SET 01 राष्ट्रपति (President)By dreamnaukari.com@gmail.com / April 23, 2025 Copyright © 2025 dreamnaukariquiz.com | Powered by dreamnaukariquiz.com SET 01 राष्ट्रपति (President) 1 / 15 1. निम्नांकित में से कौन भारतीय गणतंत्र का प्रमुख है?U.P. R.O./A.R.O. (Mains) 2013 (a) भारत का राष्ट्रपति (b) भारत का प्रधानमंत्री (c) मंत्रिमंडल (d) राजनीतिक प्रमुख मंत्रिपरिषद सहित उत्तर-(a)भारत एक गणराज्य है। इसका तात्पर्य है कि भारत का राष्ट्राध्यक्ष निर्वाचित होगा न कि वंशानुगत। अतः भारतीय गणतंत्र का प्रमुख या राष्ट्राध्यक्ष राष्ट्रपति होता है, जिसका चुनाव 'अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली' द्वारा किया जाता है। 2 / 15 2. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-कथन (A): भारत का राष्ट्रपति ब्रिटिश राजा से भिन्न है।कारण (R) : भारत के राष्ट्रपति का पद अमेरिका के राष्ट्रपति से मिलता है।उपर्युक्त के संदर्भ में निम्न में से कौन-सा एक सही है?कूट :U.P. Lower Sub. (Pre) 1998 (a) दोनों (A) और (R) सही हैं और (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है। (b) दोनों (A) और (R) सही हैं (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है। (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है। (d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है। उत्तर-(c)भारत का राष्ट्रपति निर्वाचित होता है और ब्रिटेन का राजा वंशानुगत, अतः दोनों भिन्न हैं। भारत का राष्ट्रपति नाममात्र का प्रमुख है, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति वास्तविक प्रमुख है, अतः ये दोनों भिन्न हैं। इसलिए A सही है, जबकि R गलत है। 3 / 15 3. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं:कथन (A) : संघीय कार्यपालिका का मुखिया भारत का राष्ट्रपति होता है।कारण (R) : राष्ट्रपति की शक्तियों की कोई सीमा नहीं है।उपर्युक्त के संदर्भ में, निम्न में से कौन एक सही है?U.P. P.C.S. (Mains) 2012 (a) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का। (b) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का। (c) (A) सही है, किंतु (R) गलत है। (d) (A) गलत है, किंतु (R) सही है। उत्तर-(c)संविधान के अनुच्छेद 53 के तहत संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होती है। अतः कथन (A) सही है कि संघीय कार्यपालिका का मुखिया भारत का राष्ट्रपति होता है। अनुच्छेद 74 (1) के तहत राष्ट्रपति अपने कृत्यों का प्रयोग मंत्रिपरिषद की सलाह पर करता है, इस प्रकार कारण (R) गलत है, क्योंकि राष्ट्रपति की शक्तियों पर संविधान के अंतर्गत सीमाएं अभ्यारोपित की गई हैं। 4 / 15 4. भारत के राष्ट्रपति अपनी शक्तियों का प्रयोग करते हैं-60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016 (a) सीधे अथवा अपने अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा (b) मंत्रियों के द्वारा (c) प्रधानमंत्री के द्वारा (d) मंत्रिमंडल के द्वारा (e) उपरोक्त में से कोई नहीं / उपरोक्त में से एक से अधिक उत्तर-(a)भारतीय संविधान के अनुसार, भारत का एक राष्ट्रपति होगा (अनुच्छेद 52), जिसमें संघ की कार्यपालिका शक्ति निहित होगी और वह इसका प्रयोग इस संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा [अनुच्छेद 53(1)]। 5 / 15 5. भारत का कार्यपालिका अध्यक्ष (Executive Head) कौन है?44th B.P.S.C. (Pre) 2000 (a) राष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) विरोधी दल के नेता (d) भारत सरकार के मुख्य सचिव उत्तर-(a)अनुच्छेद 53(1) के अनुसार संघ की कार्यपालिका शक्ति राष्ट्रपति में निहित होगी, जिसका प्रयोग वह इस संविधान के अनुसार स्वयं या अपने अधीनस्थ अधिकारियों के द्वारा करेगा। इस प्रकार भारतीय संघ का कार्यपालिका अध्यक्ष (Executive Head) राष्ट्रपति होता है। 6 / 15 6. संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत संघ की कार्यपालिका शक्तियां राष्ट्रपति में निहित हैं?U.P.P.C.S. (Mains) 2010 (a) अनुच्छेद 51 (b) अनुच्छेद 52 (c) अनुच्छेद 53 (d) अनुच्छेद 54 7 / 15 7. भारतीय संविधान में समस्त कार्यपालिका शक्तियां निहित हैं-U.P.P.C.S. (Mains) 2008U.P. P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015 (a) प्रधानमंत्री में (b) मंत्रिपरिषद में (c) राष्ट्रपति में (d) संसद में 8 / 15 8. भारतीय संविधान में केंद्रीय सरकार की अधिशासी शक्तियों को किसमें निहित किया गया है?42nd B.P.S.C. (Pre) 1997 (a) भारत के राष्ट्रपति (b) भारत के प्रधानमंत्री (c) केंद्रीय मंत्रिमंडल (d) सभी तीनों में 9 / 15 9. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं:कथन (A): संघ की कार्यपालिका शक्तियां भारत के राष्ट्रपति में निहित हैं।कारण (R) : कार्यपालिका शक्तियां सरकार का व्यवसाय चलाने से संबंधित हैं।उपर्युक्त के संदर्भ में, निम्न में से कौन एक सही है?कूट :U.P.P.S.C. (GIC) 2010 (a) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, और (R) सही स्पष्टीकरण है (A) का। (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं, किंतु (R) सही स्पष्टीकरण नहीं है (A) का। (c) (A) सत्य है, परंतु (R) गलत है। (d) (A) गलत है, परंतु (R) सत्य है। उत्तर-(b)प्रश्नगत कथन एवं कारण दोनों सत्य हैं, परंतु कारण कथन का उचित स्पष्टीकरण नहीं कर रहा है; अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (b) होगा। 10 / 15 11. नीचे दो वक्तव्य दिए हैं:कथन (A) : रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांड राष्ट्रपति में निहित है।कारण (R): प्रधान सेनापति की हैसियत से राष्ट्रपति की शक्तियां विधायी नियंत्रण से स्वतंत्र हैं।नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-कूट :U.P.P.C.S. (Mains) 2005, 2010 (a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, परंतु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सही है, परंतु (R) गलत है। (d) (A) गलत है, परंतु (R) सही है। उत्तर-(c)संविधान के अनु. 53(2) के अधीन संघ के रक्षा बलों का सर्वोच्च समादेश (Supreme Command) राष्ट्रपति में निहित है, परंतु उसका प्रयोग विधि द्वारा विनियमित होने की बात कही गई है। इस प्रकार प्रश्नगत कथन तो सही है परंतु कारण गलत है, अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (c) होगा। 11 / 15 11. "वह राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है, परंतु राष्ट्र का नेतृत्व नहीं करता है।" यह उक्ति निम्न में से किस पर लागू होती है?U.P.P.C.S. (Mains) 2007 (a) लोक सभा का अध्यक्ष (b) राष्ट्रपति (c) प्रधानमंत्री (d) भारत का मुख्य न्यायाधीश उत्तर-(b)भारत के राष्ट्रपति में यद्यपि समस्त कार्यपालिका शक्ति निहित होती है, परंतु वह शासन का मात्र औपचारिक प्रमुख होता है और वास्तविक रूप से शासन-संचालन प्रधानमंत्री सहित मंत्रिपरिषद द्वारा किया जाता है, जो कि लोक सभा के प्रति उत्तरदायी होते हैं। इस प्रकार प्रश्नगत उक्ति राष्ट्रपति पर लागू होती है। 12 / 15 12. भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन किस प्रकार होता है?M.P.P.C.S. (Pre) 1998 (a) प्रत्यक्ष रूप से (b) राज्य सभा के सदस्यों द्वारा (c) लोक सभा के सदस्यों द्वारा (d) अप्रत्यक्ष मतदान से उत्तर-(d)संविधान के अनुच्छेद 55(3) के तहत भारत में राष्ट्रपति का निर्वाचन आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत प्रणाली द्वारा होता है और ऐसे निर्वाचन में मतदान गुप्त होता है। अनुच्छेद 54 के अनुसार, राष्ट्रपति के चुनाव के निर्वाचक मंडल में संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य और राज्य विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य तथा दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य शामिल होते हैं, अर्थात जनता राष्ट्रपति के निर्वाचन में प्रत्यक्षतः भाग नहीं लेती। इस प्रकार राष्ट्रपति का निर्वाचन अप्रत्यक्ष निर्वाचन है। 13 / 15 13. कथन (A): भारत का राष्ट्रपति अप्रत्यक्ष निर्वाचन से चुना जाता है।कारण (R) : एक निर्वाचन मंडल की व्यवस्था है, जो संसद के दोनों सदनों और राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यों को मिलाकर बनता है।उपर्युक्त के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए -U.P.P.C.S. (Mains) 2015 (a) (A) सही है, किंतु (R) गलत है। (b) (A) गलत है, किंतु (R) सही है। (c) (A) और (R) दोनों सही हैं और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है। (d) (A) और (R) दोनों सही हैं, किंतु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है। 14 / 15 14. भारत में राष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है-41st B.P.S.C. (Pre) 1996 (a) प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा (b) एकल हस्तांतरणीय मत प्रणाली द्वारा (c) आनुपातिक मत प्रणाली द्वारा (d) खुला बैलट प्रणाली द्वारा (e) एक से अधिक सही / इनमें से कोई नहीं 15 / 15 15. राष्ट्रपति के निर्वाचन मंडल के सदस्य होते हैं-(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य(2) राज्य विधान मंडलों के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य(3) सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य(4) दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्यकूट :U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001 (a) 1, 2, 3 सही हैं। (b) 1, 3 सही हैं। (c) 1, 2, 4 सही हैं। (d) 1, 3, 4 सही हैं। उत्तर-(d)संविधान का अनुच्छेद 54 राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल के सदस्यों का प्रावधान करता है, जिसमें निम्नलिखित सदस्य होते हैं-(1) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्य(2) राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य(3) दिल्ली और पुडुचेरी विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य (70 वें संविधान संशोधन, 1992 द्वारा अंतःस्थापित)।राज्यों की विधान परिषदों के सदस्य इस निर्वाचक मंडल में शामिल नहीं होते हैं।नोट : राष्ट्रपति के निर्वाचक मंडल में जम्मू और कश्मीर संघ राज्यक्षेत्र की विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को अभी शामिल नहीं किया गया है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 01 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 02 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 03 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 04 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 05 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 06 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 07 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 08 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 09 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 10 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 11 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 12 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 13 प्राचीन इतिहास Mix Questions