SET 01 अध्याय 5 : खनिज तथा ऊर्जा संसाधन Class 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 24, 2025 SET 01 अध्याय 5 : खनिज तथा ऊर्जा संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 11 1. अपघर्षक खनिज के अंतर्गत शामिल है- (a) सिलिका (b) चूना-पत्थर (c) एल्युमीनियम ऑक्साइड (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): अपघर्षक खनिज के अंतर्गत सिलिका, चूना पत्थर, एल्युमीनियम ऑक्साइड व विभिन्न फॉस्फेट खनिज इत्यादि शामिल हैं। 2 / 11 2. कुछ दंतमंजन जो चमक प्रदान करते हैं, उनका कारण है- (a) अभ्रक (b) चूना-पत्थर (c) सिलिका (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): कुछ दंतमंजन जो चमक प्रदान करते हैं, उनका कारण अभ्रक है। टूथब्रश व पेस्ट की ट्यूब पेट्रोलियम से प्राप्त प्लास्टिक से बनी होती है। 3 / 11 3. टिटेनियम ऑक्साइड किन खनिजों से प्राप्त होते हैं- (a) रयूटाइल (b) इल्मेनाइट (c) एनाटेज (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): अधिकतर दंतमंजन टिटेनियम ऑक्साइड से सफेद बनाए जाते हैं जोकि रयूटाइल, इल्मेनाइट तथा एनाटेज नामक खनिजों से प्राप्त होते हैं। 4 / 11 4. हमारे कुल पौष्टिक उपभोग का कितना खनिज है- (a) 8% (b) 0.6% (c) 0.3% (d) 5.6% Ans.(c): हमारे कुल पौष्टिक उपभोग का केवल 0.3% भाग ही खनिज है, तथापि ये इतने महत्वपूर्ण और गुणकारी है कि इनके बिना हम 99.7% भोज्य पदार्थों का उपयोग करने में असमर्थ होंगे। 5 / 11 5. कथन (A): खनिज निश्चित तत्वों का योग है। कारण (R): इन तत्वों का निर्माण समय के भौतिक व रासायनिक परिस्थितियों का परिणाम नहीं है। (a) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(c): एक खनिज विशेष निश्चित तत्वों का योग है, इन तत्वों का निर्माण उस समय के भौतिक व रासायनिक परिस्थितियों का परिणाम है। इसके फलस्वरूप ही खनिजों में विविध रंग, कठोरता, चमक, घनत्व तथा विविध क्रिस्टल पाए जाते हैं। भू-वैज्ञानिक इन्हीं विशेषताओं के आधार पर खनिजों का वर्गीकरण करते हैं। 6 / 11 6. अलौह धात्विक खनिज के अंतर्गत शामिल नहीं है- (a) ताँबा (b) सीसा (c) बॉक्साइट (d) निकिल Ans.(d): अलौह धात्विक खनिज के अंतर्गत निकिल नहीं आता है, यह लौह धात्विक खनिज है। अलौह धात्विक खनिज के उदाहरणस्वरूप ताँबा, सीसा, जस्ता, बॉक्साइट इत्यादि हैं। 7 / 11 7. लौह धात्विक खनिज के अंतर्गत शामिल नहीं है- (a) लौह अयस्क (b) मैंगनीज (c) सीसा (d) निकिल Ans.(c): दिए गए विकल्पानुसार सीसा लौह धात्विक खनिज के अंतर्गत नहीं आता है, यह अलौह धात्विक खनिज है। लौह धात्विक खनिज के अंतर्गत लौह अयस्क, मैंगनीज, निकिल, कोबाल्ट इत्यादि खनिज शामिल हैं। 8 / 11 8. इनमें से किसको जुड़वा खनिज के रूप में जाना जाता है- (a) बॉक्साइट और जस्ता (b) सीसा और एडलाइट (c) बॉक्साइट और सीसा (d) सीसा और जस्ता Ans.(d): जुड़वा खनिज से तात्पर्य ऐसे खनिज से है जब दो अलग-अलग खनिज समरूप तरीके से कुछ समान बिन्दुओं को साझा करते हैं। अतः जस्ता और सीसा जुड़वाँ खनिज हैं। 9 / 11 9. धात्विक खनिज के अंतर्गत कौन शामिल नहीं है- (a) मैंगनीज (b) ताँबा (c) सीसा (d) अभ्रक Ans.(d): अभ्रक अधात्विक खनिज के अंतर्गत आता है। धात्विक खनिजों में लौह अयस्क, मैंगनीज, निकिल, कोबाल्ट, ताँबा, सीसा, जस्ता व बॉक्साइट इत्यादि खनिज आते हैं। 10 / 11 10. अधात्विक खनिजों के अंतर्गत शामिल नहीं है- (a) अभ्रक (b) सल्फर (c) जस्ता (d) चूना-पत्थर Ans.(c): जस्ता धात्विक खनिज है। अधात्विक खनिजों के अंतर्गत अभ्रक, नमक, पोटाश, सल्फर, चूना पत्थर, संगमरमर तथा बलुआ पत्थर इत्यादि आते हैं। 11 / 11 11. सामान्य व वाणिज्यिक उद्देश्य हेतु खनिजों को कितने प्रकार में बाँटा जा सकता है- (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) 5 Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz