SET 05 अध्याय 5 : खनिज तथा ऊर्जा संसाधन Class 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 24, 2025 SET 05 अध्याय 5 : खनिज तथा ऊर्जा संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 11 41. ग्रामीण घरों में आवश्यक ऊर्जा का 70% से अधिक प्राप्त होता है। (a) लकड़ी (b) उपले (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): एक अनुमान के अनुसार ग्रामीण घरों में आवश्यक ऊर्जा का 70% से अधिक इन दो साधनों से प्राप्त होता है, लेकिन अब घटते वन क्षेत्र के कारण इनका उपयोग करते रहना कठिन होता जा रहा है। इसके अतिरिक्त उपलों का उपयोग भी हतोत्साहित किया जा रहा है क्योंकि इससे सर्वाधिक मूल्यवान खाद्य का उपभोग होता है। जिसे कृषि में प्रयोग किया जा सकता है। 2 / 11 42. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) लिग्नाइट एक उच्च कोटि का भूरा कोयला होता है।(ii) लिग्नाइट के प्रमुख भंडार तमिलनाडु के नैवेली में मिलते हैं।(iii) धातुशोधन में उच्च श्रेणी के बिटुमिनस कोयले का प्रयोग किया जाता है। ऊपर दिए गए कथनों में असत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) (i) व (ii) (b) (ii) व (iii) (c) केवल (i) (d) केवल (iii) Ans.(c): लिग्नाइट एक निम्न कोटि का भूरा कोयला होता है। यह मुलायम होने के साथ अधिक नमीयुक्त होता है। इसके प्रमुख भंडार तमिलनाडु के नैवेली में मिलते हैं और विद्युत उत्पादन में प्रयोग किए जाते हैं। धातुशोधन में उच्च श्रेणी के बिटुमिनस कोयले का प्रयोग किया जाता है जिसका लोहे के प्रगलन में विशेष महत्व है। 3 / 11 43. भारत में कोयला कितने भूगभिक युगों के शैल क्रम में पाया जाता है- (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): भारत में कोयला दो प्रमुख भूगर्भिक युगों के शैलक्रम में पाया जाता है-गोंडवाना (जिसकी आयु 200 लाख वर्ष से कुछ अधिक है)टरशियरी (जो लगभग 55 लाख वर्ष पुराने हैं)। 4 / 11 44. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) गोंडवान कोयला धातुशोधन का कोयला है।(ii) टरशियरी कोयला के क्षेत्र मध्य भारत में पाए जाते हैं।(iii) कोयला स्थूल पदार्थ है।ऊपर दिए गए कथनों में सत्य कथन की पहचान कीजिए। (a) (i) व (ii) (b) (i) व (iii) (c) केवल (ii) (d) केवल (iii) Ans.(b): गोंडवाना कोयला धातुशोधन का कोयला है। यह संसाधन दामोदर घाटी, झरिया, रानीगंज, बोकारो में स्थित है जो महत्वपूर्ण कोयला क्षेत्र है। टरशियरी कोयला क्षेत्र उत्तर-पूर्वी राज्यों-मेघालय असम, अरुणाचल प्रदेश व नागालैंड में पाया जाता है। कोयला स्थूल पदार्थ है जिसका प्रयोग करने पर भार घटता क्योंकि यह राख में परिवर्तित हो जाता है। इसी कारण भारी उद्योग तथा ताप विद्युत गृह कोयला क्षेत्रों अथवा उनके निकट ही स्थापित किए जाते हैं। 5 / 11 45. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) भारत में ऊर्जा का पहला प्रमुख साधन पेट्रोलियम है।(ii) भारत में अधिकांश पेट्रोलियम की उपस्थिति टरशियरी युग की चट्टानों में पाई जाती है।(iii) प्राकृतिक गैस की स्थिति खनिज तेल के नीचे पाई जाती है।असत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) (i) व (iii) (b) (i) व (ii) (c) केवल (iii) (d) केवल (i) Ans.(a): भारत में कोयले के पश्चात ऊर्जा का दूसरा प्रमुख साधन पेट्रोलियम या खनिज तेल है। यह ताप व प्रकाश के लिए ईंधन, मशीनों को स्नेहक और अनेक विनिर्माण उद्योगों को कच्चा माल प्रदान करता है। भारत में अधिकांश पेट्रोलियम की उपस्थिति टरशियरी युग की शैल संरचनाओं के अपनति व भ्रंश ट्रैप में भी पाया जाता है। प्राकृतिक गैस हल्की होने के कारण खनिज तेल के ऊपर पाई जाती है। 6 / 11 46. मोरन-हुगरीजन तेल उत्पादक क्षेत्र है- (a) असम (b) मेघालय (c) गुजरात (d) तेलंगाना Ans.(a): मोरन-हुगरीजन तेल उत्पादक क्षेत्र असम राज्य में स्थित है। इसके अतिरिक्त डिगबोई, नहरकटिया भी असम राज्य में ही अवस्थित है। भारत में मुंबई हाई, गुजरात और असम प्रमुख पेट्रोलियम उत्पादक क्षेत्र हैं। 7 / 11 47. पेट्रो रसायन उद्योग के औद्योगिक कच्चे माल के रूप में प्रयोग किया जाता है- (a) जल (b) प्राकृतिक गैस (c) कोयला (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): पेट्रो रसायन उद्योग के एक औद्योगिक कच्चे माल के रूप में प्राकृतिक गैस का प्रयोग किया जाता है। प्राकृतिक गैस एक महत्वपूर्ण स्वच्छ ऊर्जा संसाधन है। 8 / 11 48. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-(1) खनिज निर्माण की भूगर्भिक प्रक्रियाएँ इतनी धीमी है कि उनके वर्तमान उपभोग की दर की तुलना में उनके पुनर्भरण की दर अपरिमित रूप में थोड़ी है।(2) खनिज संसाधन सीमित तथा अनवीकरण योग्य है।(3) धातुओं का पुनः चक्रण, रद्दी धातुओं का प्रयोग तथा अन्य प्रतिस्थापनों का उपयोग भविष्य में हमारे खनिज संसाधनों के संरक्षण के उपाय हैं।उपर्युक्त में से सत्य कथन है/हैं- (a) 1 और 2 (b) 2 और 3 (c) 1 और 3 (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): खनिज संसाधनों के निर्माण व सांद्रण में लाखों वर्ष लगे हैं, मनुष्य उनका शीघ्रता से उपभोग कर रहा है। खनिज निर्माण की भूगर्भिक प्रक्रियाएँ इतनी धीमी है कि उनके वर्तमान उपभोग की दर की तुलना में पुनर्भरण की दर अपरिमित रूप से थोड़ी है। इसलिए खनिज संसाधन सीमित तथा अनवीकरण योग्य है। धातुओं का पुनः चक्रण, रद्दी धातुओं का प्रयोग तथा अन्य प्रतिस्थापनों का उपयोग भविष्य में हमारे खनिज संसाधनों के संरक्षण के उपाय हैं। अतः स्पष्ट है कि उपर्युक्त सभी कथन सत्य है। 9 / 11 49. कथन (A): प्राकृतिक गैस को पर्यावरण अनुकूल माना जाता है। कारण (R): इसमें कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम होता है। (a) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) व (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(a): प्राकृतिक गैस को पर्यावरण अनुकूल माना जाता है, क्योंकि इसमें कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम होता है। इसलिए इसे वर्तमान शताब्दी का ईंधन कहते हैं। 10 / 11 50. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) कृष्ण-गोदावरी नदी बेसिन में प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार खोजे गए हैं।(ii) प्राकृतिक गैस पेट्रोलियम के साथ अथवा अलग भी पाई जाती है।सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): कृष्णा-गोदावरी नदी बेसिन में प्राकृतिक गैस के विशाल भंडार खोजे गए हैं। प्राकृतिक गैस एक महत्वपूर्ण स्वच्छ ऊर्जा संसाधन है, जो पेट्रोलियम के साथ अथवा अलग भी पाई जाती है। 11 / 11 51. हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर गैस पाइपलाइन की लंबाई कितनी है- (a) 1500 किमी० (b) 1700 किमी० (c) 2000 किमी० (d) 21 किमी० Ans.(b): 1700 किमी० लंबी हजीरा-विजयपुर-जगदीशपुर गैस पाइपलाइन मुंबई हाई और बसीन को पश्चिमी व उत्तरी भारत के उर्वरक, विद्युत व अन्य औद्योगिक क्षेत्रों से जोड़ती है। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz