SET 03 अध्याय 2 : वन एवं वन्य जीव संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 22, 2025 SET 03 अध्याय 2 : वन एवं वन्य जीव संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 10 21. भारत में जैवविविधता को कम करने वाले कारकों में शामिल है- (a) वन्य जीव के आवास का विनाश (b) आखेटन (c) दावानल (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): भारत में जैवविविधता को कम करने वाले कारकों में वन्य जीव के आवास का विनाश, जंगली जानवरों को मारना व आखेटन, पर्यावरणीय प्रदूषण व विषाक्तिकरण और दावानल आदि शामिल है। पर्यावरण विनाश के अन्य मुख्य कारकों में संसाधनों का असमान बंटवारा व उनका असमान उपभोग और पर्यावरण के रखरखाव की जिम्मेदारी में असमानता शामिल हैं। 2 / 10 22. प्रोजेक्ट टाइगर किस वर्ष शुरू हुआ- (a) 1973 (b) 1974 (c) 1975 (d) 1980 Ans.(a): प्रोजेक्ट टाइगर विश्व की बेहतरीन वन्यजीव परियोजनाओं में से एक है और इसकी शुरुआत 1973 में हुई। बाघ संरक्षण मात्र एक संकटग्रस्त जाति को बचाने का प्रयास नहीं है, अपितु इसका उद्देश्य बहुत बड़े आकार के जैवजाति को भी बचाना है। 3 / 10 23. वर्तमान समय में भारत में बाघों की संख्या कितनी है? (a) 5000 (b) 3000 (c) 3167 (d) 4000 Ans.(c): वर्तमान समय में बाघों की संख्या 3167 है, जबकि 2018 में 2967 तथा 2014 में 2226 था। वर्तमान में भारत में कुल टाइगर रिज़ों की संख्या 53 हैं, जो 75796 वर्ग किमी. क्षेत्रफल पर विस्तृत है। 4 / 10 24. A B C D 5 / 10 25. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-(i) भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 में लागू किया गया।(ii) वन्य जीव अधिनियम 1980 और 1986 के तहत सैकड़ों तितलियों, पतंगों, मृगों और एक ड्रैगनफ्लाई को भी संरक्षित जातियों में शामिल किया गया है।उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): भारतीय वन्यजीव (रक्षण) अधिनियम 1972 में लागू किया गया जिसमें वन्य जीवों के आवास रक्षण के अनेक प्रावधान थे।वन्य जीव अधिनियम 1980 और 1986 के तहत सैकड़ों तितलियों, पतंगों, भृगों और ड्रैगनफ्लाई को भी संरक्षित जातियों में शामिल किया गया है। 1991 में पौधों की भी 6 जातियाँ पहली बार इस सूची में रखी गई। 6 / 10 26. भारतीय वन्यजीव संरक्षण (अधिनियम) 1972 के प्रावधानों में क्या शामिल नहीं है- (a) संकटग्रस्त जातियों के बचाव (b) शिकार प्रतिबंधन पर (c) जंगली जीवों के व्यापार पर जोर देने (d) वन्यजीव आवासों का कानूनी रक्षण Ans.(c): भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 में लागू किया गया, जिसके अंतर्गत बची हुई संकटग्रस्त जातियों के बचाव पर, शिकार प्रतिबंधन पर, वन्यजीव आवासों का कानूनी रक्षण तथा जंगली जीवों के व्यापार पर रोक लगाने आदि पर प्रबल जोर दिया गया है। 7 / 10 27. किस प्रकार के वन सर्वाधिक मूल्यवान है- (a) आरक्षित वन (b) रक्षित वन (c) अवर्गीकृत वन (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): आरक्षित वनों को सर्वाधिक मूल्यवान माना जाता है। देश में आधे से अधिक वन क्षेत्र आरक्षित वन घोषित किए गए हैं। भारत में अधिकतर वन और वन्य जीवन या तो प्रत्यक्ष रूप में सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं या वन विभाग अथवा अन्य विभागों के जरिए सरकार के प्रबंधन में हैं। इन्हें निम्नलिखित तीन वर्गों में बाँटा गया है-आरक्षित वनसंरक्षित वनअवर्गीकृत वन 8 / 10 28. किस प्रकार के वन क्षेत्र का एक तिहाई हिस्सा रक्षित है- (a) अवर्गीकृत वन (b) आरक्षित वन (c) रक्षित वन (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): वन विभाग के अनुसार देश के कुल वन क्षेत्र का एक तिहाई हिस्सा रक्षित है। इन वनों को और अधिक नष्ट होने से बचाने के लिए इनकी सुरक्षा की जाती है। 9 / 10 29. पेड़ एक विशेष असीमित दयालु और उदारपूर्ण जीवधारी हैं, जो अपने सतत पोषण के लिए कोई माँग नहीं करता और दानशीलतापूर्वक अपने जीवन की क्रियाओं को भेंट करता है। यह सभी की रक्षा करता है और स्वयं पर कुल्हाड़ी चलाने वाले विनाशक को भी छाया प्रदान करता है। यह कथन किसका है- (a) गौतम बुद्ध (b) ऋषभदेव (c) वराहमिहिर (d) स्वामी दयानंद सरस्वती Ans.(a): "पेड़ एक विशेष असीमित दयालु और उदारपूर्ण जीवधारी हैं, जो अपने सतत पोषण के लिए कोई माँग नहीं करता और दानशीलतापूर्वक अपने जीवन की क्रियाओं को भेंट करता है। यह सभी की रक्षा करता है और स्वयं पर कुल्हाड़ी चलाने वाले विनाशक को भी छाया प्रदान करता है।" यह कथन गौतम बुद्ध (487 ई०पू०) द्वारा कहा गया है। 10 / 10 30. प्रकृति की पूजा प्रकृति के हर रूप की रक्षा करना है। इस संदर्भ में असत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) छोटानागपुर क्षेत्र में मुंडा और संथाल जनजातियाँ महुआ और कदंब के पेड़ों की पूजा करते हैं। (b) ओडिशा और बिहार की जनजातियाँ शादी के दौरान इमली और आम के पेड़ की पूजा करती हैं। (c) हरियाणा के बिश्नोई गाँव में हिरण, चिंकारा, नील गाय व मोर समुदाय का अभिन्न हिस्सा है। (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): राजस्थान में बिश्नोई गाँव के आस-पास हिरण, चिंकारा, नीलगाय और मोरों के झुंड वहाँ के समुदाय का अभिन्न हिस्सा है। और उनको कोई नुकसान नहीं पहुँचाता। इसके अतिरिक्त छोटानागपुर क्षेत्र में मुंडा और संथाल जनजातियाँ महुआ और कदंब के पेड़ों की पूजा करते हैं। ओडिशा और बिहार की जनजातियाँ शादी के दौरान इमली और आम के पेड़ की पूजा करती हैं तथा बहुत से व्यक्ति पीपल और वटवृक्ष को पवित्र मानते हैं। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz