SET 02 अध्याय 6 : विनिर्माण उधोग CLASS 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 25, 2025 SET 02 अध्याय 6 : विनिर्माण उधोग CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 10 13. जिन उद्योगों में, स्वामित्व कच्चे माल की पूर्ति करने वाले उत्पादकों, श्रमिकों या दोनों के हाथों में होता है, कहलाते हैं- (a) सहकारी उद्योग (b) संयुक्त उद्योग (c) आधारभूत उद्योग (d) निजी उद्योग Ans.(a): ऐसे उद्योग जिनका स्वामित्व कच्चे माल की पूर्ति करने वाले उत्पादकों, श्रमिकों या दोनों के हाथों में होता है, सहकारी उद्योग कहलाते हैं। इसमें संसाधनों का कोष संयुक्त होता है तथा लाभ-हानि का विभाजन भी आनुपातिक होता है। जैसे-महाराष्ट्र के चीनी उद्योग, केरल के नारियल पर आधारित उद्योग। 2 / 10 14. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) कच्चा तथा तैयार माल के आधार पर उद्योग दो प्रकार के होते हैं।(ii) भूमिका के आधार पर उद्योगों को आधारभूत तथा उपभोक्ता उद्योग में विभक्त किया गया है।(iii) एक लघु उद्योग को परिसंपत्ति की एक इकाई पर न्यूनतम निवेश मूल्य के परिप्रेक्ष्य में परिभाषित किया जाता है।असत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (iii) (c) (i) व (ii) (d) (i) व (iii) Ans.(b): कच्चा तथा तैयार माल की मात्रा व भार के आधार पर उद्योग दो प्रकार के होते हैं-भारी उद्योग हल्के उद्योगप्रमुख भूमिका के आधार पर उद्योगों को आधारभूत उद्योग तथा उपभोक्ता उद्योग में विभक्त किया गया है। पूँजी निवेश के आधार पर एक लघु उद्योग को परिसम्पत्ति की एक इकाई पर अधिकतम निवेश मूल्य के परिप्रेक्ष्य में परिभाषित किया जाता है। यह निवेश सीमा, समय के साथ परिवर्तित होती रहती है। अतःकथन (i) और (ii) सत्य है जबकि कथन (iii) असत्य है। 3 / 10 15. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) वस्त्र उद्योग देश का एकमात्र उद्योग है, जो कच्चे माल से उच्चतम अतिरिक्त मूल्य उत्पाद तक की श्रृंखला में परिपूर्ण व आत्मनिर्भर है।(ii) 19वीं शताब्दी के बाद विद्युतीय करघों का उपयोग सूती वस्त्र उद्योग में होने लगा। सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): वस्त्र उद्योग एकमात्र उद्योग है, जो कच्चे माल से उच्चतम अतिरिक्त मूल्य उत्पाद तक की श्रृंखला में परिपूर्ण तथा आत्मनिर्भर है। प्राचीन भारत में सूती वस्त्र हाथ से कताई और हथकरघा बुनाई तकनीकों से बनाए जाते थे। 18वीं शताब्दी के पश्चात सूती वस्त्र उद्योग में विद्युतीय करघों का प्रयोग होने लगा। अतः कथन (i) सत्य है जबकि (ii) कथन असत्य है। 4 / 10 16. देश का पहला सफल सूती वस्त्र उद्योग कब लगाया गया- (a) 1800 (b) 1854 (c) 1900 (d) 1904 Ans.(b): देश का पहला सफल सूती वस्त्र उद्योग 1854 में लगाया गया। वस्त्र उद्योग भारत का सबसे प्राचीन उद्योग है। यह देश का सबसे बड़ा संगठित एवं व्यापक उद्योग है। यह उद्योग देश में कृषि के बाद रोजगार प्रदान करने वाला दूसरा सबसे बड़ा क्षेत्र है। 5 / 10 17. राष्ट्रीय पटसन नीति, 2005 का मुख्य उद्देश्य था-(i) पटसन का उत्पादन बढ़ाना(ii) पटसन की गुणवत्ता में सुधार तथा किसानों को अच्छा मूल्य दिलाना(iii) पटसन का प्रति हेक्टेयर उत्पादकता बढ़ाना सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) (ii) और (iii) (c) उपर्युक्त सभी (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): सन् 2005 में पटसन नीति अपनाई गई जिसका मुख्य उद्देश्य पटसन का उत्पादन बढ़ाना, गुणवत्ता में सुधार, पटसन उत्पादक किसानों को अच्छा मूल्य दिलाना तथा प्रति हेक्टेयर उत्पादकता को बढ़ाना था। अतः सभी कथन सत्य है। 6 / 10 18. कथन (A): भारत में कताई उत्पादन विश्व स्तर का है परन्तु बुनाई वस्त्र कम गुणवत्ता का है। कारण (R): देश में उत्पादित उच्च स्तरीय धागे का अधिक प्रयोग करता है। (a) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(c): भारत में कताई उत्पादन विश्व स्तर का है लेकिन बुनाई वस्त्र कम गुणवत्ता वाला है, क्योंकि यह देश में उत्पादित उच्च स्तरीय धागे का अधिक प्रयोग नहीं कर पाता। बुनाई का कार्य हघकरघों, विद्युतकरघों व मिलों में होता है। अतः (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। 7 / 10 19. सूती वस्त्र उद्योग के संदर्भ में सत्य कथन की पहचान कीजिए-(i) लंबे रेशे वाली कपास के उत्पादन में कमी दर्ज की गई है।(ii) भारत जापान को सूत का निर्यात करता है।(iii) हाथ से बुनी खादी कुटीर उद्योग के रूप में बुनकरों को उनके घरों में बड़े पैमाने का रोजगार प्रदान करता है। (a) केवल (i) (b) (ii) व (iii) (c) (i) व (iii) (d) उपर्युक्त सभी Ans.(b): लंबे रेशे वाली कपास के उत्पादन में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई है तथापि इसे आयात करने की आवश्यकता महसूस की जाती है। भारत जापान को सूत का निर्यात करता है। भारत में बने सूती वस्त्र के अन्य आयातक देश संयुक्त राज्य अमेरिका, इंग्लैंड, रूस, फ्रांस, पूर्वी यूरोपीय देश, नेपाल, सिंगापुर, श्रीलंका तथा अफ्रीका देश है। हाथ से बुनी खादी कुटीर उद्योग के रूप में बुनकरों को उनके घरों में बड़े पैमाने पर रोजगार प्रदान करता है। अतः कथन (ii) और (iii) सत्य है जबकि कथन (i) असत्य है। 8 / 10 20. पहला पटसन उद्योग किस राज्य में स्थापित किया गया- (a) ओडिशा (b) कोलकाता (c) तमिलनाडु (d) कर्नाटक Ans.(b): भारत में पहला पटसन उद्योग कोलकाता के निकट रिशरा में 1859 में लगाया गया। 9 / 10 21. देश विभाजन पश्चात कितने भाग जूट उत्पादक क्षेत्र पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) में चला गया- (a) 1/4 (b) 2/3 (c) 3/4 (d) 1/2 Ans.(c): 1947 में देश के विभाजन के पश्चात पटसन मिलें तो भारत में रह गई लेकिन तीन-चौथाई जूट उत्पादक क्षेत्र पूर्वी पाकिस्तान अर्थात बांग्लादेश में चले गए। 10 / 10 22. पटसन उद्योग हुगली नदी पर स्थित होने के कारणों में शामिल नहीं है- (a) पटसन उत्पादक क्षेत्रों की निकटता (b) सस्ता जल परिवहन (c) रेल परिवहन जाल अनुपस्थित होना (d) संसाधित करने हेतु प्रचुर जल होना Ans.(c): पटसन उद्योग का हुगली नदी के तट पर स्थित होने के निम्नांकित कारण हैं-पटसन उत्पादक क्षेत्रों की निकटतासस्ता जल परिवहनसड़क, रेल व जल परिवहन का जालकच्चे माल का मिलों तक ले जाने में सहायक होनाकच्चे पटसन को संसाधित करने में प्रचुर जलपश्चिम बंगाल तथा समीपवर्ती राज्य ओडिशा, बिहार व उत्तर प्रदेश से सस्ता श्रमिक उपलब्ध होना।कोलकाता का एक बड़े नगरीय केंद्र के रूप में बैंकिंग, बीमा और जूट का सामान निर्यात हेतु पत्तन की सुविधाएँ प्रदान करना आदि। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz