SET 03 कोशिका (CELL) MCQBy dreamnaukari.com@gmail.com / February 22, 2025 1. कोशिका (CELL) MCQ SET 03 1 / 21 1. 56. इनमें से कौन सा वर्ण-दर्शन (Colour-vision) से संबधित है? RRB JE STAGE-1-: 26.05.2019, Shift-2 (B) आइरिस (A) शलाका कोशिकाएँ (C) ऑप्टिक डिस्क (D) शंकु कोशिकाएँ 2 / 21 2. 54. निम्नलिखित में से कौन-सा ऑर्गेनेल किसी भी बाह्य सामग्री को पचाकर कोशिका को साफ रखने में सहायक होता है, साथ की कोशिकांग को क्लांत भी करता है? RRB NTPC STAGE-1: 26.07.2021, Shift-1 (C) अंतःप्रर्द्रव्यी जालिका (A) माइटोकॉन्ड्रिया (B) लाइसोसोम (D) गॉल्जी अपर्टस 3 / 21 3. 58. निम्नलिखित में से कौन सा जैविक पदार्थों के अपघटन का कारण है? RRB JE STAGE-1: 26.05.2019, Shift-3 (C) जीवाणु (A) लिवरवर्ट (B) शैवाल (D) विषाणु 4 / 21 4. 41. कोशिका का वह बाह्यतम आवरण कौन-सा है, जो कोशिका के अवयवों को उसके बाह्य वातावरण से अलग करता है? RRB NTPC STAGE-1: 03.02.2021, Shift-1 (A) प्लाज्मा झिल्ली (C) स्नायु कोशिका (B) कोशिकांग (D) चिकनी पेशी कोशिका 5 / 21 5. 52. निम्न में से कौन-सी झिल्ली-संयोजित थैली पाचक एंजाइमों से भरी होती है? RRB NTPC STAGE-1: 15.03.2021, Shift-1 (A) लाइसोसोम (D) गॉल्जीकाय (B) रसधानी (C) माइटोकॉण्ड्यिा 6 / 21 6. 45. वायवीय श्वसन कब होता है? RRB NTPC STAGE-1: 02.03.2021, Shift-2 (C) ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना भोजन के विघटन के दौरान (B) ऑक्सीजन का उपयोग करके ग्लूकोज के विघटन के दौरान (A) कोशिका में ऊर्जा के उत्सर्जन के साथ भोजन के विघटन के दौरान (D) ऑक्सीजन का उपयोग किए बिना ग्लूकोज के विघटन के दौरान 7 / 21 7. 57. निम्नलिखित में से कौन सी एक प्रजनन कोशिका है?" RRB JE STAGE-1: 26.05.2019, Shift-3 (C) RBC (B) युग्मक (D) लिम्फोसाइट (A) WBC 8 / 21 8. 42. कोशिकाओं के अध्ययन को ............... कहा जाता है। RRB NTPC STAGE-1: 08.02.2021, Shift-2 (A) इटियोलॉजी (D) सीरोलॉजी (B) साइटोलॉजी (C) साइटोप्लाज्म 9 / 21 9. 47. केंद्रक और कोशिका झिल्ली के बीच भरे हुए जेली जैसे पदार्थ को क्या कहा जाता है? RRB NTPC STAGE-1: 07.03.2021, Shift-11 (A) प्रोटोप्लाज्म (B) क्लोरोप्लास्ट (D) साइटोप्लाज्म (C) न्यूक्लियोलस 10 / 21 10. 53. केंद्रक और कोशिका झिल्ली के बीच मौजूद जेली जैसे पदार्थ को क्या कहा जाता है? RRB NTPC STAGE-1: 21.03.2021, Shift-2 (B) उल्ब (C) कोशिकाद्रव्य (A) फुफ्फुसीय (D) कर्णीय 11 / 21 11. 55. पुटिकाओं में प्रोटीन और लिपिड के परिवहन, संशोधन और पैकेजिंग के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिकांग उत्तरदायी है? RRB NTPC STAGE-1: 26.07.2021, Shift-2 (A) खुरदरी अंतः प्रद्रव्यी जालिका (D) राइबोसोम (B) गॉल्जी अपर्टस (C) चिकनी अंतः प्रद्रव्यी जालिका 12 / 21 12. 42. कोशिकाओं के अध्ययन को कहा जाता है। RRB NTPC STAGE-1: 08.02.2021, Shift-2 (D) सीरोलॉजी (B) साइटोलॉजी (A) इटियोलॉजी (C) साइटोप्लाज्म 13 / 21 13. 49. 'निम्नलिखित में से कौन-सी बीमारी वायु के माध्यम से नहीं फैलती है? RRB NTPC STAGE-1: 13.03.2021, Shift-1 (B) निमोनिया (C) हैजा (D) तपेदिक (A) सामान्य जुखाम 14 / 21 14. 48. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है? RRB NTPC STAGE-1: 09.03.2021, Shift-2 (A) जंतु-कोशिकाओं में लवक नहीं पाए जाते हैं। (B) पादप कोशिकाएँ सामान्यतः जंतु कोशिकाओं से बड़ी होती हैं। (D) पादप कोशिकाओं में कोशिका भित्तियाँ पाई जाती हैं, जबकि जंतु-कोशिकाओं में नहीं पाई जाती हैं। (C) पादप कोशिकाओं में जन्तु-कोशिकाओं की तुलना में छोटी रिक्तिकाएँ पाई जाती हैं। 15 / 21 15. 43. उस वर्णक का नाम बताइए, जिसकी वजह से पौधों का रंग हरा होता है। RRB NTPC STAGE-1: 10.02.2021, Shift-2 (C) थियामिन (A) कैरोटेनॉयड (B) क्लोरोफिल (D) एक्टिन 16 / 21 16. 46. निम्नलिखित कोशिकांगों में से किसे कोशिका की आत्मघाती थैली (Suicidal Bag) कहा जाता है? RRB NTPC STAGE-1: 05.03.2021, Shift-2 (C) माइटोकॉण्ड्यिा (D) लाइसोसोम (B) क्लोरोप्लास्ट (A) गॉल्जी काय 17 / 21 17. 50. पानी की कमी के कारण कोशिका के संकुचित होकर कोशिका भित्ति से अलग होने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता हैं? RRB NTPC STAGE-1: 14.03.2021, Shift-1 (D) प्लाज्मोलिसिस (A) प्रकाश संश्लेषण (C) डि प्लाज्मोलिसिस (B) साइटोलिसिस 18 / 21 18. 59. निम्नलिखित में से कौन सी विषाणु की विशेषता है? RRB JE STAGE-1: 28.05.2019, Shift-2 (C) विषाणु में वसा और कैंसरकारी तत्व मौजूद होते हैं (B) विषाणुओं को विकास के लिए किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है (D) विषाणु केवल मेजबान पर ही बहुगुणित होते हैं (A) विषाणु केवल मृत पशुओं पर ही तेजी से प्रजनन करता है 19 / 21 19. 51. रॉबर्ट हुक द्वारा कोशिका की खोज किस प्रकार की गई? RRB NTPC STAGE-1: 14.03.2021, Shift-1 (B) रक्त का निरीक्षण करते हुए (D) कॉर्क का निरीक्षण करते हुए (C) पेड़ के पत्तों का निरीक्षण करते हुए (A) एक प्याज के छिलके को निरीक्षण करते हुए 20 / 21 20. 44. किसी जीव में केंद्रकीय डीएनए के एक पूर्ण सेट को क्या कहा जाता है? RRB NTPC STAGE-1: 10.02.2021, Shift-2 (C) क्रोमोसोम (D) जीनोम (A) ऊत्तक (B) कोशिकांग 21 / 21 21. 60. सामान्य मानव का कौन सा हिस्सा प्रति माह लगभग आधा इंच की दर से बढ़ता है ? RRB JE STAGE-1: 28.05.2019, Shift-2 (A) छोटी आँत (B) बाल (C) बड़ी आँत (D) नाखून Your score is 0% Restart quiz
amitsurya8989@gmail.com
Thanku Sir