SET 01 अध्याय 4 : कृषि CLASS 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 23, 2025 SET 01 अध्याय 4 : कृषि CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 11 1. भारत में कितनी जनसंख्या कृषि कार्यों में संलग्न है- (a) एक तिहाई (b) दो तिहाई (c) एक चौथाई (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): भारत में दो तिहाई जनसंख्या कृषि कार्यों में संलग्न है। कृषि एक प्राथमिक क्रिया है, जो हमारे लिए अधिकांश खाद्यान्न उत्पन्न करती है। खाद्यान्नों के अतिरिक्त यह विभिन्न उद्योगों के लिए कच्चा माल भी पैदा करती है। 2 / 11 2. कर्तन एवं दहन प्रणाली किस प्रकार की कृषि में प्रचलित है- (a) प्रारंभिक जीवन निर्वाह कृषि (b) गहन निर्वाह कृषि (c) वाणिज्यिक कृषि (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): कर्तन एवं दहन प्रणाली (slash and burn) का दूसरानाम प्रारंभिक जीविका निर्वाह कृषि है। इस कृषि प्रणाली में किसान जमीन के टुकड़े साफ करके उन पर अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए अनाज व अन्य खाद्य फसलें उगाते हैं। जब मृदा की उर्वरता कम हो जाती है, तो किसान उस भूमि के टुकड़े से स्थानांतरित हो जाते हैं। इसलिए इसे 'स्थानांतरित कृषि' या 'झूम कृषि' के नाम से भी जाना जाता है। 3 / 11 3. A B C D 4 / 11 4. A B C D 5 / 11 5. निम्नलिखित में से कौन-सा उस कृषि प्रणाली को दर्शाता है, जिसमें एक ही फसल लंबे चौड़े क्षेत्र में उगाई जाती है- (a) स्थानांतरित कृषि (b) रोपण कृषि (c) जीविका निर्वाह कृषि (d) गहन कृषि Ans.(b): रोपण कृषि जो एक प्रकार की वाणिज्यिक कृषि है। इस प्रकार की खेती में लंबे चौड़े क्षेत्र में एकल फसल बोई जाती है। रोपण कृषि, उद्योग और कृषि के बीच एक अंतरापृष्ठ (interface) है। 6 / 11 6. A B C D 7 / 11 7. निम्न कथनों पर विचार कीजिए एवं सत्य कथन की पहचान कीजिए-(i) हरियाणा और पंजाब में चावल वाणिज्य की एक फसल है, परन्तु ओडिशा में यह एक जीविका फसल है।(ii) रोपण कृषि, उद्योग और कृषि के बीच एक अंतरापृष्ठ है। (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): हरियाणा और पंजाब में चावल वाणिज्य की एक फसल है परन्तु ओडिशा में यह एक जीविका फसल है, क्योंकि कृषि के वाणिज्यीकरण का स्तर विभिन्न प्रदेशों में अलग-अलग है। रोपण कृषि, उद्योग और कृषि के बीच एक अंतरापृष्ठ है, क्योंकि इससे प्राप्त सारा उत्पादन उद्योग में कच्चे माल के रूप में प्रयोग होता है। 8 / 11 8. हिमालयन क्षेत्र में झूम कृषि को कहते हैं- (a) वालरे या वाल्टरे (b) खिल (c) पोंडू अथवा पेंडा (d) झूम Ans.(b): भारत में झूम कृषि अनेक नामों से जानी जाती है। हिमालयन क्षेत्र में इसे खिल कहते हैं। इसके अतिरिक्त दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में वालरे या वाल्टरे, झारखण्ड में 'कुरुवा' और उत्तर पूर्वी प्रदेशों में झूम कहते हैं। 9 / 11 9.निम्न में रोपण फसल नहीं है- (a) चाय (b) कॉफी (c) गेहूँ (d) केला Ans.(c): भारत में चाय, कॉफी, रबड़, गन्ना, केला इत्यादि महत्वपूर्ण रोपण फसलें हैं, जबकि गेहूँ रोपण फसल नहीं है। असम और पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में में चाय, कर्नाटक में कॉफी वहाँ की मुख्य रोपण फसलें हैं। 10 / 11 10. कथन (A) : रोपण कृषि के विकास में उद्योग व बाजार का महत्वपूर्ण योगदान है।कारण (R) : रोपण कृषि में उत्पादन बिक्री के लिए होता है। (a) (A) तथा (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) तथा (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(a): रोपण कृषि के विकास में परिवहन और संचार साधन से संबंधित उद्योग और बाजार महत्वपूर्ण योगदान देते हैं क्योंकि रोपण कृषि में उत्पादन बिक्री के लिए होता है। इसलिए रोपण कृषि के विकास में उद्योग और बाजार का महत्वपूर्ण योगदान है। अतः (A) तथा (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 11 / 11 11. रबी की फसल की बोने की अवधि है- (a) जुलाई से सितंबर (b) अक्टूबर से दिसंबर (c) दिसंबर से फरवरी (d) अगस्त से अक्टूबर Ans.(b): रबी फसलों को शीत ऋतु में अक्टूबर से दिसंबर के मध्य बोया जाता है और ग्रीष्म ऋतु में अप्रैल से जून के मध्य काटा जाता है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz