SET 02 अध्याय 4 : कृषि CLASS 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 23, 2025 SET 02 अध्याय 4 : कृषि CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 11 12. रबी की फसल के अंतर्गत शामिल नहीं है- (a) गेहूँ (b) जौ (c) मटर (d) ज्वार Ans.(d): ज्वार खरीफ फसल के अंतर्गत आता है। रबी की फसल के अंतर्गत गेहूँ, जौ, मटर, चना, सरसों इत्यादि आते हैं शीत ऋतु में शीतोष्ण पश्चिमी विक्षोभों से होने वाली वर्षा इन फसलों के अधिक उत्पादन में सहायक होती है। 2 / 11 13. खरीफ की फसल के काटने की अवधि है- (a) अक्टूबर-दिसंबर (b) जून-जुलाई (c) जुलाई-अगस्त (d) सितंबर-अक्टूबर Ans.(d): खरीफ की फसलें देश के विभिन्न क्षेत्रों में मानसून के आगमन के साथ बोई जाती हैं और सितंबर-अक्टूबर में काट ली जाती हैं। 3 / 11 14. खरीफ की फसल के अंतर्गत कौन शामिल नहीं है- (a) चावल (b) बाजरा (c) जौ (d) जूट Ans.(c): जौ रबी की फसल के अंतर्गत आती है। खरीफ फसल में बोई जाने वाली मुख्य फसलों में चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा, तुर, मूंग, उड़द, कपास, जूट, मूँगफली और सोयाबीन आदि शामिल हैं। 4 / 11 15. किस राज्य में धान की तीन फसलें ऑस, अमन और बोरो बोई जाती हैं? (a) असोम (b) पश्चिम बंगाल (c) ओडिशा (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): असोम, पश्चिम बंगाल तथा ओडिशा में धान की तीन फसलें ऑस, अमन और बोरो बोई जाती हैं। धान खरीफ की फसल है जो मानसून के आगमन के साथ बोई जाती है और सितम्बर-अक्टूबर में काट ली जाती है। 5 / 11 16. निम्न कथनों में सत्य की पहचान कीजिए-(i) शीत ऋतु में बोई जाने वाली फसल को जायद कहा जाता है।(ii) गन्ने की फसल को तैयार होने में 2 वर्ष लगता हैं।(iii) मूँगफली खरीफ फसल के अंतर्गत शामिल है। (a) केवल (iii) (b) (i) व (ii) (c) (i) व (iii) (d) (i), (ii) व (iii) Ans.(a): रबी और खरीफ फसल ऋतुओं के बीच ग्रीष्म ऋतु में बोई जाने वाली फसल को जायद कहा जाता है। गन्ने की फसल तैयार होने में लगभग एक वर्ष लगता है। मूँगफली खरीफ फसल के अंतर्गत आती है। अतः कथन (i) और (ii) असत्य है जबकि कथन (iii) सत्य है इसलिए विकल्प (a) सही है। 6 / 11 17. निम्न कथनों में सत्य की पहचान कीजिए-(i) चावल की खेती विशेषकर द० भारत में मालाबार तटीय क्षेत्रों में की जाती है।(ii) पिछले कुछ वर्षों में चावल पंजाब और हरियाणा में बोई जाने वाली महत्वपूर्ण फसल बन गई है। (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): चावल की कृषि विशेषकर दक्षिण भारत में कोंकण तटीय क्षेत्रों में की जाती है। मुख्य रूप से चावल की खेती असम, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र विशेषकर कोंकण तटीय क्षेत्रों, उत्तर प्रदेश और बिहार में की जाती है। पिछले कुछ वर्षों में चावल पंजाब और हरियाणा में बोई जाने वाली महत्वपूर्ण फसल बन गई है। अतः कथन (i) असत्य है जबकि कथन (ii) सत्य है इसलिए विकल्प (b) सही है। 7 / 11 18. इनमें से कौन-सी रबी फसल है- (a) चावल (b) मोटे अनाज (c) चना (d) कपास Ans.(c): चना रबी फसल के अंतर्गत शामिल है। इसके अतिरिक्त चावल, मोटे अनाज, कपास ये सभी खरीफ की फसल के अंतर्गत शामिल है। 8 / 11 19. किस फसल को छोड़ कर अन्य सभी दालें वायु से नाइट्रोजन लेकर भूमि की उर्वरता को बनाए रखती है? (a) मूँग (b) उरद (c) तूर (अरहर) (d) मटर Ans.(c): फलीदार फसलें होने के नाते तूर (अरहर) को छोड़कर अन्य सभी दालें वायु से नाइट्रोजन लेकर भूमि की उर्वरता को बनाये रखती हैं। अतः इन फसलों को आमतौर पर अन्य फसलों के आवर्तन (Rotating) में बोया जाता है। 9 / 11 20. चावल की फसल के संदर्भ में निम्न कथनों में असत्य कथन की पहचान कीजिए-(i) यह खरीफ की फसल है।(ii) इसे उगाने हेतु उच्च तापमान (25°C से ऊपर) की आवश्यकता होती है।(iii) इसे अधिक आर्द्रता (100 सेमी० से अधिक वर्षा) की आवश्यकता होती है। (a) (i) व (ii) (b) (ii) व (iii) (c) केवल (ii) (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(d): चावल एक खरीफ की फसल है, जिसे उगाने के लिए उच्च तापमान (25°C से ऊपर) और अधिक आर्द्रता (100 सेमी ० अधिक वर्षा) की आवश्यकता होती है। कम वर्षा वाले क्षेत्रों में इसे सिंचाई करके उगाया जाता है। अतः कथन (i) और (ii) सत्य और (iii) सत्य हैं। इसलिए विकल्प (d) सही है। 10 / 11 21. निम्न कथनों में सत्य की पहचान कीजिए-(i) गेहूँ भारत की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है।(ii) इसे उगाने हेतु समान रूप से वितरित 50 से 175 सेमी० वार्षिक वर्षा की आवश्यकता होती है।(iii) गेहूँ उगाने के प्रमुख क्षेत्रों में उत्तर-पश्चिम में गंगा-सतलुज का मैदान और दक्कन का काली मिट्टी वाला प्रदेश शामिल है। (a) केवल (i) (b) (i) व (iii) (c) (i) व (ii) (d) (ii) व (iii) Ans.(b): गेहूं भारत की दूसरी सबसे महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है। जो देश के उत्तर और उत्तर-पश्चिमी भागों में पैदा की जाती है। गेहूँ की फसल को उगाने के लिए शीत ऋतु और पकने के समय खिली धूप की आवश्यकता होती है। इसे उगाने हेतु समान रूप से वितरित 50 से 75 सेमी० वार्षिक वर्षा की आवश्यकता होती है। देश में गेहूँ उगाने के दो प्रमुख क्षेत्र हैं-(i) उत्तर-पश्चिम में गंगा-सतलुज का मैदान(ii) दक्कन का काली मिट्टी वाला प्रदेशअतः कथन (i) और (iii) सत्य है, जबकि कथन (ii) असत्य हैइसलिए विकल्प (b) सही है। 11 / 11 22. निम्न कथनों में सत्य कथन की पहचान कीजिए-(i) ज्वार, बाजरा और रागी भारत में उगाए जाने वाले मुख्य मोटे अनाज हैं।(ii) रागी में प्रचुर मात्रा में लोहा, कैल्शियम, सूक्ष्म पोषक और भूसी मिलती है।(iii) क्षेत्रफल और उत्पादन की दृष्टि से ज्वार देश की तीसरी महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है। (a) (i) व (ii) (b) (ii) व (iii) (c) (iii) व (i) (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): ज्वार, बाजरा और रागी भारत में उगाए जाने वाले मुख्य मोटे अनाज हैं। यद्यपि उन्हें मोटा अनाज कहा जाता है परन्तु इनमें पोषक तत्वों की मात्रा अत्यधिक होती है। रागी में प्रचुर मात्रा में लोहा, कैल्शियम, सूक्ष्म पोषक और भूसी मिलती है। क्षेत्रफल और उत्पादन की दृष्टि से ज्वार देश की तीसरी महत्वपूर्ण खाद्यान्न फसल है। यह फसल वर्षा पर निर्भर होती है। अधिकतर आर्द्र क्षेत्रों में उगाए जाने के कारण इसे सिंचाई की आवश्यकता नहीं होती है। अतः कथन (i), (ii) और (iii) सत्य है, इसलिए विकल्प (d) सही है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz