SET 02 अध्याय 3 : जल संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 23, 2025 SET 02 अध्याय 3 : जल संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 13 11. भाखड़ा नांगल परियोजना किस नदी पर स्थित है- (a) गंगा-यमुना (b) सतलुज-व्यास (c) झेलम-व्यास (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): सतलुज-व्यास बेसिन में भाखड़ा नांगल परियोजना स्थित है। यह जल विद्युत उत्पादन और सिंचाई दोनों के काम में आती है। 2 / 13 12. बाँधों को 'आधुनिक भारत के मंदिर' कहते थे। (a) जवाहरलाल नेहरू (b) महात्मा गाँधी (c) दादाभाई नौरोजी (d) भीकाजी कामा Ans.(a): 'जवाहरलाल नेहरू' गर्व से बाँधों को 'आधुनिक भारत का मंदिर' कहा करते थे। उनका मानना था कि इन परियोजनाओं के चलते कृषि और ग्रामीण अर्थव्यवस्था, औद्योगीकरण और नगरीय अर्थव्यवस्था समन्वित रूप से विकास करेगी। 3 / 13 13. नर्मदा बचाओ आंदोलन निम्न में से किसका एक अच्छा उदाहरण है- (a) दबाव समूह (b) आपसी हित वाला समूह (c) राजनीतिक दल (d) पर्यावरणीय आंदोलन Ans.(d): नर्मदा बचाओ आंदोलन पर्यावरणीय आन्दोलन का एक अच्छा उदाहरण है, जो जनजातीय लोगों, किसानों, पर्यावरणविदों और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बाँध के विरोध में 1985 में शुरू हुआ था। यह सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटेकर और बाबा आम्टे के नेतृत्व में एक सामाजिक आंदोलन है। नर्मदा नदी गुजरात, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र राज्यों से होकर बहती है। 4 / 13 14. कृष्णा-गोदावरी जल विवाद का सम्बन्ध किस राज्य के बीच नहीं है- (a) महाराष्ट्र (b) कर्नाटक (c) तमिलनाडु (d) आंध्र प्रदेश Ans.(c): कृष्णा-गोदावरी जलविवाद की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा कोयना नदी पर जलविद्युत परियोजना के लिए बाँध बनाकर जल की दिशा परिवर्तन करने से शुरु हुआ। यह विवाद महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश तथा तेलंगाना के बीच है। 5 / 13 15. सरदार सरोवर बाँध किस नदी पर निर्मित है- (a) नर्मदा नदी (b) चम्बल नदी (c) रिहंद नदी (d) ताप्ती नदी Ans.(a): सरदार सरोवर-बाँध गुजरात में नर्मदा नदी पर बनाया गया है। यह भारत की एक बड़ी जल संसाधन परियोजना है, जिसमें चार राज्य-महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात तथा राजस्थान सम्मिलित हैं। यह परियोजना गुजरात (9490 गाँवों तथा 173 कस्बों) तथा राजस्थान (124 गाँवों) के सूखाग्रस्त तथा मरुस्थलीय भागों की जल की आवश्यकता को पूरा करेगी। 6 / 13 16. 'कुल' सिंचाई प्रणाली प्रचलित है- (a) पूर्वी हिमालय (b) पश्चिमी हिमालय (c) मध्य भारत (d) दक्षिण भारत Ans.(b): पहाड़ी और पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों ने 'गुल' अथवा 'कुल' (पश्चिमी हिमालय) जैसी वाहिकाएँ, नदी की धारा का रास्ता बदलकर खेतों में सिंचाई के लिए बनाई है। 7 / 13 17. निम्नलिखित में असत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) पश्चिमी भारत, विशेषकर राजस्थान में भौमजल संग्रह के लिए 'छत वर्षा जल संग्रहण' प्रणाली आम है। (b) पश्चिम बंगाल में बाढ़ के मैदान में लोग अपने खेतों की सिंचाई के लिए बाढ़ जल वाहिकाएँ बनाते थे। (c) शुष्क और अर्धशुष्क क्षेत्रों में वर्षा जल एकत्रित करने के लिए गड्ढे बनाए जाते थे। (d) राजस्थान में जल संग्रहण प्रणाली को बाड़मेर में 'खादीन' तथा जैसलमेर में 'जोहड़' कहते है। Ans.(d): पश्चिमी भारत, विशेषकर राजस्थान में भौमजल संग्रहणके लिए 'छत वर्षा जल संग्रहण' प्रणाली आम है। पश्चिम बंगाल में बाढ़ के मैदान में लोग अपने खेतों के सिंचाई के लिए बाढ़ जल वाहिकाएँ बनाते थे। शुष्क और अर्धशुष्क क्षेत्रों में खेतों में वर्षा जल एकत्रित करने के लिए गड्ढे बनाए जाते थे ताकि मृदा को सिंचित किया जा सके और संरक्षित जल को खेती के लिए उपयोग में लाया जा सके। राजस्थान में जल संग्रहण प्रणाली जैसलमेर में 'खादीन' और अन्य क्षेत्रों में 'जोहड़' कहते हैं। अतः विकल्प (d) असत्य है। 8 / 13 18. टाँका क्या है? (a) यह कपड़ा सिलने का प्रकार है (b) भूमिगत टैंक (c) यह परिवार की सबसे छोटी इकाई है (d) यह गुज्जर जनजाति का एक रिवाज है। Ans.(b): टाँका एक भूमिगत टैंक है। राजस्थान के अर्द्धशुष्क और शुष्क क्षेत्रों विशेषकर बीकानेर, फलोदी और बाड़मेर में लगभग हर घर में पीने का पानी संग्रहित करने के लिए 'भूमिगत टैंक' अथवा 'टाँका' हुआ करते थे। 'टाँका' में वर्षा जल को अगली वर्षा ऋतु तक संग्रहित किया जा सकता है। 9 / 13 19. वर्षा के जल को 'पलार पानी' किस राज्य में कहते हैं- (a) राजस्थान (b) उत्तर प्रदेश (c) उत्तराखंड (d) ओडिशा Ans.(a): वर्षा के जल को 'पलार पानी' राजस्थान में कहा जाता है, प्राकृतिक जल का शुद्धतम रूप समझा जाता है। 10 / 13 20. मेघालय की राजधानी शिलांग में किस प्रकार का जल संग्रहण प्रचलित है- (a) टाँका (b) कुल (c) छत वर्षाजल संग्रहण (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): मेघालय की राजधानी शिलांग में 'छत वर्षाजल संग्रहण' प्रचलित है। यह रोचक इसलिए है क्योंकि यह चेरापूँजी और मॉसिनराम जहाँ विश्व की सबसे अधिक वर्षा होती है, शिलांग से 55 किमी० की दूरी पर ही स्थित है और यह शहर पीने के जल की कमी की गंभीर समस्या का सामना करता है। यहाँ घरेलू जल आवश्यकता की कुल माँग के लगभग 15-25% हिस्से की पूर्ति छत जल संग्रहण व्यवस्था से ही होती है। 11 / 13 21. कथन (A) : राजस्थान में छत वर्षाजल संग्रहण की रीति कम हो गई है।कारण (R) : इंदिरा गाँधी, नहर से बारहमासी पेयजलकी आपूर्ति होती है।सत्य विकल्प चुनिए- (a) (A) एवं (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) एवं (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(a): वर्तमान में पश्चिमी राजस्थान में 'छत वर्षाजल संग्रहण' की रीति कम होती जा रही है, क्योंकि इंदिरा गाँधी नहर से बारहमासी पेयजल उपलब्ध होता है। हालाँकि कुछ घरों में टाँकों की सुविधा आज भी है क्योंकि उन्हें नल के पानी का स्वाद पसंद नहीं है तथा यह आस-पास के कमरों को ठंडा रखता है। अतः (A) एवं (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्यख्या है। 12 / 13 22. बांस ड्रिप सिंचाई प्रणाली प्रचलित है- (a) राजस्थान (b) मेघालय (c) मध्य प्रदेश (d) उत्तर प्रदेश Ans.(b): बाँस ड्रिप सिंचाई प्रणाली मेघालय राज्य में प्रचलित है। मेघालय में नदियों व झरनों के जल को बाँस से बने पाइप द्वारा एकत्रित करना 200 वर्ष पुरानी विधि प्रचलित है। लगभग 18 से 20 लीटर सिंचाई पानी बाँस पाइप में आ जाता है तथा उसे सैकड़ों मीटर की दूरी तक ले जाया जाता है। अंत में पानी का बहाव 20 से 80 बूँद प्रति मिनट तक घटाकर पौधे पर छोड़ दिया जाता है। 13 / 13 23. ऐसा कौन-सा राज्य है, जहाँ पूरे राज्य में हर घर में छत वर्षाजल संग्रहण ढाँचों का बनाना आवश्यक कर दिया गया है। (a) तमिलनाडु (b) ओडिशा (c) मेघालय (d) नागालैंड Ans.(a): तमिलनाडु एक ऐसा राज्य है जहाँ पूरे राज्य में हर घर में छत वर्षाजल संग्रहण ढाँचों का बनाना आवश्यक कर दिया गया है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz