SET 01 भारत एवं कर्क रेखाBy dreamnaukari.com@gmail.com / April 9, 2025 Copyright © 2025 dreamnaukariquiz.com | Powered by dreamnaukariquiz.com SET 01 भारत एवं कर्क रेखा 1 / 13 1. कर्क रेखा किस राज्य से होकर गुजरती है ? U.P. P.C.S. (Pre) 1990 (a) ओडिशा (b) बिहार (झारखंड) (c) उत्तर प्रदेश (d) आंध्र प्रदेश उत्तर-(b) कर्क रेखा पर पड़ने वाले भारत के राज्य (कुल आठ) गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और मिजोरम है। अतः वर्तमान में उपर्युक्त दिए गए विकल्पों में कोई भी सही नहीं है, किंतु प्रश्नकाल में झारखंड, बिहार का ही भाग था, अतः तत्कालीन परिस्थितियों में विकल्प (b) सही उत्तर था। 2 / 13 2. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किन राज्यों से होकर गुजरती है? नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- गुजरात छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश झारखंड कूट : U.P.P.C.S. (Pre) 2017 (a) 1, 2 और 4 (b) 1, 2, 3 और 4 (c) 1, 3 और 4 (d) 2, 3 और 4 3 / 13 3. कर्क रेखा गुजरती है- M.P.P.C.S. (Pre) 2014 (a) मध्य प्रदेश से (b) त्रिपुरा से (c) मिजोरम से (d) इन सभी से 4 / 13 4. कितने भारतीय प्रदेशों से होकर कर्क रेखा गुजरती है? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010 (a) 6 (b) 8 (c) 7 (d) 9 5 / 13 5. भारत का एक राज्य, जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है, है- Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011 (a) जम्मू एवं कश्मीर (b) हिमाचल प्रदेश (c) बिहार (d) झारखंड 6 / 13 6. निम्नलिखित में से किस राज्य से कर्क रेखा नहीं गुजरती है ? U.P.R.O./A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016 (a) त्रिपुरा (b) छत्तीसगढ (c) मणिपुर (d) मिजोरम 7 / 13 7. निम्नांकित नगरों में कौन कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है ? U.P. P.C.S. (Pre) 1999 U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2002 U.P.P.S.C. (GIC ) 2010 (a) अगरतला (b) गांधीनगर (c) जबलपुर (d) उज्जैन उत्तर-(b) विकल्प में दिए गए भारतीय नगरों की अक्षांशीय स्थिति निम्नानुसार है- स्थल अक्षांश अंतर स्थिति 23°30' से अगरतला - 23°50′ उत्तर -20' गांधीनगर - 23°19' उत्तर +11' जबलपुर - 23°11' उत्तर +19' उज्जैन - 23°09' उत्तर +21 दूरी के अनुसार उपर्युक्त में कर्क रेखा से सबसे कम अक्षांशीय अंतर गांधीनगर का है। अतः गांधीनगर कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट होगा। 8 / 13 8. निम्न नगरों में कौन-सा कर्क रेखा के निकट है ? I.A.S. (Pre) 2003 (a) दिल्ली (b) कोलकाता (c) जोधपुर (d) नागपुर उत्तर-(b) उपर्युक्त प्रश्न में दिए गए नगरों से कर्क रेखा के परिप्रेक्ष्य में अक्षांशीय स्थितियां इस प्रकार हैं- दिल्ली - 28°25' – 28°53' उत्तर कोलकाता - 22°30' उत्तर जोधपुर - 26°0' – 27°37' उत्तर नागपुर - 21°09' उत्तर कर्क रेखा (Tropic of Cancer) का वास्तविक अक्षांश विषुवत रेखा के उत्तर में 23°30' है। अतः उपर्युक्त में कर्क रेखा से निकटतम नगर कोलकाता है। 9 / 13 9. कौन-सा महत्वपूर्ण अक्षांश भारत को दो लगभग बराबर भागों में विभाजित करता है? M.P.P.C.S. (Pre) 2008 (a) 23°30' दक्षिण (b) 33°30' उत्तर (c) 0° (d) 23°30' उत्तर उत्तर- (d) 23°30′ उत्तरी अक्षांश भारत को दो बराबर भागों में विभाजित करता है। इसे कर्क रेखा भी कहते हैं। 10 / 13 10. निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय राज्य कर्क रेखा के उत्तर में स्थित है? U.P.P.C.S. (Mains) 2008 R.A.S. / R.T.S. ( Re - Pre) 2013 (a) झारखंड (b) मणिपुर (c) मिजोरम (d) त्रिपुरा उत्तर-(b) मणिपुर कर्क रेखा के उत्तर में अवस्थित है। 11 / 13 11. जून माह में, निम्न स्थानों में से कहां पर दिन की अवधि अधिकतम होगी ? Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006 (a) हैदराबाद (b) चेन्नई (c) भोपाल (d) दिल्ली उत्तर - (d) सूर्य के उत्तरायण (भूमध्य रेखा के उत्तर) होने के बाद से ही उत्तरी गोलार्द्ध में दिनों की अवधि बढ़ती जाती है। 21 जून को सूर्य उत्तरायण स्थिति के सर्वोच्च बिंदु पर होता है। इस माह में कर्क रेखा से उत्तर जाने पर दिनों की अवधि बढ़ने लगती है। दिल्ली की स्थिति उपर्युक्त विकल्प में सबसे उत्तर है। अतः यहां दिन की अवधि अधिकतम होगी। 12 / 13 12. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर कर्क रेखा से सबसे निकटस्थ है? U.P.P.C.S. (Mains), 2017 (a) जबलपुर (b) अहमदाबाद (c) उज्जैन (d) वाराणसी उत्तर- (a) विकल्प में दिए गए शहरों की अक्षांशीय स्थिति इस प्रकार से है- (स्थान) (अक्षांश) जबलपुर 23°11' उत्तर अहमदाबाद 23° 02' उत्तर उज्जैन 23°09' उत्तर वाराणसी 25°18' उत्तर उपर्युक्त शहरों की अक्षांशीय स्थिति के अनुसार, कर्क रेखा के सर्वाधिक निकट का शहर जबलपुर होगा, क्योंकि जबलपुर के अक्षांश एवं कर्क रेखा मध्य अक्षांशीय अंतर सबसे कम है। 13 / 13 13. निम्नलिखित भारत की नदियों में कौन कर्क रेखा को दो बार पार करती है? U.P.R.O./A.R.O. (Re-Exam) (Pre) 2016 (a) माही (b) चंबल (c) नर्मदा (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं उत्तर - (a) माही नदी कर्क रेखा को दो बार पार करती है। यह मध्य प्रदेश से उद्गमित होकर राजस्थान, गुजरात में प्रवाहित होते हुए खंभात की खाड़ी में गिरती है। Your score isResult : %%results_by_cats%% Score : %%score%% Time Taken : %%user_pass_time%% Correct Questions : %%user_corrects_count%% Skipped Question: %%skipped_questions_count%% Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%% No. of People Answered : %%result_id%% Date : %%current_date%% 0% Restart quiz इन्हें भी देखें - SET 04 कोशिका विभाजन (Cell Division) MCQ SET 03 कोशिका विभाजन (Cell Division) MCQ SET 02 कोशिका विभाजन (Cell Division) MCQ SET 01 कोशिका विभाजन (Cell Division) MCQ SET 05 कोशिका (CELL) MCQ SET 04 कोशिका (CELL) MCQ SET 03 कोशिका (CELL) MCQ SET 02 कोशिका MCQ SET 01 कोशिका (CELL) MCQ 12 इन्हें भी देखें - SET 01 संविधान सभा निर्माण प्रक्रिया MCQ SET 02 संविधान सभा निर्माण प्रक्रिया MCQ SET 03 संविधान सभा निर्माण प्रक्रिया MCQ SET 04 संविधान का स्त्रोत MCQ SET 01 प्रस्त्वाना/Preamble/उद्देशिका MCQ 123456789