SET 03 अध्याय 5 : खनिज तथा ऊर्जा संसाधन Class 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 24, 2025 SET 03 अध्याय 5 : खनिज तथा ऊर्जा संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 11 22. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-(1) खनन का आर्थिक महत्व तभी है जब अयस्क में खनिजों का संचयन पर्याप्त मात्रा में हो।(2) खनन सुविधा खनिजों के मूल्य को निर्धारित करती है।उपर्युक्त में से सत्य कथन का पहचान कीजिए- (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) उपर्युक्त सभी (d) न तो 1 ना ही 2 Ans.(c): खनन का आर्थिक महत्व तभी है जब अयस्क में खनिजों का संचयन पर्याप्त मात्रा में हो। खनिजों के खनन की सुविधा इसके निर्माण व संरचना पर निर्भर है। खनन की सुविधा इसके मूल्य को निर्धारित करती है। अतः स्पष्ट है कि कथन 1 और 2 दोनों सही हैं। 2 / 11 23. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) लौह खनिज धात्विक खनिजों के उत्पादन मूल्य का 1/2 भाग का योगदान करते हैं।(ii) मैग्नेटाइट लौह अयस्क में 70% लोहांश तथा हेमेटाइट में 50-60% लोहांश की मात्रा पाई जाती है।असत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): लौह खनिज धात्विक खनिजों के कुल उत्पादन मूल्य के 3/4 भाग का योगदान करते हैं। ये धातु शोधन उद्योगों के विकास को मजबूत आधार प्रदान करते हैं। मैग्नेटाइट सर्वोत्तम प्रकार के लौह अयस्क है जिसमें 70% लोहांश पाया जाता है, इसमें सर्वश्रेष्ठ चुंबकीय गुण होते हैं, जो विद्युत उद्योगों में विशेष रूप से उपयोगी है। हेमेटाइट में लोहांश की मात्रा 50-60% तक पायी जाती है। 3 / 11 24. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) ओडिशा में उच्च कोटि का हेमेटाइट किस्म का लौह अयस्क मयूरभंज व केंदूझर जिलों में बादाम पहाड़ खदानों से निकाला जाता है।(ii) दुर्ग-बस्तर-चंद्रपुर पेटी कोयला खनन से संबंधित है।(iii) छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बेलाडिला पहाड़ी श्रृंखलाओं में अति उत्तम कोटि का मैग्नेटाइट पाया जाता है।सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) (i) व (ii) (c) (ii) व (iii) (d) उपर्युक्त सभी Ans.(a): ओडिशा में उच्च कोटि का हेमेटाइट किस्म का लौह अयस्क मयूरभंज व केंदूझर जिलों में बादाम पहाड़ खदानों से निकाला जाता है। दुर्ग-बस्तर-चंद्रपुर पेटी लौह अयस्क से संबंधित पेटी है। यह पेटी महाराष्ट्र व छत्तीसगढ़ राज्यों के अंतर्गत पाई जाती है। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में बेलाडिला पहाड़ी श्रृंखलाओं में अति उत्तम कोटि का मैग्नेटाइट नहीं हेमेटाइट पाया जाता है। इन खदानों का लौह अयस्क विशाखापत्तनम पत्तन से जापान तथा दक्षिण कोरिया को निर्यात किया जाता है। 4 / 11 25. लौह अयस्क के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) कुद्रेमुख निक्षेप संसार के सबसे बड़े निक्षेपों में से एक माने जाते हैं।(ii) लौह अयस्क कर्दम के रूप में पाइपलाइन द्वारा पत्तन पर भेजा जाता है।(iii) महाराष्ट्र गोआ पेटी का लोहा उत्तम प्रकार का है और इसका दक्षता से दोहन किया जाता है।सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) (i) व (iii) (d) (i) व (ii) Ans.(d): कुद्रेमुख निक्षेप संसार के सबसे बड़े निक्षेपों में से एक माने जाते हैं। लौह अयस्क कर्दम (Slurry) रूप में पाइपलाइन द्वारा पत्तन पर भेजा जाता है। महाराष्ट्र गोआ पेटी का लोहा उत्तम प्रकार का नहीं है, तथापि इसका दक्षता से दोहन किया जाता है। मरमागाओ पत्तन से इसका निर्यात किया जाता है। 5 / 11 26. मैंगनीज का उपयोग है- (a) इस्पात विनिर्माण (b) ब्लीचिंग पाउडर (c) पेंट (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): मैग्नीज मुख्यतः इस्पात के विनिर्माण में प्रयोग किया जाता है। इसका उपयोग ब्लीचिंग पाउडर, कीटनाशक दवाएँ व पेंट बनाने में किया जाता है। एक टन इस्पात बनाने में लगभग 10 किग्रा० मैंगनीज की आवश्यकता होती है। 6 / 11 27. सही कथन की पहचान कीजिए-(i) भारत में तांबे के भंडार व उत्पादन क्रांतिक रूप से उच्च है।(ii) बालाघाट की खदाने छत्तीसगढ़ में अवस्थित है।(iii) राजस्थान की खेतड़ी की खदानें भी ताँबा हेतु प्रसिद्ध है। (a) केवल (i) (b) (i) व (ii) (c) केवल (iii) (d) उपर्युक्त सभी Ans.(c): भारत में ताँबे के भंडार व उत्पादन क्रांतिक रूप से न्यून है। घातवर्ध्य, तन्य और ताप सुचालक होने के कारण ताँबे का उपयोग मुख्यतः बिजली के तार बनाने, इलेक्ट्रॉनिक्स और रसायन उद्योगों में किया जाता है। बालाघाट की खानें छत्तीसगढ़ में नहीं अपितु मध्य प्रदेश में अवस्थित है। राजस्थान की खेतड़ी की खदानें भी ताँबा हेतु प्रसिद्ध है। 7 / 11 28. बॉक्साइट किसका अयस्क है- (a) ताँबा (b) एल्युमीनियम (c) अभ्रक (d) मैंगनीज Ans.(b): बॉक्साइट एल्युमीनियम का अयस्क है। बॉक्साइट निक्षेपों की रचना एल्युमीनियम सिलिकेटों से समृद्ध व्यापक भिन्नता वाली चट्टानों के विघटन से होती है। यद्यपि अनेक अयस्कों में एल्युमीनियम पाया जाता है परन्तु सबसे अधिक एल्युमिना क्ले जैसे दिखने वाले पदार्थ बॉक्साइट से ही प्राप्त किए जाते हैं। ओडिशा भारत का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है। 8 / 11 29. पंचपतमाली निक्षेप किससे संबंधित है- (a) अभ्रक (b) बॉक्साइट (c) ताँबा (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): ओडिशा के कोरापुट जिले में पंचपतमाली निक्षेप राज्य के सबसे महत्वपूर्ण बॉक्साइट निक्षेप हैं। भारत में बॉक्साइट के निक्षेप मुख्यतः अमरकंटक पठार, मैकाल पहाड़ियों तथा बिलासपुर-कटनी के पठारी प्रदेश में पाए जाते हैं। 9 / 11 30. अभ्रक के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-(i) अभ्रक प्लेटों अथवा पत्रण क्रम में पाया जाता है।(ii) इनकी चादरों में विपाटन बड़ी मुश्किल से होता है।(iii) इसकी एक हजार परतें कुछ सेमी० की ऊँचाई में समाहित हो सकती है।(iv) यह सिर्फ भूरे रंग में पाया जाता है।उपर्युक्त में से असत्य कथन है/हैं- (a) (i) व (ii) (b) (i) व (iii) (c) (ii) व (iv) (d) (i) व (iv) Ans.(c): अभ्रक एक ऐसा खनिज है, जो प्लेटों अथवा पत्रण क्रम में पाया जाता है। इसकी चादरों में विपाटन (Split) आसानी से हो सकता है। ये परतें इतनी महीन हो सकती है कि इसकी एक हजार परतें कुछ सेंटीमीटर ऊँचाई में समाहित हो सकती हैं। अभ्रक पारदर्शी, काले, हरे, लाल, भूरे रंग का हो सकता है। इसकी सर्वोच्च परावैद्युत शक्ति, ऊर्जा ह्रास का निम्न गुणांक, विंसवाहन के गुण और उच्च वोल्टेज की प्रतिरोधिता के कारण अभ्रक विद्युत व इलेक्ट्रॉनिक उद्योगों में प्रयुक्त होने वाले अपरिहार्य खनिजों में से एक है। 10 / 11 31. बिहार-झारखंड की कोडरमा-गया-हजारीबाग पेटी किस खनिज हेतु प्रसिद्ध है- (a) अभ्रक (b) यूरेनियम (c) कोयला (d) सीसा Ans.(a): बिहार-झारखंड की कोडरमा-गया-हजारीबाग पेटी अभ्रक हेतु प्रसिद्ध है। अभ्रक के निक्षेप छोटानागपुर पठार के उत्तरी पठारी किनारों पर पाए जाते हैं। राजस्थान के मुख्य अभ्रक उत्पादक क्षेत्र अजमेर के आसपास है। आंध्र प्रदेश की नेल्लोर अभ्रक पेटी भी देश की महत्वपूर्ण उत्पादक पेटी है। 11 / 11 32. निम्नलिखित चट्टानों में से किस चट्टान के स्तरों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है- (a) तलछटी चट्टानें (b) कायांतरित चट्टानें (c) आग्नेय चट्टानें (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): दिए गए विकल्पानुसार तलछटी चट्टान के अनेक खनिज स्तरों या परतों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है। तलछटी चट्टानों को परतदार व अवसादी चट्टान भी कहते हैं। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz