SET 03 Fundamental Duties (मौलिक कर्तव्य)By dreamnaukari.com@gmail.com / April 22, 2025 Copyright © 2025 dreamnaukariquiz.com | Powered by dreamnaukariquiz.com SET 03 मौलिक कर्तव्य (Fundamental Duties) 1 / 12 36. भारतीय संविधान में कितने मौलिक कर्तव्य हैं?U.P.P.C.S. (Mains) 2014U.P.R.O./A.R.O. (Mains) 2014 (a) नौ (b) ग्यारह (c) बारह (d) बीस 2 / 12 35. "भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें।" यह उपबंध किसमें किया गया है?I.A.S. (Pre) 2015 (a) संविधान की उद्देशिका (b) राज्य की नीति के निदेशक तत्व (c) मूल अधिकार (d) मूल कर्तव्य उत्तर-(d)"भारत की प्रभुता, एकता और अखंडता की रक्षा करें और उसे अक्षुण्ण रखें"- यह उपबंध भारतीय संविधान के भाग 4 क में अनुच्छेद 51 क के तहत मूल कर्तव्य में किया गया है। स्वर्ण सिंह समिति की अनुशंसा पर 42वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 के द्वारा भाग '4 क' के तहत अनुच्छेद '51 क' के अंतर्गत मूल कर्तव्यों को जोड़ दिया गया। इनकी कुल संख्या मूलतः 10 थी। 86वें संविधान संशोधन अधिनियम, 2002 के द्वारा 6-14 वर्ष की आयु तक के बच्चों को शिक्षा का अवसर प्रदान करना प्रत्येक माता-पिता का कर्तव्य निर्धारित किया गया। इस प्रकार वर्तमान में मूल कर्तव्यों की संख्या 11 है। 3 / 12 33. भारतीय संविधान के अंतर्गत निम्नलिखित में से कौन-सा मूल कर्तव्य नहीं है?I.A.S. (Pre) 2011 (a) लोक चुनावों में मतदान करना (b) वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना (c) सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना (d) संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना उत्तर-(a)लोक चुनावों में मतदान करना भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल कर्तव्य नहीं है। वैज्ञानिक प्रवृत्ति विकसित करना अनु. 51-क (ज) के तहत, सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करना अनु. 51-क (झ) के तहत तथा संविधान के प्रति निष्ठावान रहना और उसके आदर्शों का सम्मान करना अनु. 51-क (क) के तहत मूल कर्तव्यों में शामिल हैं। 4 / 12 32. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व भारतीय संविधान के भाग IV A (मूल कर्तव्य) में वर्णित नहीं है?U.P.P.C.S. (Mains) 2014 (a) राष्ट्रीय ध्वज का आदर करना। (b) भारत के सभी लोगों के मध्य भाईचारे का भाव विकसित करना। (c) अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना। (d) हमारी समग्र संस्कृति की मूल्यवान धरोहर की रक्षा करना। उत्तर-(c)भारतीय संविधान के भाग IV-A (4-क, मूल कर्तव्य) में 11 मूल कर्तव्यों का उल्लेख है। इसमें अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करने का उल्लेख नहीं है। 5 / 12 31. निम्नलिखित में से कौन-सा एक मौलिक कर्तव्य नहीं है?U.P.P.C.S. (Mains) 2007 (a) राष्ट्रगान का सम्मान करना। (b) राष्ट्रीय संपत्ति का बचाव करना। (c) राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना। (d) प्राकृतिक वातावरण का संरक्षण और सुधार करना। उत्तर-(c)राष्ट्रीय महत्व के स्थानों और स्मारकों की रक्षा करना संविधान के अनुच्छेद 51-क के तहत मौलिक कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है, जबकि अन्य तीनों विकल्प मौलिक कर्तव्यों के भाग हैं। राष्ट्रीय महत्व के संस्मारकों, स्थानों और वस्तुओं का संरक्षण अनुच्छेद 49 के तहत राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में शामिल है। 6 / 12 30. निम्नांकित में से कौन एक गलत है?U.P.P.C.S. (Mains) 2009 (a) मूल कर्तव्य मौलिक अधिकारों का हिस्सा है। (b) मूल कर्तव्य मौलिक अधिकारों का भाग नहीं है। (c) भारतीय संविधान के भाग IV क में मौलिक कर्तव्य गिनाए गए हैं। (d) अनुच्छेद 51-A प्रत्येक भारतीय नागरिक के मौलिक कर्तव्यों की व्याख्या करता है। उत्तर-(a)42वें संविधान संशोधन, 1976 द्वारा भारतीय संविधान में एक नया भाग IV-A (अनु. 51A) जोड़कर मूल कर्तव्यों को समायोजित किया गया था। ये मौलिक अधिकारों (भाग III अनु. 12 से अनु. 35) का हिस्सा नहीं हैं। 7 / 12 29. "भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार" शामिल है-U.P.P.C.S. (Pre) 1998 (a) अनुच्छेद 21 (b) अनुच्छेद 48-A (c) अनुच्छेद 51-क (d) अनुच्छेद 56 उत्तर-(c)भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा - "प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार।" यह संविधान में मौलिक कर्तव्यों में शामिल किया गया है, जिसका वर्णन अनुच्छेद 51क (छ) में किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य की नीति के निदेशक तत्वों के तहत अनुच्छेद 48 क (48A) में यह वर्णित है कि राज्य, देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का और वन तथा वन्य जीवों की रक्षा का प्रयास करेगा। 8 / 12 28. निम्न में से किस एक का संरक्षण भारतीय नागरिक का मूल कर्तव्य है?U.P. Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008 (a) ग्राम पंचायत (b) राष्ट्रीय ध्वज (c) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (d) वन्य प्राणी उत्तर-(d)संविधान के अनु. 51क (छ) के तहत मूल कर्तव्यों में वन्य जीवों का संरक्षण शामिल है। ज्ञातव्य है कि इनमें राष्ट्रीय ध्वज का भी उल्लेख है, परंतु उसका आदर करने की बात कही गई है, न कि संरक्षण की। ग्राम पंचायत एवं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति का मूल कर्तव्यों में उल्लेख नहीं है।(c) अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करना।(d) हमारी समग्र संस्कृति की मूल्यवान धरोहर की रक्षा करना।U.P.P.C.S. (Mains) 2014भारतीय संविधान के भाग IV-A (4-क, मूल कर्तव्य) में 11 मूल कर्तव्यों का उल्लेख है। इसमें अपने माता-पिता और गुरुओं का आदर करने का उल्लेख नहीं है। 9 / 12 27. भारतीय संविधान द्वारा प्रदत्त नागरिकों के मूल कर्तव्यों में निम्नलिखित में से क्या है/हैं?मिश्रित संस्कृति की समृद्ध विरासत की रक्षासामाजिक अन्याय से कमजोर वर्गों की रक्षावैज्ञानिक मनोदशा और खोज की भावना का विकासवैयक्तिक और सामूहिक कार्य-कलापों के सभी क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रयत्ननिम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए -I.A.S (Pre) 2012 (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 (c) केवल 1,3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 उत्तर-(c)सामाजिक अन्याय से कमजोर वर्गों की रक्षा का प्रावधान मूल कर्तव्यों में नहीं शामिल है, जबकि प्रश्नगत अन्य तीनों प्रावधान मूल कर्तव्य हैं। अतः अभीष्ट उत्तर विकल्प (c) होगा। 10 / 12 26. भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से किस कर्तव्य को मौलिक कर्तव्यों के रूप में निर्धारित किया गया है?देश की रक्षा करनाआयकर अदा करना3.हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का परिरक्षणसार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा करनानीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए-कूट :U.P. B.E.O. (Pre) 2019 (a) 1 और 2 (b) 2 और 4 (c) 1, 2 और 4 (d) 1, 3 और 4 11 / 12 25. निम्न में से कौन भारतीय संविधान के अंतर्गत मौलिक कर्तव्यों में सम्मिलित नहीं है?U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015 (a) देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना। (b) हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझना और उसका परिरक्षण करना। (c) ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना। (d) सार्वजनिक सम्पत्ति को सुरक्षित रखना एवं हिंसा से दूर रहना। उत्तर-(c)ग्राम पंचायतों के गठन में सहायता करना भारतीय संविधान के अंतर्गत मूल कर्तव्य नहीं है। राज्य के नीति निदेशक तत्वों के तहत अनुच्छेद 40 के अनुसार, राज्य ग्राम पंचायतों का संगठन करने के लिए कदम उठाएगा, जबकि देश की रक्षा करना एवं राष्ट्र की सेवा करना अनुच्छेद 51क (घ) के तहत, हमारी सामासिक संस्कृति की गौरवशाली परंपरा का महत्व समझना और उसका परिरक्षण करना अनु. 51क (च) के तहत तथा सार्वजनिक संपत्ति को सुरक्षित रखना एवं हिंसा से दूर रहना अनु. 51क (झ) के तहत मूल कर्तव्यों में शामिल हैं। 12 / 12 24. एक नागरिक के मूल कर्तव्यों में निम्न में कौन-सा कर्तव्य सम्मिलित नहीं है?U.P. Lower Sub. (Pre) 2008 (a) प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा और उसका संवर्धन (b) स्वतंत्रता के लिए हमारे राष्ट्रीय आंदोलन को प्रेरित करने वाले उच्च आदर्शों को संजोए रखें और उनका पालन करें (c) अस्पृश्यता मिटाने की ओर प्रयास करें (d) वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद और ज्ञानार्जन तथा सुधार की भावना का विकास करें उत्तर-(c)भारतीय संविधान के भाग 4 क के तहत अनु. 51 क में मूल कर्तव्यों का समावेश किया गया है। 'अस्पृश्यता मिटाने की ओर प्रयास करें' इनमें शामिल नहीं है। अनुच्छेद 17 के तहत अस्पृश्यता का अंत मौलिक अधिकार है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 01 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 02 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 03 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 04 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 05 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 06 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 07 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 08 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 09 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 10 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 11 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 12 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 13 प्राचीन इतिहास Mix Questions