SET 03 संविधान सभा निर्माण प्रक्रिया MCQBy dreamnaukari.com@gmail.com / March 4, 2025 संविधान सभा निर्माण प्रक्रिया संविधान सभा निर्माण प्रक्रिया MCQ SET 03 1 / 18 35. भारतीय संविधान के निर्माण के समय सांविधानिक सलाहकार कौन थे? U.P. Lower Sub. (Pre) 1998 Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003 Uttarakhand UDA/LDA (Pre) 2007 U.P.P.C.S. (Pre) 2014 (a) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर (b) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (c) बी.एन. राव (d) के.एम. मुंशी व्याख्या:भारतीय संविधान के निर्माण के समय बेनेगल नरसिंह राव (बी.एन. राव) को सांविधानिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। 2 / 18 36. भारतीय संविधान का प्रथम प्रारूप तैयार किया गया था-U.P. Lower Sub. (Pre) 2009 (a) बी.आर. अम्बेडकर द्वारा (b) बी. एन. राव (c) के. संथानम द्वारा (d) के.एम. मुंशी द्वारा व्याख्या:संविधान सभा के सांविधानिक सलाहकार बी. एन. राव द्वारा संविधान का पहला प्रारूप तैयार किया गया था, जिस पर विचार एवं परिवर्तन करके प्रारूप समिति द्वारा संविधान सभा के समक्ष संविधान का मसौदा प्रस्तुत किया गया। बी.एन. राव के मूल प्रारूप में 243 अनुच्छेद और 13 अनुसूचियां थीं। 3 / 18 37. संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन कब प्रारंभ हुआ था? U.P.P.S.C. (R.I.) 2014 (a) 14 नवंबर, 1949 (b) 14 नवंबर, 1948 (c) 25 नवंबर, 1948 (d) 25 नवंबर, 1949 व्याख्या:घटनाचक्र : संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन 17 नवंबर, 1949 से प्रारंभ हुआ और 26 नवंबर, 1949 तक चला। अतः प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से कोई भी विकल्प सही नहीं है।But According to the Advanced book : संविधान सभा में भारतीय संविधान का तृतीय वाचन 14 नवंबर, 1949 से प्रारंभ हुआ और 26 नवंबर, 1949 तक चला। अतः प्रश्न में दिए गए विकल्पों में दिए गए विकल्प बिलकुल सही है और इसका सही उत्तर (A) होगा। 4 / 18 38. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ था-U.P.P.C.S. (Pre) 2002 U.P.P.C.S. (Mains) 2010 (a) जनवरी 26, 1950 (b) नवंबर 26, 1949 (c) फरवरी 11, 1948 (d) कोई नहीं व्याख्या: भारतीय संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) में उल्लेख किया गया है कि 26 नवंबर, 1949 को भारत के लोगों ने संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित किया। संविधान को अपनाने, उसके पूर्ण होने, पारित होने तथा इसको अंतिम रूप देने की तारीख भी 26 नवंबर, 1949 को ही माना जाता है। इसी दिन नागरिकता, अंतःकालीन संसद, अस्थायी और संक्रमणकालीन उपबंध लागू हो गए। तथापि संविधान के शेष उपबंध 26 जनवरी, 1950 से प्रभावी हुए। अतः संविधान के पूर्ण रूप से लागू होने तथा पूर्ण रूप से क्रियान्वित होने की तिथि के रूप में 26 जनवरी, 1950 को ग्रहण करते हैं। 5 / 18 39. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया-43rd B.P.S.C. (Pre) 1990 (a) 26 नवंबर, 1949 को (b) 15 अगस्त, 1949 को (c) 2 अक्टूबर, 1949 को (d) 15 नवंबर, 1949 को 6 / 18 40. संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को स्वीकृत किया गया था-U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006 (a) 15 अगस्त, 1947 को (b) 30 जून, 1948 को (c) 26 नवंबर, 1949 को (d) 26 जनवरी, 1950 को 7 / 18 41. भारत का संविधान किस तिथि को अपनाया गया? M.P.P.C.S. (Pre) 1998 M.P.P.C.S. (Pre) 2010 (a) 26 जनवरी, 1950 (b) 26 नवंबर, 1949 (c) 26 जनवरी, 1949 (d) 15 जुलाई, 1947 8 / 18 42. भारतीय संविधान कब लागू हुआ था? U.P.P.C.S. (Pre.) 1990 (a) 26 जनवरी, 1950 (b) 23 जनवरी, 1950 (c) 15 अगस्त, 1947 (d) 26 दिसंबर, 1949 9 / 18 43. संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का निर्णय इसलिए किया गया, क्योंकि-53rd to 55th B.P.S.C. (Pre) 2011 (a) कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था। (b) इस तिथि को 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन प्रारंभ किया गया था। (c) यह एक शुभ दिन था। (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं। व्याख्या: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन (दिसंबर, 1929) में 'पूर्ण स्वराज्य' की घोषणा की गई तथा 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाए जाने का संकल्प लिया गया और आजादी के पूर्व तक 26 जनवरी को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता रहा परंतु भारत 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्र हो गया और तब से प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। जबकि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात 26 जनवरी की तिथि को अविस्मरणीय बनाने हेतु भारतीय संविधान को पूर्णतः 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया और तब से प्रत्येक वर्ष 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। 10 / 18 44. भारतीय संविधान दिवस मनाया जाता है-60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016 (a) 26 अक्टूबर (b) 26 नवंबर (c) 26 जनवरी (d) 15 अगस्त (e) उपरोक्त में से कोई नहीं/ उपरोक्त में से एक से अधिक व्याख्या: भारतीय संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है। भारतीय संविधान 26 नवंबर, 1949 को बनकर तैयार और संविधान सभा द्वारा अंगीकृत हुआ और इसके कुछ प्रावधान इसी दिन लागू किए गए थे, जिसके फलस्वरूप इस दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, जबकि भारतीय संविधान 26 जनवरी, 1950 को पूर्णरूप से लागू किया गया और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है। 11 / 18 45. भारतीय संविधान को अपनाया गया था-39th B.P.S.C. (Pre) 1994 (a) सांविधानिक सभा द्वारा (b) ब्रिटिश संसद द्वारा (c) गवर्नर जनरल द्वारा (d) भारतीय संसद द्वारा व्याख्या: संविधान सभा के ग्यारहवें अधिवेशन में 26 नवंबर, 1949 को भारतीय संविधान, संविधान सभा द्वारा अपनाया (अंगीकृत) और अधिनियमित किया गया। 12 / 18 47. भारत का संविधान अंगीकृत एवं अधिनियमित हुआ था-U.P.P.C.S. (Mains) 2013 U.P. P.C.S. (Mains) 2015 (a) जनवरी 26, 1950 को (b) फरवरी 11, 1948 को (c) नवंबर 26, 1949 को (d) उपर्युक्त में से किसी तिथि को नहीं 13 / 18 48. बी.आर. अम्बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था-I.A.S. (Pre) 1996 (a) पश्चिमी बंगाल से (b) बंबई प्रेसीडेंसी से (c) तत्कालीन मध्य भारत से (d) पंजाब से व्याख्या: वर्ष 1946 में संपन्न संविधान सभा के प्रारंभिक चुनाव में डॉ. भीम राव अम्बेडकर अविभाजित भारत के बंगाल प्रांत के पूर्वी भाग से निर्वाचित हुए थे। बाद में यह क्षेत्र पाकिस्तान में चले जाने के कारण डॉ. अम्बेडकर भारतीय गणराज्य के बंबई प्रेसीडेंसी के पूना संसदीय क्षेत्र से उपचुनाव में निर्वाचित होकर भारतीय संविधान सभा में सम्मिलित हुए। पूना सीट उनके लिए कांग्रेस के एम. आर. जयकर ने त्यागपत्र देकर रिक्त की थी। यद्यपि विकल्प (a) में पश्चिम बंगाल है फिर भी यह अभीष्ट विकल्प नहीं हो सकता, क्योंकि डॉ. अम्बेडकर पूर्वी बंगाल से प्रथमतः निर्वाचित हुए थे। अंततः उन्होंने बंबई प्रेसीडेंसी से निर्वाचित सदस्य के रूप में संविधान सभा में कार्य किया था, अतः स्पष्ट है कि अभीष्ट उत्तर विकल्प (b) है। 14 / 18 51. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं :कथन (A): भारत का संविधान देश की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।कारण (R) : इसको एक गृहीत संविधान कहा जाता है।उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सत्य है? U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है। (c) (A) सत्य है, परंतु (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है, परंतु (R) सत्य है। व्याख्या: भारत का संविधान देश की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में पूर्णतः सक्षम है तथा भावी आवश्यकताओं के मद्देनजर इसमें संशोधन संबंधी प्रावधान भी हैं। दूसरी ओर इसमें विभिन्न देशों के संविधानों से तथ्य एवं विचार ग्रहण किए गए हैं, अतः इसे एक गृहीत संविधान भी कहा जाता है। इस प्रकार कथन एवं कारण दोनों ही सही हैं, परंतु कारण कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है। 15 / 18 51. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं :कथन (A): भारत का संविधान देश की आवश्यकताओं की पूर्ति करता है।कारण (R) : इसको एक गृहीत संविधान कहा जाता है।उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन एक सत्य है? U.P. P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, परंतु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है। (c) (A) सत्य है, परंतु (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है, परंतु (R) सत्य है। व्याख्या: भारत का संविधान देश की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में पूर्णतः सक्षम है तथा भावी आवश्यकताओं के मद्देनजर इसमें संशोधन संबंधी प्रावधान भी हैं। दूसरी ओर इसमें विभिन्न देशों के संविधानों से तथ्य एवं विचार ग्रहण किए गए हैं, अतः इसे एक गृहीत संविधान भी कहा जाता है। इस प्रकार कथन एवं कारण दोनों ही सही हैं, परंतु कारण कथन का सही स्पष्टीकरण नहीं है। 16 / 18 54. निम्नलिखित में से किसने कहा था, "एक संविधान एक मशीन की तरह बेजान चीज है, इसमें वे लोग जीवन फूंकते हैं जो इसका नियंत्रण करते हैं, भारत में बस कुछ ईमानदार लोगों की आवश्यकता है जिनके लिए राष्ट्रहित ही सर्वोपरि है"? R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021 (a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद (b) जवाहरलाल नेहरू (c) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर (d) महात्मा गांधी व्याख्या: प्रश्नगत कथन संविधान सभा के अध्यक्ष और भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का है। यह कथन 26 नवंबर, 1949 को भारतीय संविधान को अपनाए जाते समय दिए गए उनके वक्तव्य का अंश है। 17 / 18 56. किसने कहा था "संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था"? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013 (a) ऑस्टिन (b) सी.आर. एटली (c) विन्स्टन चर्चिल (d) लॉर्ड माउंटबेटन व्याख्या: "संविधान सभा कांग्रेस थी और कांग्रेस भारत था" यह वक्तव्य पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त इतिहासकार ग्रैनविले ऑस्टिन का था। यह वक्तव्य उनकी पुस्तक 'द इंडियन कांस्टीट्यूशन' (The Indian Constitution) में वर्णित है। 18 / 18 57. भारतीय संविधान सभा में कुल कितनी महिला सदस्याएं थीं? U.P.P.S.C. (R.I.) 2014 (a) 15 (b) 13 (c) 12 (d) 10 व्याख्या: भारतीय संविधान सभा में कुल महिलाओं की संख्या 15 थी। जिसमें बिहार से एक महिला सरोजनी नायडू थीं।प्रथम बैठक में शामिल महिला की संख्या - 10But अंतिम बैठक में शामिल महिला की संख्या - 08सर्वाधिक शामिल महिला - संयुक्त प्रान्त (UP)निम्न 15 महिलाओं की सूचि : सरोजनी नायडू - बिहार सुचेता कृपलानी - संयुक्त प्रान्त विजय लक्ष्मी पंडित - संयुक्त प्रान्तकमला चौधरी - संयुक्त प्रान्तपूर्णिमा बनर्जी - संयुक्त प्रान्तबेगम एजाइज रसूल - संयुक्त प्रान्त (एक मात्र मुस्लिम महिला) राजकुमारी अमृता कौर - मध्य प्रान्तऐनी मस्करीनी - ट्रावन्कोर (देशी रियासत) रेणुका राय - पश्चिम बंगाललीला राय - पश्चिम बंगालदक्षयानी बेलायुदन - मद्रास (एक मात्र अनुसूचित जाति (SC) महिला) जी. दुर्गा बाई - मद्रासअम्मू स्वामीनाथन - मद्रासहंसा मेहता - बम्बईमालती चौधरी - उड़ीसा Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question : %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz Copyright © 2025 dreamnaukariquiz.com | Powered by dreamnaukariquiz.com
Vhgjn
goldiprajapati626@gmail.com