SET 04 अध्याय 6 : जनसंख्या CLASS 9 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 18, 2025 SET 04 अध्याय 6 : जनसंख्या CLASS 9 NCERT Geography MCQs 1 / 10 31. 2011 की जनगणना के अनुसार एक 'साक्षर' व्यक्ति वह है- (a) जो अपने नाम को पढ़ एवं लिख सकता है। (b) जो किसी भी भाषा में पढ़ एवं लिख सकता है। (c) जिसकी उम्र 7 वर्ष है तथा वह किसी भी भाषा को समझ के साथ पढ़ एवं लिख सकता है। (d) जो पढ़ना-लिखना एवं अंकगणित, तीनों जानता है। Ans.(c): 2011 की जनगणना के अनुसार एक व्यक्ति जिसकी आयु 7 वर्ष या उससे अधिक है, जो किसी भी भाषा को समझकर लिख या पढ़ सकता है उसे साक्षर की श्रेणी में रखा जाता है। 2 / 10 32. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की साक्षरता दर कितनी प्रतिशत है? (a) 75 प्रतिशत (b) 73 प्रतिशत (c) 82 प्रतिशत (d) 78 प्रतिशत Ans.(b): भारत के साक्षरता दर में पिछले दशकों से सतत् वृद्धि हुई है। 2011 की जनगणना के अनुसार देश की साक्षरता दर 73 प्रतिशत है, जिसमें पुरुषों की साक्षरता दर 80.9 प्रतिशत एवं महिलाओं की साक्षरता दर 64.6 प्रतिशत है। 3 / 10 33. व्यावसायिक संरचना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-आर्थिक रूप से क्रियाशील जनसंख्या का प्रतिशत, विकास का एक महत्वपूर्ण सूचक होता है।विभिन्न प्रकार के व्यवसायों के अनुसार किए गए जनसंख्या के वितरण को व्यावसायिक संरचना कहा जाता है।व्यवसायों को सामान्यतः प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है।उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा कथन सत्य है? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) केवल 1 और 2 (d) 1, 2 और 3 Ans.(d): आर्थिक रूप से क्रियाशील जनसंख्या का प्रतिशत, विकास का एक महत्वपूर्ण सूचक होता है। विभिन्न प्रकार के व्यवसायों के अनुसार किए गए जनसंख्या के वितरण को व्यावसायिक संरचना कहा जाता है। किसी भी देश में विभिन्न व्यवसायों को करने वाले भिन्न-भिन्न लोग होते हैं। व्यवसायों को सामान्यतः प्राथमिक, द्वितीयक एवं तृतीयक श्रेणियों में वर्गीकृत किया जाता है। अतः उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। 4 / 10 34. कृषि, पशुपालन, वृक्षारोपण एवं मछली पालन तथा खनन आदि निम्नलिखित में से कौन-से क्रिया-कलाप के अंतर्गत आता है? (a) प्राथमिक क्रियाकलाप (b) द्वितीयक क्रियाकलाप (c) तृतीयक क्रियाकलाप (d) चतुर्थ क्रियाकलाप Ans.(a): कृषि, पशुपालन, वृक्षारोपण एवं मछली पालन तथा खनन आदि क्रियाएँ प्राथमिक क्रियाकलाप के अंतर्गत आते हैं। 5 / 10 35. नीचे दिए गए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-प्राथमिक क्रियाकलापों के अंतर्गत कृषि, पशुपालन, वृक्षारोपण एवं मछली पालन तथा खनन आदि क्रियाएँ शामिल हैं।द्वितीयक क्रियाकलापों में उत्पादन करने वाले उद्योग, भवन एवं निर्माण कार्य आते हैं।तृतीयक क्रियाकलापों में परिवहन संचार, वाणिज्य, प्रशासन तथा सेवाएँ शामिल हैं।उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा से कथन सत्य है/ (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 Ans.(d): प्राथमिक क्रियाकलाप-इनमें कृषि, पशुपालन, वृक्षारोपण एवं मछली पालन तथा खनन आदि क्रियाएँ शामिल हैं। द्वितीयक क्रियाकलाप इनमें उत्पादन करने वाले उद्योग, भवन एवं निर्माण कार्य आते हैं। तृतीयक क्रियाकलाप इसके अंतर्गत परिवहन, संचार, वाणिज्य, प्रशासन तथा सेवाएँ शामिल हैं। अतः उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। 6 / 10 36. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?(1) वर्तमान समय में भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्र (प्राथमिक क्रियाकलाप) का हिस्सा सर्वाधिक है।(2) द्वितीयक क्षेत्र में लगे हुए लोंगो की कुल जनसंख्या तृतीयक क्षेत्र में लगे लोगों से अधिक है। (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं Ans.(d): सकल मूल्य संवर्धन (GVA) 2021-22 के आँकड़ों के अनुसार भारतीय अर्थव्यवस्था में कृषि एवं संबंद्ध क्षेत्र (प्राथमिक क्रियाकलाप) का हिस्सा सबसे कम (18.8%) है, जबकि द्वितीयक एवं तृतीयक क्षेत्र का हिस्सा क्रमशः 28.2% एवं 53% है। इस प्रकार द्वितीयक क्षेत्र में लगे हुए लोगों की कुल जनसंख्या तृतीयक क्षेत्र में लगे लोगों से कम है। अतः दोनों कथन असत्य है। 7 / 10 37. स्वास्थ्य के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-स्वास्थ्य जनसंख्या की संरचना का एक महत्वपूर्ण घटक है, जो कि विकास की प्रक्रिया को प्रभावित करता है।