dreamnaukariquiz.com

Dream Naukari Quiz

www.dreamnaukariquiz.com

Dream Naukari Quiz

www.dreamnaukariquiz.com

Dream Naukari Quiz

www.dreamnaukariquiz.com

SET 04 DPSP (नीति निदेशक तत्व)

SET 04 DPSP (नीति निदेशक तत्व)

1 / 15

59. भारतीय संविधान के भाग IV में दिए गए निर्देशित सिद्धांतों में निम्न में से कौन-सा/से सूचीबद्ध है/हैं?

  1. समान कार्य के लिए समान वेतन
  2. समान नागरिक संहिता

III. छोटे परिवार का मानदंड

  1. प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में शिक्षा

60-62nd B.P.S.C. (Pre) 2016

 

2 / 15

58. भारत के संविधान के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  1. मूल अधिकार
  2. मूल कर्तव्य
  3. राज्य की नीति के निदेशक तत्व

भारत सरकार द्वारा आरंभ किए गए राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम में भारत के संविधान के उपर्युक्त उपबंधों में से कौन-सा /से पूरे होते है/हैं?

I.A.S. (Pre) 2010

 

3 / 15

57. 'राज्य के नीति निदेशक सिद्धांत एक ऐसा चेक है, जो बैंक की सुविधानुसार अदा किया जाता है।' किसने कहा था?

U.P. P.C.S. (Mains) 2007

 

4 / 15

56. निम्न में से कौन एक राज्य के नीति निदेशक तत्वों में नहीं है? राज्य सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा कि-

U.P.Lower Sub. (Spl.) (Pre) 2008

 

5 / 15

55. निम्नलिखित में, राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों के विषयों की पहचान कीजिए।

(1) मद्य निषेध

(2) फैक्टरियों एवं खानों में बाल श्रम निषेध

(3) बेगार अथवा बलात्श्रम निषेध

(4) अस्पृश्यता निषेध

निम्न कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए।

कूट

U.P.P.C.S. (Mains) 2002

 

6 / 15

54. निम्नलिखित में से कौन-सा नीति निदेशक तत्व है?

U.P.P.S.C. (GIC) 2010

U.P.P.C.S. (Mains) 2010

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

7 / 15

53. इनमें से कौन राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित नहीं है?

U.P.P.C.S. (Pre) 2006

U.P.P.C.S. (Mains) 2010

 

8 / 15

 

52. भारत में, विधिक सेवा प्रदान करने वाले प्राधिकरण (Legal Services Authorities), निम्नलिखित में से किस प्रकार के नागरिकों को निःशुल्क विधिक सेवाएं प्रदान करते हैं?

  1. रु. 1,00,000 से कम वार्षिक आय वाले व्यक्ति को
  2. रु. 2,00,000 से कम वार्षिक आय वाले ट्रांसजेंडर को
  3. रु. 3,00,000 से कम वार्षिक आय वाले अन्य पिछड़े वर्ग (OBC) के सदस्य को
  4. सभी वरिष्ठ नागरिकों को

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए -

I.A.S. (Pre) 2020

 

9 / 15

51. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के संदर्भ में, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए :

  1. इसका उद्देश्य समान अवसरों के आधार पर समाज के कमजोर वर्गों को निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवाएं उपलब्ध कराना है।
  2. यह देशभर में विधिक कार्यक्रमों और योजनाओं को लागू करने के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरणों को निर्देश जारी करता है।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है / हैं?

I.A.S. (Pre) 2013

 

10 / 15

50. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का नीति निदेशक सिद्धांत, संविधान में बाद में जोड़ा गया?

U.P. R.O./A.R.O. (Pre) 2014

 

 

 

11 / 15

49. राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में निम्न में से किसके बारे में संविधान शांत है?

U.P. Lower Sub. (Pre) 2008

 

12 / 15

48. निम्न में से कौन एक राज्य के नीति निदेशक सिद्धांतों में सम्मिलित है?

U.P.P.C.S. (Mains) 2009

 

 

 

 

13 / 15

47. निम्नलिखित में से भारत के संविधान के किसमें 'पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन तथा वन व वन्य जीवन की रक्षा' के प्रावधान पाए जाते हैं?

U.P. P.C.S. (Pre) 2019

 

14 / 15

46. भारतीय संविधान में प्रतिष्ठापित राज्य की नीति के निदेशक तत्वों के अंतर्गत निम्नलिखित प्रावधानों पर विचार कीजिए -

  1. भारतीय नागरिकों के लिए समान नागरिक (सिविल) संहिता सुरक्षित करना
  2. ग्राम पंचायतों को संघटित करना
  3. ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित करना
  4. सभी कर्मकारों के लिए यथोचित अवकाश तथा सांस्कृतिक अवसर सुरक्षित करना

उपर्युक्त में से कौन-से गांधीवादी सिद्धांत हैं, जो राज्य की नीति के निदेशक तत्वों में प्रतिबिंबित होते हैं?

I.A.S (Pre) 2012

 

 

 

 

15 / 15

45. निम्नलिखित में से कौन-सा/से राज्य के नीति के निदेशक तत्वों में शामिल है/हैं?

  1. मानव के दुर्व्यापार और बलात्श्रम का प्रतिषेध
  2. मादक पेयों और स्वास्थ्य के लिए हानिकर ओषधियों के, औषधीय प्रयोजनों से भिन्न, उपभोग का प्रतिषेध

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है / हैं?

I.A.S. (Pre) 2008

 

Your score is

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top