SET 04 अध्याय 6 : विनिर्माण उधोग CLASS 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 25, 2025 SET 04 अध्याय 6 : विनिर्माण उधोग CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 10 32. भारत लौह इस्पात उद्योग की पूर्ण संभाव्यता का विकास नहीं कर पाया है इसका कारण नहीं है- (a) कम लागत तथा कोकिंग कोयले की सीमित उपलब्धता (b) कम श्रमिक उत्पादकता (c) ऊर्जा की अनियमित पूर्ति (d) अविकसित अवसंरचना Ans.(a): यद्यपि भारत संसार का एक महत्वपूर्ण लौह-इस्पात उत्पादक देश है तथापि हम इनके पूर्ण संभाव्य का विकास नहीं कर पाए हैं। इसके निम्न कारण हैं- उच्च लागत (न कि कम लागत) तथा कोकिंग कोयले की सीमित उपलब्धता कम श्रमिक उत्पादकता ऊर्जा की अनियमित पूर्ति अविकसित अवसंरचना आदि। 2 / 10 33. निम्न कथनों में असत्य कथन की पहचान कीजिए- (i) भारत उच्च कोटि का इस्पात दूसरे देशों को निर्यात करता है। (ii) भारत कुल इस्पात उत्पादन घरेलू माँग पूर्ति हेतु अपर्याप्त है (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): भारत उच्च कोटि का इस्पात दूसरे देशों से आयात करता है भारत का कुल इस्पात उत्पादन घरेलू माँग पूर्ति हेतु पर्याप्त है। निजी क्षेत्र में उद्यमियों के प्रयत्न से तथा उदारीकरण व प्रत्यक्ष विदेशी निवेश ने इस उद्योग को प्रोत्साहन दिया है। अतः कथन (i) और (ii) दोनों असत्य है। 3 / 10 34. निम्न में से कौन-सा बॉक्साइट को कच्चे माल के रूप में प्रयोग करता है (a) एल्युमीनियम प्रगलन (b) सीमेंट (c) कागज (d) स्टील Ans.(a): बॉक्साइट का कच्चे पदार्थ के रूप में (जो भारी, गहरे लाल रंग की चट्टान जैसा होता है) एल्युमीनियम प्रगलन प्रयोग करता है। 4 / 10 35. एल्युमीनियम उद्योग स्थापना की प्रमुख आवश्यकता है- (a) नियमित ऊर्जा की पूर्ति (b) कम कीमत पर कच्चे माल की सुनिश्चित उपलब्धता (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans. (c): एल्युमीनियम उद्योग की स्थापना की दो महत्वपूर्ण आवश्यकताएँ हैं- नियमित ऊर्जा की पूर्ति तथा कम कीमत पर कच्चे माल की सुनिश्चित उपलब्धता 5 / 10 36. निम्न कथनों पर विचार कीजिए- (i) भारत में एल्युमीनियम प्रगलन तीसरा सर्वाधिक महत्वपूर्ण धातु शोधन उद्योग है। (ii) इसका प्रयोग हवाई जहाज बनाने में, बर्तन तथा तार बनाने में किया जाता है। (iii) देश के प्रमुख प्रगलन संयंत्र ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश राज्यों में अवस्थित हैं। सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) (i) व (ii) (d) (ii) व (iii) Ans.(d): भारत में एल्युमीनियम प्रगलन दूसरा सर्वाधिक महत्वपूर्ण धातु शोधन उद्योग है। यह हल्का, जंग अवरोधी, ऊष्मा का सुचालक, लचीला तथा अन्य धातुओं के मिश्रण से अधिक कठोर बनाया जा सकता है। इसका प्रयोग हवाई जहाज बनाने में, बर्तन तथा तार बनाने में किया जाता है। देश के प्रमुख प्रगलन संयंत्र ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र व तमिलनाडु राज्यों में स्थित है। अतः कथन (ii) और (iii) सत्य हैं जबकि कथन (i) असत्य है। 6 / 10 37. अकार्बनिक रसायनों के अंतर्गत शामिल नहीं है- (a) सल्फ्यूरिक अम्ल (b) पेट्रोरसायन (c) नाइट्रिक अम्ल (d) क्षार Ans.(b): अकार्बनिक रसायनों में पेट्रोरसायन शामिल नहीं है, यह कार्बनिक रसायन के अंतर्गत आता है। अकार्बनिक रसायनों में सलफ्यूरिक अम्ल (कृत्रिम वस्त्र, प्लास्टिक, गोंद, रंग-रोगन, डाई, उर्वरक आदि के निर्माण में प्रयुक्त), नाइट्रिक अम्ल, क्षार, सोडा ऐश तथा कास्टिक सोडा आदि शामिल है। 7 / 10 38. निम्न कथनों पर विचार कीजिए- (i) अकार्बनिक रसायनों में पेट्रोरसायन शामिल है। (ii) रसायन उद्योग अपने आप में एक बड़ा उपभोक्ता भी है। (iii) रसायन उद्योग में लघु तथा वृहत दोनों प्रकार की विनिर्माण इकाइयाँ सम्मिलित हैं। (iv) रसायन उद्योग के अकार्बनिक तथा कार्बनिक दोनों क्षेत्रों में कमी दर्ज की गई है। असत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) (i) व (iv) (b) (i), (ii) व (iii) (c) (ii) व (iii) (d) उपर्युक्त सभी Ans.(a): पेट्रोरसायन कार्बनिक रसायनों में शामिल है न कि अकार्बनिक रसायनों में। जो कृत्रिम वस्त्र, कृत्रिम रबर, प्लास्टिक, रंजक पदार्थ, दवाइयाँ, औषध रसायनों के बनाने में प्रयोग किए जाते हैं। रसायन उद्योग अपने आप में एक बड़ा उपभोक्ता भी है। रसायन उद्योग में लघु तथा वृहत दोनों प्रकार की विनिर्माण इकाइयाँ सम्मिलित है। अकार्बनिक और कार्बनिक दोनों क्षेत्रों में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है। अतः कथन (i) व (iv) असत्य है। 8 / 10 39. D.A.P. क्या है- (a) नाइट्रोजन उर्वरक (b) फास्फेटिक उर्वरक (c) अमोनियम फास्फेट उर्वरक (d) इनमें सेकोई नहीं Ans.(b): D.A.P. मुख्यतः फास्फेटिक उर्वरक है। उर्वरक उद्योग नाइट्रोजनी उर्वरक (मुख्यतः यूरिया), फास्फेटिक उर्वरक तथा अमोनियम फास्फेट और मिश्रित उर्वरक जिसमें तीन मुख्य पोषक उर्वरक, नाइट्रोजन, फास्फेट व पोटाश शामिल है, के उत्पादन क्षेत्रों के इर्द-गिर्द केंद्रित है। 9 / 10 40. कथन (A): पोटाश पूर्णतः आयात किया जाता है। कारण (R): पोटाश यौगिकों के भंडार नहीं है। (a) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(a): पोटाश पूर्णतः आयात किया जाता है क्योंकि हमारे देश में वाणिाज्यिक रूप में या किसी भी रूप में प्रयुक्त होने वाला पोटाश या पोटैशियम यौगिकों के भंडार नहीं है। अतः (A) एवं (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 10 / 10 41. कथन (A): सीमेंट उद्योग की इकाइयाँ गुजरात में लगाई गई हैं। कारण (R): खाड़ी देशों के बाजार की उपलब्धता है। (a) (A) एवं (R) सत्य है (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) एवं (R) सत्य है (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(a): सीमेंट उद्योग की इकाइयाँ गुजरात में लगाई गई हैं, क्योंकि यहाँ से इसे खाड़ी के देशों के बाजार की उपलब्धता है। अतः (A) एवं (R) दोनों सत्य है, (R), (A) की सही व्याख्या है। Your score isResult : %%results_by_cats%% Score : %%score%% Time Taken : %%user_pass_time%% Correct Questions : %%user_corrects_count%% Skipped Question: %%skipped_questions_count%% Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%% No. of People Answered : %%result_id%% Date : %%current_date%% 0% Restart quiz