SET 03 संघ और उसके राज्य क्षेत्रBy dreamnaukari.com@gmail.com / April 17, 2025 Copyright © 2025 dreamnaukariquiz.com | Powered by dreamnaukariquiz.com SET 03 संघ और उसके राज्य क्षेत्र (अनु. 1 - 4) 1 / 15 31. नीचे दिए गए राज्यों को भारत संघ के संपूर्ण राज्य का दर्जा प्राप्त होने का सही कालानुक्रम कौन-सा है? I.A.S. (Pre) 2007 (a) सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, हरियाणा (b) नगालैंड, हरियाणा, सिक्किम, अरुणाचल, प्रदेश (c) सिक्किम, हरियाणा, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश (d) नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, हरियाणा 2 / 15 32. छत्तीसगढ़ राज्य स्वरूप में आया- Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2011 (a) 1 नवंबर, 2000 को (b) 9 नवंबर, 2000 को (c) 10 नवंबर, 2000 को (d) 1 जनवरी, 2000 को 3 / 15 33. उत्तराखंड राज्य की स्थापना हुई- U.P.P.C.S. (Mains) 2014 (a) वर्ष 1999 में (b) वर्ष 2000 में (c) वर्ष 2001 में (d) वर्ष 2002 में 4 / 15 33. निम्न राज्यों का सृजन वर्ष 1960 के बाद हुआ था। इन्हें उनके गठन के आरोही कालक्रमानुसार व्यवस्थित करिए और अपना उत्तर दिए गए कूट की सहायता से चुनिए- हरियाणा 2. सिक्किम 3. नगालैंड 4. मेघालयकूट : U.P.P.C.S. (Pre) 2010 U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008उत्तर-(c)उपर्युक्त प्रश्न की व्याख्या देखें। (a) 1, 2, 3, 4 (b) 2, 3, 4, 1 (c) 3, 1, 4, 2 (d) 2, 4, 1, 3 5 / 15 34. भारत में निम्नलिखित राज्यों के बनाने के सही कालानुक्रम की पहचान नीचे दिए गए कूट से कीजिए : आंध्र प्रदेश 2. हिमाचल प्रदेश 3. हरियाणा 4. सिक्किमकूट :U.P.P.C.S. (Pre) 2014 (a) 1, 2, 3, 4 (b) 1,3, 2, 4 (c) 4, 3, 1, 2 (d) 3, 4, 1, 2 6 / 15 35. निम्न राज्यों के निर्माण का सही आरोही (Ascending Order) क्रम है- U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2013 (a) नगालैंड, मेघालय, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश (b) मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम (c) अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम, मेघालय (d) सिक्किम, नगालैंड, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय 7 / 15 36. निम्नलिखित राज्यों के निर्माण का सही अवरोही क्रम (Descending Order) है- U.P.P.C.S. (Mains) 2013 (a) महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा (b) हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र (c) राजस्थान, महाराष्ट्र, हरियाणा (d) हरियाणा, महाराष्ट्र, राजस्थान 8 / 15 37. निम्न में से एक कथन असत्य है। बताइए- R.A.S./R.T.S. (Pre) 2016उत्तर-(a)व्याख्या: मैसूर राज्य (नाम परिवर्तन) अधिनियम, 1973 के द्वारा मैसूर राज्य का नया नाम कर्नाटक किया गया। अतः कथन (a) असत्य है। गोवा, दमन और दीव पुनर्गठन अधिनियम, 1987 के द्वारा गोवा को अलग किया गया, बंबई पुनर्गठन अधिनियम, 1960 के द्वारा बंबई राज्य को गुजरात एवं महाराष्ट्र में विभाजित किया गया तथा हिमाचल प्रदेश अधिनियम, 1970 के द्वारा हिमाचल प्रदेश संघ राज्यक्षेत्र को 25 जनवरी, 1971 को राज्य का दर्जा दिया गया। अतः अन्य तीनों कथन सत्य हैं। हिमाचल प्रदेश को 1 नवंबर, 1956 को संघ राज्यक्षेत्र बनाया गया था। (a) मैसूर राज्य का नया नाम तमिलनाडु रखा गया। (b) गोवा को दमन एवं दीव से अलग किया गया। (c) बंबई राज्य गुजरात एवं महाराष्ट्र में विभाजित किया गया। (d) हिमाचल प्रदेश पहले संघशासित प्रदेश की सूची में था। उत्तर-(a)व्याख्या: मैसूर राज्य (नाम परिवर्तन) अधिनियम, 1973 के द्वारा मैसूर राज्य का नया नाम कर्नाटक किया गया। अतः कथन (a) असत्य है। गोवा, दमन और दीव पुनर्गठन अधिनियम, 1987 के द्वारा गोवा को अलग किया गया, बंबई पुनर्गठन अधिनियम, 1960 के द्वारा बंबई राज्य को गुजरात