SET 03 कोशिका विभाजन (Cell Division) MCQBy dreamnaukari.com@gmail.com / April 12, 2025 SET 03 कोशिका विभाजन (Cell Division) 1 / 15 146. …………….ऊतक मुख्य रूप से मृत कोशिकाओं से बना होता है। RRB GROUP-D: 26.11.2018, Shift-1 (A) क्लोरेनकाइमा (B) कोलेनकाइमा (C) स्क्लेरेनकाइमा (D) पैरेनकाइमा 2 / 15 150. यीस्ट कोशिकाओं द्वारा अवायवीय किण्वन की भांति, ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पाइरूवेट में परिवर्तित हो जाता है।RRB GROUP-D: 18.09.2021, Shift-1 (A) एथेनॉल लैक्टिक अम्ल + ऊर्जा (B) लैक्टिक अम्ल + ऊर्जा (C) एथेनॉल + कार्बन डाइऑक्साइड जल + ऊर्जा (D) एथेनॉल + कार्बन डाइऑक्साइड + ऊर्जा 3 / 15 161. अधिकांश कोशिकीय प्रक्रियाओं के लिए ऊर्जा मुद्रा क्या होती है ?RRB GROUP-D: 18.09.2021, Shift-1 (A) पाइरूवेट (B) ए०टी०पी० (C) ए०डी०पी० (D) ग्लूकोज 4 / 15 162. जब आप किसी पादप कोशिका, कवक कोशिका या जीवाणु कोशिका को एक अत्यधिक तनु बाह्य माध्यम में रखते हैं, तो पादप कोशिका या कवक कोशिका जल को अवशोषित करेगी, किंतु फटेगी नहीं, जबकि जंतु कोशिका फट जाएगी। पादप कोशिका का कौन-सा भाग उसे आने वाले जल के दाब को सहन करने में सहायता करता है ?RRB GROUP-D: 19.09.2022, Shift-2 (A) केंद्रक (B) कोशिका द्रव्य (C) प्लाज्मा झिल्ली (D) कोशिका भित्ति 5 / 15 163. निम्नलिखित में से कौन-से कोशिकांग (Cell-organells) केवल पादपों में पाए जाते हैं ? RRB GROUP-D: 19.09.2022, Shift-3 (A) माइटोकॉन्ड्रिया (B) लाइसोसोम (C) रसधानी (D) लवक 6 / 15 164. पादप कोशिकाओं में कोशिका भित्ति क्यों पाई जाती है ?RRB GROUP-D: 20.09.2022, Shift-2 (A) क्योंकि कोशिका भित्ति विभिन्न पर्यावरणीय कारकों से पादप कोशिकाओं की रक्षा करती है। (B) क्योंकि पादप कोशिकाएँ सजीव होती है। (C) क्योंकि पादप कोशिकाओं में कोशिका झिल्ली नहीं होती है। (D) क्योंकि प्रकाश संश्लेषण के लिए इसकी आवश्यकता होती है। 7 / 15 165. सामान्य मानव कोशिका में 46 गुणसूत्र होते हैं, जबकि जनन कोशिका में………………..होते हैं।RRB GROUP-D: 20.09.2022, Shift-2 (A) 46 गुणसूत्र (B) 23 गुणसूत्र (C) 44 गुणसूत्र (D) 22 गुणसूत्र 8 / 15 166. चालनी पट्टिकाएँ, ……………में पाई जाती है। RRB GROUP-D: 26.09.2022, Shift-2 (A) फ्लोएम नली, कोशिकाओं (B) फ्लोएम सहचर कोशिकाओं (C) फ्लोएम तंतु कोशिकाओं (D) फ्लोएम पैरेंकाइमा कोशिकाओं 9 / 15 167. कोशिकीय श्वसन का पहला चरण, जिसमें छह-कार्बन अणु वाले ग्लूकोज का तीन-कार्बन अणु वाले पाइरूवेट में विघटन होता है, किस कोशिकांग में घटित होता है ? RRB GROUP-D: 27.09.2022, Shift-1 (A) केंद्रक (B) लाइसोसोम (C) कोशिका द्रव्य (D) माइटोकॉन्ड्रिया 10 / 15 168. किस कोशिकांग को कोशिका की आत्महत्या की थैली के रूप में जाना जाता है? RRB GROUP-D: 27.09.2022, Shift-2 (A) केंद्रक (B) माइटोकॉन्ड्रिया (C) सेंट्रोसोम (D) लाइसोसोम 11 / 15 169. हीमोडायलिसिम में कई अर्ध-पारगम्य अस्तर युक्त नलिकाएँ होती है, जो एक तरल पदार्थ से भरे टैंक में निलंबित होती है, इस तरल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?RRB GROUP-D: 30.09.2022, Shift-1 (A) इसका परासरण दाब रक्त के समान होता है, और नाइट्रोजनयुक्त अपशिष्ट से रहित होता है। (B) अणुओं की गति को संभव बनाने के लिए इसका परासरण दाब निम्न होता है। (C) इसका संघटन रक्त के समान होता है, सिवाय इसके कि इसमें अधिक हेपरिन होता है। (D) इसका संघटन वृक्क निस्यंद के समान होता है। 12 / 15 170. ऑक्सीजन की मदद से पाइरूवेट का विघटन…………में होता है।RRB GROUP-D: 06.10.2022, Shift-2 (A) क्लोरोप्लास्ट (B) कोशिकाद्रव्य (C) माइटोकॉन्ड्रिया (D) केंद्रकद्रव्य 13 / 15 171. बोमेन…………संपुट को ढके रहती है।RRB GROUP-D: 06.10.2022, Shift-3 (A) प्लेटलेट्स (B) केशिकागुच्छ (C) न्यूरॉन (D) वृक्काणु 14 / 15 172. पादप कोशिका में, श्वसन क्रिया, जिसमें वे ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं, और भोजन से ऊर्जा और कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त करते हैं, कहाँ होती है?RRB GROUP-D: 07.10.2022, Shift-2 (A) रसधानी (B) हरित लवक और माइटोकॉन्ड्रिया (C) परऑक्सिसोम (D) माइटोकॉन्ड्रिया 15 / 15 173. पौधों में साइटोकाइनिन (Cytokinin), होता है। RRB GROUP-D: 04.12.2018, Shift-2RRB GROUP-D: 07.10.2022, Shift-2 (A) कोशिका विभाजन में सहायक (B) तने की वृद्धि में सहायक (C) कोशिकाओं को लंबरूप में पनपने में प्रेरित करता है (D) वृद्धि में बाधा डालता है. Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz