SET 04 अध्याय 4 : कृषि CLASS 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 23, 2025 SET 04 अध्याय 4 : कृषि CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 11 34. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) भारत को कपास के पौधे का मूल स्थान माना जाता है।(ii) इस फसल हेतु 210 पाला रहित दिन और खिली धूप की आवश्यकता होती है।(iii) यह रबी की फसल है व इसे पककर तैयार होने में 1-2 साल लगते हैं(iv) कपास उत्पादन में भारत का स्थान विश्व में दूसरा है।असत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (iii) (c) (iii) व (iv) (d) (i) व (iv) Ans.(c): भारत को कपास के पौधे का मूल स्थान माना जाता है। इस फसल को उगाने के लिए उच्च तापमान हल्की वर्षा या सिंचाई, 210 पाला रहित दिन और खिली धूप की आवश्यकता होती है। यह खरीफ की फसल है और इसे पककर तैयार होने में 6 से 8 महीने लगते हैं। कपास के उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान प्रथम है। अतः कथन (iii) और (iv) असत्य हैं जबकि कथन (i) और (ii) सत्य हैं इसलिए विकल्प (c) सही है। 2 / 11 35. कथन (A)-जूट को सुनहरा रेशा कहा जाता है।कारण (R)-जूट की माँग बाजार में कम हो रही है। (a) (A) एवं (R) सत्य दोनों है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) एवं (R) सत्य दोनों है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(b): जूट को सुनहरा रेशा या सोने वाला रेशा कहते हैं क्योंकि इसका रंग सुनहरा होता है। यह अपने रंग और उच्च नकद मूल्य के कारण गोल्डन फाइबर के रूप में जाना जाता है। इसकी उच्च लागत के कारण और कृत्रिम रेशों और पैंकिंग सामग्री, विशेषकर नाइलोन की कीमत कम होने के कारण, बाजार में इसकी माँग कम हो रही है। अतः (A) एवं (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 3 / 11 36. निम्न कथनों में सत्य कथन की पहचान कीजिए-(i) प्रथम पंचवर्षीय योजना में भूमि सुधार मुख्य लक्ष्य था।(ii) 1960 और 1970 के दशकों में भारत सरकार ने कई प्रकार के कृषि सुधारों की शुरुआत की। (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): प्रथम पंचवर्षीय योजना में भूमि सुधार मुख्य लक्ष्य था। भूमि पर पुश्तैनी अधिकार के कारण यह टुकड़ों में बँटती जा रही थी जिसकी चकबंदी करना अनिवार्य था। 1960 और 1970 के दशकों में भारत सरकार ने कई प्रकार के कृषि सुधारों की शुरुआत की। पैकेज टेक्नोलॉजी पर आधारित हरित क्रांति तथा श्वेत क्रांति (ऑपरेशन फ्लड) जैसी कृषि सुधार के लिए कुछ रणनीतियाँ आरंभकी गई। अतः कथन (i) और (ii) दोनों सही है इसलिए विकल्प (c) सही है। 4 / 11 37. निम्न कथनों में असत्य कथन की पहचान कीजिए-(i) भारत में कृषि क्षेत्र 60% से अधिक लोगों को रोजगार प्रदान करती है।(ii) 1980 तथा 1990 के दशकों में व्यापक भूमि विकास कार्यक्रम शुरू किया गया (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(d): भारत में कृषि क्षेत्र 60% से अधिक लोगों को आजीविका प्रदान करने वाली कृषि में कुछ गंभीर तकनीकी एवं संस्थागत सुधार लाने की आवश्यकता है। स्वतंत्रता पश्चात देश में संस्थागत सुधार करने के लिए जोतों की चकबंदी, सहकारिता तथा जमींदारी आदि समाप्त करने को प्राथमिकता दी गई। 1980 व 1990 के दशक में व्यापक भूमि विकास कार्यक्रम शुरू किया गया जो संस्थागत और तकनीकी सुधारों पर आधारित था। इस दिशा में उठाए गए कुछमहत्वपूर्ण कदमों में सूखा, बाढ़, चक्रवात, आग तथा बीमारी के लिए फसल बीमा के प्रावधान और किसानों को कम दर पर ऋण सुविधाएँ प्रदान करने के लिए ग्रामीण बैंकों, सहकारी समितियों और बैंकों की स्थापना सम्मिलित थे। अतः कथन (i) और (ii) दोनों सही है तथा कोई भी कथन असत्य नहीं है इसलिए विकल्प (d) सही है। 5 / 11 38. भूदान-ग्रामदान आंदोलन किसके द्वारा आरंभ किया गया (a) महात्मा गाँधी (b) विनोबा भावे (c) रामचंद्र रेड्डी (d) रामचंद्र शुक्ल Ans.(b): भूदान-ग्रामदान आंदोलन विनोबा भावे द्वारा शुरू किया गया। इस भूदान ग्रामदान आंदोलन को रक्तहीन क्रांति का भी नाम दिया गया। 6 / 11 39. निम्न कथनों पर विचार कीजिए व असत्य कथन की पहचान कीजिए-(i) सकल घरेलू उत्पाद में कृषि तथा संबंधित क्षेत्र के योगदान का अनुपात 1951 से लगातार घटा है।(ii) यह 2011 में देश की लगभग 54.6% जनसंख्या के लिए रोजगार और आजीविका का साधन थी। (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(d): सकल घरेलू उत्पाद में कृषि तथा संबंधित क्षेत्र का अनुपात 1951 से लगातार घटा है। यह 2011 में देश की लगभग 54.6% जनसंख्या के लिए रोजगार और आजीविका का साधन है। यह चिन्ता का विषय है क्योंकि कृषि में किसी भी प्रकार की गिरावट और प्रगतिरोध अर्थव्यवस्था के अन्य क्षेत्रों में गिरावट लाएँगे जो समाज के लिए व्यापक निहितार्थ हैं। अतः कथन (i) और (ii) दोनों सही है तथा इसमें कोई कथन असत्य नहीं है इसलिए विकल्प (d) सही है। 7 / 11 40. भारतीय कृषि में सुधार हेतु वरीयता दी गई- (a) कृषि विश्वविद्यालयों की स्थापना (b) पशु प्रजनन केंद्र की स्थापना (c) बागवानी विकास (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): भारतीय कृषि में सुधार के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद व कृषि विश्वविद्यालयों की स्थापना, पशु चिकित्सा सेवाएँ और पशु प्रजनन केंद्र की स्थापना, बागवानी विकास, मौसम विज्ञान और मौसम के पूर्वानुमान के क्षेत्र में अनुसंधान और विकास को वरीयता दी गई। अतः विकल्प (d) सही है। 8 / 11 41. कथन (A): कृषि उत्पादों पर आयात कर घटाने से भी कृषि पर हानिकारक प्रभाव पड़ा है। कारण (R): किसान कृषि में पूँजी निवेश कम कर रहे हैं। (a) (A) एवं (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) एवं (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(b): कृषि उत्पादों पर आयात कर घटाने से भी देश में कृषि पर हानिकारक प्रभाव पड़ा है। किसान कृषि में पूँजी निवेश कम कर रहे हैं जिसके कारण कृषि में रोजगार घट रहे हैं। अतः (A) एवं (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। 9 / 11 42. सरकार निम्नलिखित में से कौन-सी घोषणा फसलों को सहायता देने के लिए करती है- (a) अधिकतम सहायता मूल्य (b) न्यूनतम सहायता मूल्य (c) मध्यम सहायता मूल्य (d) प्रभावी सहायता मूल्य Ans.(b): सरकार किसानों को बिचौलियों और दलालों के शोषण से बचाने के लिए न्यूनतम सहायता मूल्य और कुछ महत्वपूर्ण फसलों के लाभदायक खरीद मूल्यों की घोषणा करती है। 10 / 11 43. किसान क्रेडिट कार्ड योजना किस वर्ष आरंभ हुई- (a) 1991 (b) 1998 (c) 1999 (d) 2000 Ans.(b): किसान क्रेडिट कार्ड योजना 1998 में किसानों को बैंकों द्वारा एक समान जोत के आधार पर किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के लिए शुरू की गई थी। ताकि इसका उपयोग आसानी से कृषि आदानों जैसे-बीज, उर्वरक, कीटनाशक इत्यादि खरीदने हेतु कर सकें और अपनी उत्पादन जरूरतों के लिए नकदी तैयार कर सके। 11 / 11 44. कथन (A): कार्बनिक कृषि का वर्तमान समय में अधिक प्रचलन है। कारण (R): पर्यावरण पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। (a) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(c): वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कार्बनिक कृषि का अधिक प्रचलन है क्योंकि यह उर्वरकों तथा कीटनाशकों जैसे-कारखानों में निर्मित रसायनों के बिना की जाती है। इसलिए पर्यावरण पर इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। अतः (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz