4. सिंधु सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?
U.P.P.C.S. (Pre) 1992
व्याख्या : सैंधव सभ्यता कांस्ययुगीन सभ्यता थी तथा यहां के लोग लोहे से परिचित नहीं थे, जबकि सैंधव नगरों में नालियों की सुदृढ़ व्यवस्था थी और व्यापार एवं वाणिज्य उन्नत दशा में था। मातृदेवी की उपासना के अनेक साक्ष्य सैंधव नगरों से मिलते हैं, जिससे प्रमाणित होता है कि मातृदेवी की उपासना की जाती रही होगी।
Sir byakhya 2 time repeat ho rha hai