SET 04 अध्याय 5 : खनिज तथा ऊर्जा संसाधन Class 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 24, 2025 SET 04 अध्याय 5 : खनिज तथा ऊर्जा संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 10 32. निम्नलिखित चट्टानों में से किस चट्टान के स्तरों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है- (a) तलछटी चट्टानें (b) कायांतरित चट्टानें (c) आग्नेय चट्टानें (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): दिए गए विकल्पानुसार तलछटी चट्टान के अनेक खनिज स्तरों या परतों में खनिजों का निक्षेपण और संचयन होता है। तलछटी चट्टानों को परतदार व अवसादी चट्टान भी कहते हैं। 2 / 10 33. मोनाजाइट रेत में निम्नलिखित में से कौन-सा खनिज पाया जाता है? (a) खनिज तेल (b) यूरेनियम (c) थोरियम (d) कोयला Ans.(c): मोनाजाइट थोरियम का एक महत्वपूर्ण अयस्क है। मोनाजाइट रेत में थोरियम नामक खनिज पाया जाता है। मोनाजाइट रेत की सबसे बड़ी मात्रा केरल के तट पर है। 3 / 10 34. चूना पत्थर किस प्रकार की चट्टानों में पाया जाता है (a) कैल्शियम (b) कैल्शियम कार्बोनेट (c) मैग्नीशियम कार्बोनेट (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): चूना पत्थर कैल्शियम या कैल्शियम कार्बोनेट तथा मैग्नीशियम कार्बोनेट से बनी चट्टानों में पाया जाता है। यह अधिकांशतः अवसादी चट्टानों में पाया जाता है। चूना पत्थर सीमेंट उद्योग का एक आधारभूत कच्चा माल है और लौह-प्रगलन की भट्टियों के लिए अनिवार्य है। 4 / 10 35. खनन को घातक उद्योग बनने से रोकने के लिए अनिवार्य है- (a) दृढ़ सुरक्षा विनिमय (b) पर्यावरणीय कानून (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): खनन को घातक उद्योग बनने से रोकने के लिए दृढ़ सुरक्षा विनिमय और पर्यावरणीय कानूनों का क्रियान्वयन अनिवार्य है। 5 / 10 36. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) खनन योग्य निक्षेप की कुल राशि भू-पर्पटी का 5% है।(ii) खनिज संसाधन सीमित तथा अनवीकरण योग्य है। असत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): खनन योग्य निक्षेप की कुल राशि असार्थक अंश है, अर्थात भू-पर्पटी का एक प्रतिशत है। खनिज निर्माण की भूगर्भिक प्रक्रियाएँ इतनी धीमी है कि उनके पुनर्भरण की दर अपरिमित रूप से थोड़ी है। इसलिए खनिज संसाधन सीमित तथा अनवीकरण योग्य है। 6 / 10 37. कथन (A): अयस्कों के सतत उत्खनन से लागत बढ़ती है।कारण (R): उत्खनन की गहराई के बढ़ने के साथ उनकी गुणवत्ता घटती है। (a) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(a): अयस्कों के सतत उत्खनन से लागत बढ़ती है क्योंकि खनिजों के उत्खनन की गहराई बढ़ने के साथ उनकी गुणवत्ता घटती जाती है। अतः कथन व कारण दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 7 / 10 38. कथन (i) ऊर्जा उत्पादन ईंधन खनिजों से किया जाता है। कथन (ii) परंपरागत ऊर्जा संसाधनों में लकड़ी, ज्वारीय, भूतापीय तथा परमाणु ऊर्जा शामिल किए जाते हैं। सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): ऊर्जा का उत्पादन ईंधन खनिजों से किया जाता है, जैसे-कोयला, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, यूरेनियम तथा विद्युत से किया जाता है। ऊर्जा संसाधनों को परंपरागत तथा गैर-परंपरागत साधनों में वर्गीकृत किया जा सकता है। परंपरागत साधनों में लकड़ी, उपले, पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस तथा विद्युत (दोनों जल विद्युत व ताप विद्युत) सम्मिलित हैं। 8 / 10 39. कथन (A): आग्नेय तथा कायांतरित चट्टानों में खनिज दरारों, जोड़ों, भ्रंशों व विदरों में मिलते हैं। कारण (R) : इन खनिजों का निर्माण उस समय होता है जब ये तरल अथवा गैसीय अवस्था में दरारों के सहारे भू-पृष्ठ की ओर धकेले जाते है। ऊपर आते हुए ये ठंडे होकर जम जाते हैं। (a) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है। (b) कथन (A) और कारण (R) दोनों सही हैं लेकिन (R), (A) की सही व्याख्या करता है। (c) कथन (A) सत्य है परन्तु कारण (R) असत्य है। (d) कथन (A) असत्य है परन्तु कारण (R) सत्य है। Ans.(b): आग्नेय तथा कायांतरित चट्टानों में खनिज दरारों जोड़ों भ्रंशों व विदरों में मिलते हैं। इनका निर्माण अधिकतर उस समय होता है जब ये तरल अथवा गैसीय अवस्था में दरारों के सहारे भू-पृष्ट की ओर धकेले जाते है। ऊपर आते हुए ये ठंडे होकर जम जाते हैं। छोटे जमाव शिराओं के रूप में और वृहत जमाव परत के रूप में पाये जाते हैं। अतः स्पष्ट है कि कथन (A) और कारण (R) दोनों सही है तथा R, A की सही व्याख्या करता है। 9 / 10 40. गैर परंपरागत साधनों में क्या शामिल नहीं है- (a) सौर ऊर्जा (b) भू तापीय ऊर्जा (c) जल विद्युत (d) बायोगैस Ans.(c): गैर परंपरागत साधनों में जल विद्युत शामिल नहीं है, यह परंपरागत ऊर्जा संसाधन के अंतर्गत शामिल है। गैर परंपरागत साधनों में सौर, पवन, ज्वारीय, भू-तापीय, बायोगैस तथा परमाणु ऊर्जा शामिल किए जाते हैं। 10 / 10 41. ग्रामीण घरों में आवश्यक ऊर्जा का 70% से अधिक प्राप्त होता है। (a) लकड़ी (b) उपले (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): एक अनुमान के अनुसार ग्रामीण घरों में आवश्यक ऊर्जा का 70% से अधिक इन दो साधनों से प्राप्त होता है, लेकिन अब घटते वन क्षेत्र के कारण इनका उपयोग करते रहना कठिन होता जा रहा है। इसके अतिरिक्त उपलों का उपयोग भी हतोत्साहित किया जा रहा है क्योंकि इससे सर्वाधिक मूल्यवान खाद्य का उपभोग होता है। जिसे कृषि में प्रयोग किया जा सकता है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz