SET 06 राष्ट्रपति (President)By dreamnaukari.com@gmail.com / April 23, 2025 Copyright © 2025 dreamnaukariquiz.com | Powered by dreamnaukariquiz.com SET 06 राष्ट्रपति (President) 1 / 15 76. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदत्त है?U.P.P.C.S. (Mains) 2016 (a) अनुच्छेद 360 (b) अनुच्छेद 123 (c) अनुच्छेद 200 (d) अनुच्छेद 356 उत्तर-(b)भारतीय संविधान के अनुच्छेद 123 के अंतर्गत भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है। इसे संसद के दोनों सदनों या किसी एक सदन के सत्र में न होने के दौरान जारी किया जा सकता है। इसका प्रभाव संसद द्वारा निर्मित कानून के समान होता है। राष्ट्रपति किसी भी समय किसी अध्यादेश को वापस ले सकता है। 2 / 15 77. भारत के संविधान के किस अनुच्छेद के अधीन भारत के राष्ट्रपति को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्राप्त है?U.P. Lower Sub. (Mains) 2013 (a) अनुच्छेद 356 (b) अनुच्छेद 360 (c) अनुच्छेद 200 (d) अनुच्छेद 123 3 / 15 78. राष्ट्रपति द्वारा जारी एक अध्यादेश संसद के सत्र शुरू होने के बाद कितने समय तक रखा जाना आवश्यक है?Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013 (a) 1 माह (b) 6 सप्ताह (c) 8 सप्ताह (d) 6 माह उत्तर-(b)अनुच्छेद 123(2) (क) के अनुसार, राष्ट्रपति द्वारा जारी अध्यादेश को संसद के सत्र शुरू होने के बाद छः सप्ताह के अंदर अनुमोदित होना चाहिए। 4 / 15 79. निम्नलिखित में से किनकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती हैं?वित्त आयोग के अध्यक्षयोजना आयोग के उपाध्यक्षसंघ राज्यक्षेत्र का मुख्यमंत्रीनीचे दिए हुए कूटों से सही उत्तर का चयन कीजिए-I.A.S. (Pre) 1994U.P.P.C.S. (Mains) 2005 (a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2 (c) केवल 1 और 3 (d) केवल 2 और 3 उत्तर-(c)अनुच्छेद 280(1) के अनुसार, वित्त आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। अनुच्छेद 239क क (5) के तहत संघ राज्य क्षेत्र के मुख्यमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा तथा अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री की सलाह पर करेगा तथा मंत्री राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत पद धारण करेंगे। योजना आयोग (अब नीति आयोग) के उपाध्यक्ष की नियुक्ति प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है। 5 / 15 80. निम्नलिखित में से राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति करता है?U.P.P.C.S. (Pre) 2002 (a) भारत का महान्यायवादी (b) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (c) एक राज्य का राज्यपाल (d) उपरोक्त सभी उत्तर-(d)राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 76 के अनुसार भारत के महान्यायवादी, अनुच्छेद 148 के अनुसार नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक तथा अनुच्छेद 155 के अनुसार राज्यों के राज्यपाल की नियुक्ति करता है। 6 / 15 81. निम्न में से भारत का राष्ट्रपति किसकी नियुक्ति नहीं करता है?U.P.P.C.S. (Pre) 1997 (a) उपराष्ट्रपति (b) प्रधानमंत्री (c) राज्यपाल (d) मुख्य निर्वाचन आयुक्त उत्तर-(a)राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति की नियुक्ति नहीं करता है। अनुच्छेद 66 के अनुसार उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों से मिलकर बनने वाले निर्वाचकगण के सदस्यों द्वारा किया जाता है। 7 / 15 82. संविधान असाधारण परिस्थितियों में राष्ट्रपति को राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है-U.P.P.C.S. (Mains) 2007 (a) अनुच्छेद 160 में (b) अनुच्छेद 162 में (c) अनुच्छेद 165 में (d) अनुच्छेद 310 में उत्तर-(a)संविधान के अनु. 160 के तहत राष्ट्रपति आकस्मिक या असाधारण परिस्थितियों में राज्यपाल के कृत्यों के निर्वहन हेतु उपबंध कर सकता है। 8 / 15 83. भारतीय संविधान भारत के राष्ट्रपति को अधिकार नहीं देता है-38th B.P.S.C. (Pre) 1992 (a) प्रधानमंत्री की नियुक्ति का (b) राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का (c) रक्षा बलों का सर्वोच्च कमांडर होने का (d) देश के किसी भाग में आपातकालीन स्थिति लागू करने का उत्तर-(b)अनुच्छेद 164(1) के अनुसार, राज्यों के मुख्यमंत्री की नियुक्ति का अधिकार राज्यों के राज्यपाल को है। 9 / 15 84. भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद राष्ट्रपति को उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की शक्ति प्रदान करता है?U.P. P.C.S. (Mains) 2012 (a) अनुच्छेद 129 (b) अनुच्छेद 132 (c) अनुच्छेद 143 (d) अनुच्छेद 32 उत्तर-(c)भारतीय संविधान का अनुच्छेद 143 राष्ट्रपति को विधि या तथ्य के व्यापक महत्व के प्रश्न के संदर्भ में उच्चतम न्यायालय से परामर्श की शक्ति प्रदान करता है। 10 / 15 85. भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों के बारे में निम्नांकित में से कौन एक सही नहीं है?U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 (a) राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श को स्वीकार करना चाहिए (b) आपातकालीन शक्तियां (c) राज्यों में राष्ट्रपति शासन को आगे बढ़ाने की शक्ति (d) राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय के परामर्श को स्वीकार अथवा अस्वीकार कर सकता है उत्तर-(a)संविधान के अनु. 143 के तहत राष्ट्रपति को सर्वोच्च न्यायालय से किसी विषय पर परामर्श प्राप्त करने की शक्ति है, परंतु उस पर परामर्श को स्वीकार करने की बाध्यता नहीं है। अतः विकल्प (a) सही नहीं है। 11 / 15 86. संविधान के अनुसार, निम्नांकित में से क्या शब्दशः भारत के राष्ट्रपति की 'शक्ति' नहीं है?R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013 (a) अध्यादेशों का प्रख्यापन (b) उच्चतम न्यायालय से परामर्श करना (c) संसद के सदनों को संदेश भेजना (d) क्षमादान करना उत्तर-(c)संसद के सदनों को संदेश भेजना अनुच्छेद 86 (2) के अंतर्गत राष्ट्रपति का अधिकार है, जबकि अनुच्छेद 72 क्षमादान की राष्ट्रपति की शक्ति, अनुच्छेद 123 अध्यादेश निर्गत करने की राष्ट्रपति की शक्ति और अनुच्छेद 143 उच्चतम न्यायालय से परामर्श करने की राष्ट्रपति की शक्ति शब्दशः 'शक्ति' के रूप में उल्लेखन करते हैं। 12 / 15 87. भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार नहीं प्राप्त है, कि वह-41st B.P.S.C. (Pre) 1996 (a) क्षमादान करे (b) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए (c) आपातकाल की घोषणा करे (d) अध्यादेश जारी करे उत्तर-(b)अनुच्छेद 124 के खंड (4) के अनुसार, सर्वोच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश को उसके पद से तब तक नहीं हटाया जाएगा, जब तक साबित कदाचार या असमर्थता के आधार पर ऐसे हटाए जाने के लिए संसद के प्रत्येक सदन द्वारा अपनी कुल सदस्य संख्या के बहुमत द्वारा तथा उपस्थित और मत देने वाले सदस्यों के कम-से-कम दो-तिहाई बहुमत द्वारा समर्थित समावेदन, राष्ट्रपति के समक्ष उसी सत्र में रखे जाने पर राष्ट्रपति ने उसे हटाने का आदेश नहीं दे दिया है। 13 / 15 88. राष्ट्रपति की क्षमा आदि की शक्ति एक-U.P.P.C.S. (Mains) 2010 (a) विधायी शक्ति है (b) न्यायिक शक्ति है (c) कार्यपालिका शक्ति है (d) इनमें से कोई नहीं उत्तर-(b)संविधान के अनु. 72 के तहत राष्ट्रपति को क्षमा आदि की तथा कुछ मामलों में दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की न्यायिक शक्ति प्राप्त है। 14 / 15 89. राष्ट्रपति की 'क्षमा प्रदान करने' की शक्ति में क्या सम्मिलित नहीं है?क्षमालघुकरणiii. परिहारविरामप्रविलंबनरोकvii. निरंतरताChhattisgarh P.C.S. (Pre) 2016 (a) i (b) ii, iii (c) iv, v (d) i, ii, iii, iv, v (e) vi, vii उत्तर-(e)भारतीय संविधान के अनुच्छेद 72 के तहत राष्ट्रपति को किसी अपराध के लिए दोषी ठहराए गए किसी व्यक्ति के दंड को क्षमा, उसका प्रविलंबन, विराम या परिहार करने अथवा दंडादेश के निलंबन, परिहार या लघुकरण की शक्ति प्राप्त है, जिनमें सेना न्यायालय द्वारा दोषी सिद्ध किए गए मामले भी शामिल हैं। 15 / 15 90. निम्नांकित में से किस प्रकार के प्राधिकार भारत के राष्ट्रपति को प्राप्त हैं?वास्तविक और लोकप्रियऔपचारिक (स्टिट्यूलर) और विधिकराजनीतिक और नाममात्रसवैधानिक और नाममात्रनीचे दिए गए कूटों में से सही उत्तर चुनिए-U.P.P.C.S. (Mains) 2006 (a) 1 और 3 (b) 2 और 3 (c) 1 और 4 (d) 2 और 4 उत्तर-(d)भारत के राष्ट्रपति को संविधान के तहत प्राप्त प्राधिकार औपचारिक एवं विधिक तथा संवैधानिक और नाममात्र हैं। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 01 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 02 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 03 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 04 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 05 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 06 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 07 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 08 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 09 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 10 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 11 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 12 प्राचीन इतिहास Mix Questions SET 13 प्राचीन इतिहास Mix Questions