मृत्यु दर जो 1951 में (प्रति हजार) 25 थी, 2011 में घटकर (प्रति हजार) 7.2 रह गई है।औसत आयु जो कि 1951 में 36.7 वर्ष थी, बढ़कर 2012 में 67.9 वर्ष हो गई है।उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/ (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 Ans.(d): स्वास्थ्य जनसंख्या की संरचना का एक महत्वपूर्ण घटक है जो कि विकास की प्रक्रिया को प्रभावित करता है। सरकारी कार्यक्रमों के निरंतर प्रयास के द्वारा भारत की जनसंख्या के स्वास्थ्य स्तर में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है। मृत्यु दर जो 1951 में (प्रति हजार) 25 थी, 2011 में घटकर (प्रति हजार) 7.2 रह गई है। औसत आयु जो कि 1951 में 36.7 वर्ष थी, बढ़कर 2012 में 67.9 वर्ष हो गई है। अतः उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। 8 / 10 38. किशोर जनसंख्या के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-भारत की जनसंख्या का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण इसकी किशोर जनसंख्या का आकार है।किशोर प्रायः 10 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के होते हैं।किशोरों के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकताएँ बच्चों तथा वयस्कों से अधिक होती है।भारत की कुल जनसंख्या का पाँचवाँ भाग किशोर जनसंख्या है।उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/ (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 4 (c) केवल 1, 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4 Ans.(d): भारत की जनसंख्या का सबसे महत्वपूर्ण लक्षण इसकी किशोर जनसंख्या का आकार है। यह भारत की कुल जनसंख्या का पाँचवाँ भाग है। किशोर प्रायः 10 से 19 वर्ष की आयु वर्ग के होते हैं। ये भविष्य के सबसे महत्वपूर्ण मानव संसाधन हैं। किशोरों के लिए पोषक तत्वों की आवश्यकताएँ बच्चों तथा वयस्कों से अधिक होती हैं। अतः उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। 9 / 10 39. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-परिवारों के आकार को सीमित रखकर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य एवं कल्याण को सुधारा जा सकता है।भारत सरकार ने 1952 में एक व्यापक परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रारंभ किया।परिवार कल्याण कार्यक्रम जिम्मेदार तथा सुनियोजित पितृत्व को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है।राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000, कई वर्षों के नियोजित प्रयासों का परिणाम है।उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सत्य है/ (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 4 (c) केवल 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 Ans.(d): परिवारों के आकार को सीमित रखकर एक व्यक्ति के स्वास्थ्य एवं कल्याण को सुधारा जा सकता है, इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने 1952 में एक व्यापक परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रारंभ किया। परिवार कल्याण कार्यक्रम जिम्मेदार तथा सुनियोजित पितृत्व को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है। राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000, कई वर्षों के नियोजित प्रयासों का परिणाम है। अतः उपर्युक्त सभी कथन सत्य हैं। 10 / 10 40. राष्ट्रीय जनसंख्या नीति के संदर्भ में दिए कथनों पर विचार कीजिए-राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 में लागू की गई।इस नीति के तहत 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने की व्यवस्था की गई है।उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 Ans.(a): राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 में लागू की गई, जो कई वर्षों के नियोजित प्रयासों का परिणाम है। राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 के तहत 14 वर्ष से कम आयु के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने शिशु मृत्यु दर को प्रति 1000 में 30 से कम करने, व्यापक स्तर पर टीकारोधी बीमारियों से बच्चों को छुटकारा दिलाने, लड़कियों की शादी की उम्र को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने तथा परिवार नियोजन को एक जन केंद्रित कार्यक्रम बनाने के लिए नीतिगत ढाँचा प्रदान करती है। अतः केवल कथन (1) सत्य है तथा कथन (2) सत्य नहीं है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz