13 29. संविधान सभा में 'उद्देश्य प्रस्ताव' निम्न में से किस एक के द्वारा प्रस्तुत किया गया था?U.P.P.C.S. (Mains) 2007 (a) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (b) पं. जवाहरलाल नेहरू (c) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (d) डॉ. सी. डी. देशमुख 9 / 13 30. भारतीय संविधान के निर्माण से संबंधित निम्नलिखित कथनों में से कौन सही हैं? पं. नेहरू के उद्देश्य प्रस्ताव का, जो संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया था, संविधान के निर्माण पर असर था।उद्देशिका बहुत महत्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति करती है।संविधान को भारत के लोगों ने आदेशित किया है।राज्य के मुखिया को लोग प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित करते हैं।नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :कूट :U.P.P.C.S. (Mains) 2010 (a) 1, 2 और 3 (b) 1, 3 और 4 (c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों व्याख्या: भारतीय संविधान के तहत राज्य के मुखिया अर्थात राष्ट्रपति का निर्वाचन लोगों द्वारा प्रत्यक्ष रूप से नहीं बल्कि अप्रत्यक्ष रूप से जन प्रतिनिधियों (संसद एवं विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों) के माध्यम से किया जाता है। अन्य तीनों कथन सही हैं। 10 / 13 31. भारतीय संविधान को बनाने हेतु भारतीय संविधान सभा के कुल कितने अधिवेशन हुए थे? U.P. P.C.S. (Mains) 2005 (a) 7 (b) 9 (c) 12 (d) 15 व्याख्या: भारतीय संविधान के निर्माण में संविधान सभा को 2 वर्ष, 11 माह एवं 18 दिन का समय लगा था और इस दौरान इसके कुल 11 अधिवेशन (कुल अवधि 165 दिन) हुए थे। 11वें अधिवेशन के अंतिम दिन 26 नवंबर, 1949 को संविधान को अंगीकृत किया गया था। इन 11 अधिवेशनों के अतिरिक्त संविधान सभा पुनः 24 जनवरी, 1950 को समवेत हुई थी, जबकि सदस्यों द्वारा भारत के संविधान पर हस्ताक्षर किए गए थे। इस प्रकार निकटतम सही उत्तर विकल्प (c) होगा। 11 / 13 32. भारत की संविधान सभा की अंतिम बैठक की सही तिथि को बताइए-U.P.P.C.S. (Pre) 2018 (a) 26 नवंबर, 1949 (b) 5 दिसंबर, 1949 (c) 24 जनवरी, 1950 (d) 25 जनवरी, 1950 12 / 13 33. भारत के संविधान के निर्माण में संविधान सभा को कितना समय लगा?U.P.P.C.S. (Mains) 2007 (a) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन (b) 2 वर्ष 7 माह 23 दिन (c) 3 वर्ष 4 माह 14 दिन (d) 3 वर्ष 11 माह 5 दिन 13 / 13 34. सूची-X को सूची-Y से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूटों का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए :सूची-X सूची-Y(A) संविधान सभा के पहले उपाध्यक्ष (i) वी.टी. कृष्णमाचारी(B) प्रारूप समिति के मूलतः एकमात्र कांग्रेसी सदस्य (ii) जवाहरलाल नेहरू(C) राजस्थान की रियासतों का प्रतिनिधित्व करने वाले संविधान-सभा के सदस्य (iii) के. एम. मुंशी(D) संघ-संविधान समिति के अध्यक्ष (iv) एच.सी. मुखर्जीकूट :A B C DR.A.S./R.T.S. (Pre) 2013 (a) (i) (ii) (iii) (iv) (b) (iv) (iii) (i) (ii) (c) (ii) (i) (iv) (iii) (d) (iii) (iv) (ii) (i) व्याख्या: सही सुमेलन इस प्रकार है :संविधान सभा के पहले उपाध्यक्ष प्रारूप समिति के मूलतः एकमात्र कांग्रेसी सदस्य राजस्थान की रियासतों का प्रतिनिधित्व वी.टी. कृष्णमाचारी करने वाले संविधान-सभा के सदस्य संघ-संविधान समिति के अध्यक्ष एच.सी. मुखर्जी के. एम. मुंशी जवाहरलाल नेहरू नोट: संविधान सभा के पहले अस्थायी उपाध्यक्ष फ्रैंक एंथोनी थे, जिन्हें 9 दिसंबर, 1946 को अस्थायी अध्यक्ष सच्चिदानंद सिन्हा द्वारा नामित किया गया था। एच.सी. मुखर्जी संविधान सभा के पहले स्थायी उपाध्यक्ष थे। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question : %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz
Good 👍
Very good set
Better