SET 02 अध्याय 2 : वन एवं वन्य जीव संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 22, 2025 SET 02 अध्याय 2 : वन एवं वन्य जीव संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 10 11. वे जातियाँ जो इनके रहने के आवासों में खोज करने पर अनुपस्थित पाई गई हैं- (a) लुप्त जाति (b) दुर्लभ जाति (c) संकटग्रस्त जाति (d) सुभेद्य जाति Ans.(a): लुप्त जातियाँ वे जातियाँ हैं जो इनके रहने के आवासों में खोज करने पर अनुपस्थित पाई गई हैं। ये उपजातियाँ स्थानीय क्षेत्र, प्रदेश, देश, महाद्वीप या पूरी पृथ्वी से ही लुप्त हो गई हैं। ऐसी उपजातियों में एशियाई चीता एवं गुलाबी सिर वाली बत्तख शामिल हैं। 2 / 10 12. एशियाई चीता को भारत में किस वर्ष लुप्त घोषित कर दिया गया- (a) 1950 (b) 1952 (c) 1960 (d) 1980 Ans.(b): भारत में एशियाई चीता वर्ष 1952 में लुप्त घोषित कर कर दिया गया था। 20वीं शताब्दी से पहले चीते अफ्रीका और एशिया में दूर-दूर तक फैले हुए थे। परन्तु इनके आवासीय क्षेत्र और शिकार की उपलब्धता कम होने से ये लगभग लुप्त हो चुके हैं। 3 / 10 13. स्लैश और बर्न खेती भारत के किस क्षेत्र में प्रचलित है- (a) मध्य व उत्तरी भारत (b) मध्य व पूर्व भारत (c) मध्य व पश्चिम भारत (d) मध्य व दक्षिण भारत Ans.(b): स्लैश और बर्न खेती पूर्वोत्तर एवं मध्य भारत में प्रचलित है। अधिकतर जनजातीय क्षेत्रों, विशेष रूप से पूर्वोत्तर तथा मध्य भारत में स्थानांतरी (झूम) खेती अथवा 'स्लैश और बर्न' खेती के चलते वनों की कटाई या निम्नीकरण हुआ है। भारत में वन सर्वेक्षण के अनुसार 1951 और 1980 के बीच लगभग 26,200 वर्ग किमी वन क्षेत्र कृषि भूमि में परिवर्तित किया गया। 4 / 10 14. वृक्षारोपण संवर्धन के संदर्भ में विचार कीजिए-(i) एकल जातियों के बड़े पैमाने पर रोपण करने से पेड़ों की दूसरी जातियाँ खत्म हो गई।(ii) सागवान के एकल रोपण से दक्षिण भारत में प्राकृतिक वन बर्बाद हो गए।उपर्युक्त में कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं? (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): भारत के कई क्षेत्रों में 'संवर्द्धन (enrichment) वृक्षारोपण' अर्थात वाणिज्य की दृष्टि से कुछ या एकल वृक्ष जातियों के बड़े पैमाने पर रोपण करने से पेड़ों की दूसरी जातियाँ खत्म हो गई। उदाहरण के तौर पर सागवान के एकल रोपण से दक्षिण भारत में अन्य प्राकृतिक वन बर्बाद हो गए और हिमालय में चीड़ पाईन के रोपण से हिमालयन ओक और रोडोडेंड्रोन (rhododendron) वनों का नुकसान हुआ। 5 / 10 15. डोलोमाइट के खनन से कौन-सा टाइगर रिजर्व गंभीर खतरे में है- (a) बुक्सा टाइगर रिज़र्व (b) रणथम्भौर टाइगर रिज़र्व (c) पेरियार टाइगर रिज़र्व (d) मानस टाइगर रिज़र्व Ans.(a): पश्चिम बंगाल में बुक्सा टाइगर रिज़र्व डोलोमाइट के खनन के कारण गंभीर खतरे में है। इसने कई प्रजातियों के प्राकृतिक आवास को नुकसान पहुँचाया है और कई जातियों जिसमें भारतीय हाथी भी शामिल है, के आवागमन मार्ग को बाधित किया है। बड़ी विकास परियोजनाओं ने भी वनों को बहुत नुकसान पहुँचाया है। 1952 से नदी घाटी परियोजनाओं के कारण 5000 वर्ग किमी. से अधिक वन क्षेत्रों को साफ करना पड़ा। 6 / 10 16. निम्नलिखित में से कौन प्राकृतिक वनस्पतिजात और प्राणिजात के ह्रास का सही कारण नहीं है- (a) कृषि प्रसार (b) वृहत स्तरीय विकास परियोजनाएँ (c) पशुचारण और ईंधन लकड़ी एकत्रित करना (d) तीव्र औद्योगीकरण और शहरीकरण Ans.(c): दिए गए विकल्पानुसार प्राकृतिक वनस्पतिजात और प्राणिजात के ह्रास के कारणों में पशुचारण और ईंधन लकड़ी एकत्रित करना नहीं है। इसके अतिरिक्त कृषि प्रसार, वृहत स्तरीय विकास परियोजना, तीव्र औद्योगीकरण और शहरीकरण, प्राकृतिक वनस्पतिजात और प्राणिजात के ह्रास के प्रमुख कारणों में से एक है। 7 / 10 17. इनमें से कौन-सा संरक्षण तरीका समुदायों की सीधी भागीदारी नहीं करता- (a) संयुक्त वन प्रबंधन (b) चिपको आंदोलन (c) बीज बचाओ आंदोलन (d) वन्य जीव विहार का परिसीमन Ans.(d): प्रश्नगत दिए गए वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के तरीकों में समुदायों की सीधी भागीदारी के संदर्भ में वन्यजीव विहार का परिसीमन शामिल नहीं है। इसके अतिरिक्त संयुक्त वन प्रबंधन, चिपको आंदोलन, बीज बचाओ आंदोलन में समुदायों की भागीदारी होती है। 8 / 10 18. A B C D 9 / 10 19. A B C D 10 / 10 20. हिमालयन यव पाया जाता है- (a) हिमाचल प्रदेश (b) मध्य प्रदेश (c) आंध्र प्रदेश (d) पंजाब Ans.(a): हिमालयन यव (चीड़ प्रकार का सदाबहार वृक्ष) एकऔषधीय पौधा है, जो हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश के कई क्षेत्रों में पाया जाता है। पेड़ की छाल, पत्तियों, टहनियों और जड़ों से टैक्सोल (Taxol) नामक रसायन निकाला जाता है तथा इसे कुछ कैंसर रोगों के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है। पिछले एक दशक में हिमाचल प्रदेश और अरुणाचल प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में यव के हजारों पेड़ सूख गए हैं। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz