SET 01 Fundamental Duties (मौलिक कर्तव्य)By dreamnaukari.com@gmail.com / April 22, 2025 Copyright © 2025 dreamnaukariquiz.com | Powered by dreamnaukariquiz.com SET 01 मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties) 1 / 12 1. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से भारतीय नागरिक के मूल कर्तव्यों के विषय में सही है / हैं?इन कर्तव्यों को प्रवर्तित करने के लिए एक विधायी प्रक्रिया दी गई है।ये विधिक कर्तव्यों के साथ परस्पर संबंधित हैं।नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-I.A.S. (Pre) 2017 (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1, न ही 2 उत्तर-(d)भारतीय संविधान के भाग 4 क के तहत अनुच्छेद 51 क के अंतर्गत मूल कर्तव्यों का प्रावधान है। स्वर्ण सिंह समिति की सिफारिश पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा मूल कर्तव्यों को संविधान में जोड़ा गया है। नागरिक इन कर्तव्यों का पालन करने के लिए नैतिक रूप से बाध्य हैं। हालांकि इन कर्तव्यों को प्रवर्तित करने के लिए कोई भी विधायी प्रक्रिया नहीं है। नीति निदेशक सिद्धांतों की तरह ये भी न्यायोचित नहीं हैं अर्थात इनके उल्लंघन या अनुपालन न होने पर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं हो सकती। अतः कथन (1) गलत है। इसके अलावा मूल कर्तव्य, विधिक कर्तव्यों के साथ परस्पर संबंधित नहीं होते हैं। अतः कथन (2) भी गलत है। इस प्रकार विकल्प (d) सही उत्तर है। 2 / 12 2. निम्नलिखित में से किसकी संस्तुति पर भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य शामिल किया गया?U.P.P.C.S. (Pre) 2012Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2002 (a) बलवंत राय मेहता समिति की (b) आयंगर समिति की (c) स्वर्ण सिंह समिति की (d) ठक्कर समिति की 3 / 12 3. निम्न में से किस एक कमेटी / आयोग ने संविधान में मूल कर्तव्यों को सम्मिलित करने हेतु संस्तुति की थी?U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 (a) स्वर्ण सिंह कमेटी (b) अशोक मेहता कमेटी (c) बलराम जाखड़ कमेटी (d) सरकारिया आयोग 4 / 12 4. संविधान में मूल कर्तव्यों को जिसकी सिफारिश पर सम्मिलित किया गया, वह है-R.A.S./R.T.S. (Pre) 2021 (a) स्वर्ण सिंह समिति (b) शाह आयोग (c) प्रशासनिक सुधार आयोग (d) संथानम समिति 5 / 12 5. किस संशोधन द्वारा भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यों को शामिल किया गया?Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2008 (a) 42 वां संशोधन (b) 56 वां संशोधन (c) 73 वां संशोधन (d) 98 वां संशोधन 6 / 12 6. भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने और उसे अक्षुण्ण रखने के मूल कर्तव्य को किस स्थान पर रखा गया है?R.A.S./R.T.S. (Pre) (Re-Exam) 2013 (a) चौथे (b) पहले (c) दूसरे (d) तीसरे उत्तर-(d)भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करने और अक्षुण्ण रखने के मूल कर्तव्य को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 क के तहत तीसरे स्थान अर्थात उपखंड (ग) में रखा गया है। 7 / 12 7. मूल कर्तव्यों का उल्लेख संविधान में कब किया गया?M.P.P.C.S. (Pre) 2017 (a) संविधान निर्माण के समय (b) 26 जनवरी, 1950 को (c) 42वें संविधान संशोधन में (d) 41वें संविधान संशोधन में उत्तर-(c)42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 द्वारा (3-1-1977 से) भारतीय नागरिकों के लिए भारतीय संविधान के भाग 4क (IVA) में अनुच्छेद 51क (51A) शामिल करके इसमें 10 मौलिक कर्तव्यों की व्यवस्था की गई। 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 द्वारा इसमें एक मौलिक कर्तव्य बढ़ा दिया गया, जिससे इनकी संख्या 11 हो गई है। 8 / 12 8. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में 42वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा 'मूल कर्तव्यों' को सम्मिलित किया गया है?U.P.P.C.S. (Pre) 2015 (a) अनुच्छेद 50 में (b) अनुच्छेद 51A में (c) अनुच्छेद 52 में (d) अनुच्छेद 53 में 9 / 12 9. संविधान में मौलिक कर्तव्यों को कब सम्मिलित किया गया?R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016 (a) 1976 में (b) 1979 में (c) 1975 में (d) 1978 में 10 / 12 10. संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्यों की व्यवस्था 42वें संविधान संशोधन के द्वारा किस वर्ष की गई?Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006 (a) 1976 (b) 1975 (c) 1978 (d) 1980 11 / 12 11. भारत के संविधान के किस भाग में मौलिक कर्तव्य उल्लिखित हैं?U.P.P.C.S. (Mains) 2006U.P.P.S.C. (GIC) 2010 (a) भाग III (b) भाग IV (c) भाग IVA (d) भाग VI 12 / 12 12. 'मूल कर्तव्य' भारत के संविधान के निम्नांकित में से किस भाग में दिए गए हैं?Jharkhand P.C.S. (Mains) 2016 (a) भाग- II (b) भाग III (c) भाग IV (d) भाग IV क Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 01 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 02 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 03 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 04 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 05 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 06 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 07 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 08 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 09 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 10 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 11 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 12 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 13 प्राचीन इतिहास Mix Questions