एवं महाराष्ट्र में विभाजित किया गया तथा हिमाचल प्रदेश अधिनियम, 1970 के द्वारा हिमाचल प्रदेश संघ राज्यक्षेत्र को 25 जनवरी, 1971 को राज्य का दर्जा दिया गया। अतः अन्य तीनों कथन सत्य हैं। हिमाचल प्रदेश को 1 नवंबर, 1956 को संघ राज्यक्षेत्र बनाया गया था 9 / 15 38. भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष में किया गया था? Uttrakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2007 M.P.P.C.S. (Pre) 1992 (a) 1947 में (b) 1951 में (c) 1956 में (d) 1966 में उत्तर-(c)व्याख्या: राज्य पुनर्गठन अधिनियम, 1956 द्वारा भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन वर्ष 1956 में किया गया। विदित हो कि भाषा के आधार पर सर्वप्रथम आंध्र प्रदेश का पृथक राज्य के रूप में सृजन वर्ष 1953 में हुआ। 10 / 15 39. भाषायी आधार पर सर्वप्रथम किस राज्य का गठन हुआ है? M.P.P.C.S. (Pre) 1991, 2016 Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007 (a) राजस्थान (b) आंध्र प्रदेश (c) मध्य प्रदेश (d) कर्नाटक 11 / 15 40. निम्नलिखित में कौन-सा भारत में भाषा के आधार पर बना पहला राज्य था? U.P.P.C.S. (Pre) 2018 (a) केरल (b) मध्य प्रदेश (c) आंध्र प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश 12 / 15 41. आंध्र प्रदेश एक भाषायी राज्य के रूप में गठित किया गया? U.P.P.C.S. (Mains) 2009 (a) 1950 में (b) 1953 में (c) 1956 में (d) 1961 में 13 / 15 42.भारत में, राज्य पुनर्गठन आयोग की संस्तुति के आधार पर, राज्यों का पुनर्गठन किस वर्ष किया गया? Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2007 Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Mains) 2006 (a) 1947 (b) 1951 (c) 1956 (d) 1966 14 / 15 43. निम्नलिखित में से किस राज्य को केंद्र सरकार द्वारा विशेष श्रेणी दर्जा (SCS) कभी प्रदान नहीं किया गया? 65th B.P.C.S. (Pre) 2019 (a) बिहार (b) सिक्किम (c) हिमाचल प्रदेश (d) जम्मू और कश्मीर (e) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक उत्तर-(a)व्याख्या: अब तक कुल 11 राज्यों को विशेष श्रेणी का दर्जा (SCS) प्रदान किया गया है। इनमें 8 राज्य पूर्वोत्तर भारत से, जबकि तीन हिमालयी क्षेत्र [उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर (राज्य के रूप में)] से हैं। पूर्वोत्तर के 8 राज्यों में मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, नगालैंड और मिजोरम शामिल हैं। 15 / 15 44. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कौन-से सत्य है/हैं? (A) कांग्रेस के नागपुर सत्र (1920) के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था।(B)1948 में कांग्रेस ने भाषायी आधार पर प्रांतों के गठन की मांग को अस्वीकार कर दिया। निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए: R.A.S./R.T.S. (Pre) 2018 (a) केवल (A) (b) केवल (B) (c) न तो (A) न ही (B) (d) (A) और (B) दोनों उत्तर-(d)व्याख्या: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का पैंतीसवां अधिवेशन वर्ष 1920 में नागपुर में बी. राघवाचारी की अध्यक्षता में हुआ था। इसी अधिवेशन के पश्चात प्रांतीय कांग्रेस समितियों का गठन भाषायी आधार पर किया गया था। भारत की आजादी के बाद वर्ष 1948 में संविधान सभा ने एस.के. धर के नेतृत्व में भाषायी राज्य आयोग की नियुक्ति की। इस आयोग ने भाषा के आधार पर प्रांतों के गठन को नकार दिया था। दिसंबर, 1948 में कांग्रेस द्वारा इस आयोग की संस्तुतियों पर विचार हेतु जवाहरलाल नेहरू, वल्लभभाई पटेल और पट्टाभि सीतारमैया की 3-सदस्यीय जेवीपी समिति का गठन किया गया था, जिसने अप्रैल, 1949 में प्रस्तुत अपनी रिपोर्ट में भाषायी आधार पर प्रांतों के गठन की मांग को अस्वीकार कर दिया था। अतः विकल्प (d) सही उत्तर है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz