SET 03 अध्याय 1 : संसाधन एवं विकास CLASS 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 20, 2025 SET 03 अध्याय 1 : संसाधन एवं विकास CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 10 21. भारत में निम्नीकृत भूमि का कितना % क्षेत्र जल द्वारा अपरदित है- (a) 28% (b) 56% (c) 74% (d) 80% Ans.(b): भारत में निम्नीकृत भूमि के अंतर्गत शामिल क्षेत्र में 28% भूमि निम्नीकृत वनों के अंतर्गत, 56% क्षेत्र जल द्वारा अपरदित है और शेष क्षेत्र लवणीय और क्षारीय है। कुछ मानवीय क्रियाओं जैसे-वनोन्मूलन, अति पशुचारण, खनन इत्यादि ने भी भूमि के निम्नीकरण में मुख्य भूमिका निभाई है। 2 / 10 22. शुष्क क्षेत्रों में भूमि कटाव की रोकथाम हेतु किए गए उपाए हैं- (a) पशुचारण नियंत्रण (b) पेड़ों की रक्षक मेखला (c) कांटेदार झाड़ियाँ लगाना (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): भूमि कटाव रोकथाम शुष्क क्षेत्रों में की जा सकती है, जिसमें वनारोपण और चारागाहों का उचित प्रबंधन शामिल है। पेड़ों की रक्षक मेखला, पशुचारण नियंत्रण और रेतीले टीलों को काँटेदार झाड़ियाँ लगाकर स्थिर बनाने की प्रक्रिया से भी भूमि कटाव रोका जा सकता है। 3 / 10 23. निम्नलिखित में से किस प्रांत में सीढ़ीदार (सोपानी) खेती की जाती है- (a) पंजाब (b) उत्तर प्रदेश के मैदान (c) हरियाणा (d) उत्तराखंड Ans.(d): उत्तराखंड प्रांत में सीढ़ीदार (सोपानी) खेती की जाती है। पश्चिमी और मध्य हिमालय में सोपानी अथवा सीढ़ीदार कृषि काफी विकसित है। इसमें बड़े खेतों को पट्टियों में बाँटकर कृषि की जाती है। 4 / 10 24. कौन-सी मृदा पर्वतों की तलहटी पर बने मैदानों, जैसे-द्वार, 'चो' क्षेत्र और तराई में आमतौर पर पाई जाती है- (a) लाल मृदा (b) पर्वतीय मृदा (c) जलोढ़ मृदा (d) काली मृदा Ans.(c): जलोढ़ मृदाएँ पर्वतों की तलहटी पर बने मैदानों जैसे-द्वार, 'चो' क्षेत्र और तराई में आमतौर पर पाई जाती है। यह मुख्यतः नदी घाटी के ऊपरी भाग में, जैसे-ढाल भंग के समीप मोटे कण वाली मृदा पाई जाती है। 5 / 10 25. आयु के आधार पर जलोढ़ मृदा कितने प्रकार की होती है- (a) 3 (b) 2 (c) 4 (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): आयु के आधार पर जलोढ़ मृदाएँ दो प्रकार की होती हैं-पुरातन जलोढ़ (बांगर)नया जलोढ़ (खादर)बांगर मृदा में कंकर ग्रंथियों की मात्रा ज्यादा होती है। खादर मृदा में बांगर मृदा की तुलना में ज्यादा महीन कण पाए जाते हैं। 6 / 10 26. जलोढ़ मृदा के संदर्भ में सत्य कथन की पहचान कीजिए-(i) नदी के मुहाने से घाटी में ऊपर की ओर जाते हैं, मृदा कणों का आकार घटता है।(ii) नदी घाटी के ऊपरी भाग में ढाल भंग के समीप मोटे कण वाली मृदाएँ पाई जाती हैं। (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): नदी के मुहाने से घाटी में ऊपर की ओर जाते हैं, तो मृदा के कणों का आकार बढ़ता है न कि घटता है। नदी घाटी के ऊपरी भाग में जैसे ढाल भंग के समीप मोटे कण वाली मृदा पाई जाती है। यह मृदाएँ हिमालय की तीन महत्त्वपूर्ण नदी तंत्रों सिंधु, गंगा और ब्रह्मपुत्र नदियों द्वारा लाए गए निक्षेपों से बनी है। 7 / 10 27. काली मृदा के संदर्भ में सत्य कथन की पहचान कीजिए-(i) जलवायु और जनक शैलों ने काली मृदा के बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।(ii) इसका विस्तार द०पू० दिशा में गोदावरी और कृष्णा नदियों की घाटियों तक है।(iii) यह लावा जनक शैलों से बनी है। (a) केवल (i) (b) (i) व (ii) (c) (i) व (iii) (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): जलवायु और जनक शैलों ने काली मृदा के बनने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ये मृदाएँ महाराष्ट्र, सौराष्ट्र, मालवा, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के पठार पर पाई जाती हैं और द०पू० दिशा में गोदावरी और कृष्णा नदियों की घाटियों तक फैला है। ये मृदाएँ दक्कन पठार क्षेत्र के उत्तर पश्चिमी भाग में पाई जाती हैं और लावा जनक शैलों से बनी हैं। 8 / 10 28. कथन (A): काली मृदा की जुताई मानसून प्रारंभ होने की पहली बौछार से शुरू कर दी जाती है। कारण (R): गीली होने पर यह मृदा चिपचिपी हो जाती है। (a) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(a): काली मृदा की जुताई मानसून प्रारंभ होने की पहली बौछार से ही शुरू कर दी जाती है, क्योंकि यह गीली होने पर चिपचिपी हो जाती है और इनको जोतना मुश्किल हो जाता है। अतः (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 9 / 10 29. काली मृदा में कम मात्रा होती है- (a) मैग्नीशियम (b) पोटाश (c) फॉस्फोरस (d) चूना Ans.(c): काली मृदा में फॉस्फोरस की मात्रा कम होती है। इस मृदा में कैल्शियम कार्बोनेट, मैग्नीशियम, पोटाश और चूने जैसे पौष्टिक तत्वों की अधिकता होती है। 10 / 10 30. लाल मृदा विकसित हुई है- (a) दक्कन पठार के पू० व द० हिस्सों में (b) दक्कन पठार के उ० व प० हिस्सों में (c) दक्कन पठार के प० व द० हिस्सों में (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): लाल मृदा दक्कन पठार के पूर्वी और दक्षिणी हिस्सों में रवेदार आग्नेय चट्टानों पर कम वर्षा वाले भागों में विकसित हुई है। लाल व पीली मृदाएँ ओडिशा, छत्तीसगढ़, मध्य गंगा मैदान के दक्षिणी छोर पर और पश्चिमी घाट में पहाड़ी पद पर पाई जाती है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz