SET 06 अध्याय 5 : खनिज तथा ऊर्जा संसाधन Class 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 24, 2025 SET 06 अध्याय 5 : खनिज तथा ऊर्जा संसाधन CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 12 52. ताप-विद्युत उत्पन्न की जाती है- (a) कोयला (b) पेट्रोलियम (c) प्राकृतिक गैस (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): ताप विद्युत कोयला, प्रयोग से उत्पन्न की जाती है। पेट्रोलियम तथा प्राकृतिक गैस के ताप विद्युत गृह अनवीकरण योग्य जीवाश्मी ईंधन का प्रयोग कर विद्युत उत्पन्न करते हैं। 2 / 12 53. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) जल विद्युत एक नवीकरण योग्य संसाधन है।(ii) ताप विद्युत गृह अनवीकरण योग्य संसाधनों का प्रयोग कर विद्युत उत्पन्न करते हैं।(iii) विद्युत मुख्यतः तीन प्रकार से उत्पन्न की जाती है।असत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) केवल (iii) (d) उपर्युक्त सभी Ans.(c): तेज बहते जल से जल विद्युत उत्पन्न की जाती है, जो एक नवीकरण योग्य संसाधन है। ताप विद्युत गृह अनवीकरण योग्य जीवाश्म ईंधन का प्रयोग कर विद्युत उत्पन्न करते हैं। विद्युत मुख्यतः दो प्रकार से उत्पन्न की जाती है-(क) प्रवाही जल से जो हाइड्रो-टरबाइन चलाकर जल विद्युत उत्पन्न की जाती है।(ख) अन्य ईंधन जैसे कोयला पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस को जलाने से टरबाइन चलाकर ताप विद्युत उत्पन्न की जाती है। 3 / 12 54. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) भारत धूप, जल तथा जीवभार साधनों में समृद्ध है।(ii) गैस व तेल की संभाव्य कमी ने भविष्य में ऊर्जा आपूर्ति की सुरक्षा के प्रति निश्चितताएँ उत्पन्न कर दी है।सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): भारत धूप, जल तथा जीवभार साधनों में समृद्ध है। ऊर्जा के बढ़ते उपभोग ने देश को कोयला, तेल और गैस जैसे जीवाश्मी ईंधनों पर अत्यधिक निर्भर कर दिया है। गैस व तेल की बढ़ती कीमती तथा इनकी संभाव्य कमी ने भविष्य में ऊर्जा आपूर्ति की सुरक्षा के प्रति अनिश्चितताएँ उत्पन्न कर दी है। इसके राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था पर गंभीर प्रभाव पड़ते हैं। 4 / 12 55. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) परमाणु अथवा आणविक ऊर्जा अणुओं की संरचना को बदलने से प्राप्त की जाती है।(ii) यूरेनियम और थोरियम क्रमशः झारखंड और राजस्थान की अरावली पर्वत श्रृंखला में नहीं पाए जाते हैं।असत्य की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): परमाणु अथवा आणविक ऊर्जा अणुओं की संरचना को बदलने से प्राप्त की जाती है। जब ऐसा परिवर्तन किया जाता है तो ऊष्मा के रूप में काफी ऊर्जा विमुक्त होती है और इसका उपयोग विद्युत ऊर्जा उत्पन्न करने में किया जाता है। यूरेनियम और थोरियम जो झारखंड और राजस्थान की अरावली पर्वत श्रृंखला में पाए जाते हैं। इसका प्रयोग परमाणु अथवा आणविक ऊर्जा के उत्पादन में किया जाता है। केरल में मिलने वाली मोनाजाइट रेत में भी थोरियम की मात्रा पाई जाती है। 5 / 12 56. निम्नलिखित में से असत्य कथन की पहचान कीजिए-(1) भारत अपनी वाणिज्यिक ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मुख्यतः कोयले पर निर्भर है।(2) कोयले का निर्माण पादप पदार्थों के लाखों वर्षों तक के संपीडन से हुआ है। (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) उपर्युक्त सभी (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(d): भारत अपनी वाणिज्यिक ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु मुख्यतः कोयला पर निर्भर है। कोयले का निर्माण पादप पदार्थों के लाखों वर्षों तक संपीडन में हुआ है। इसलिए संपीडन की मात्रा, गहराई और दबने के समय के आधार पर कोयला अनेक रूपों में पाया जाता है। 6 / 12 57. पीट कोयले की विशेषता है- (a) नमी की कम मात्रा (b) उच्च ताप क्षमता (c) कम कार्बन (d) उपर्युक्त सभी Ans.(c): पीट कोयले का निर्माण दलदलों में क्षय होते पादपों से होता है, जिसमें कम कार्बन, नमी की उच्च मात्रा व निम्न ताप क्षमता होती है। अतः स्पष्ट है कि विकल्प (c) सही है। 7 / 12 58. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) भारत में पवन ऊर्जा फार्म के विशालतम पेटी कर्नाटक में अवस्थित है।(ii) नागरकोइल और जैसलमेर देश में पवन ऊर्जा के प्रभावी प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): भारत में पवन ऊर्जा फार्म के विशालतम पेटी तमिलनाडु में नागरकोइल से मदुरई तक अवस्थित है। इसके अतिरिक्त आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, केरल, महाराष्ट्र तथा लक्षद्वीप में भी महत्वपूर्ण पवन ऊर्जा फार्म है। नागरकोइल और जैसलमेर देश में पवन ऊर्जा के प्रभावी प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। 8 / 12 59. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) बायोगैस की तापीय सक्षमता मिट्टी के तेल उपलों व चारकोल की अपेक्षा कम होती है।(ii) बायोगैस संयंत्र नगरपालिका, सहकारिता तथा निजी स्तर पर लगाए जाते हैं।(iii) बायोगैस अब तक पशुओं के गोबर का प्रयोग करने में सबसे दक्ष है।सत्य की पहचान कीजिए- (a) (i) और (ii) (b) (ii) और (iii) (c) (i) और (iii) (d) उपर्युक्त सभी Ans.(b): बायोगैस की उत्पत्ति जैविक पदार्थों के अपघटन से होती है, जिसकी तापीय सक्षमता मिट्टी के तेल, उपलों व चारकोल की अपेक्षा अधिक होती है।बायोगैस संयंत्र नगरपालिका, सहकारिता तथा निजी स्तर पर लगाए जाते हैं। बायोगैस अब तक पशुओं के गोबर का प्रयोग करने में सबसे दक्ष है। यह उर्वरक की गुणवत्ता को बढ़ाता है और उपलों तथा लकड़ी को जलाने से होने वाले वृक्षों के नुकसान को रोकता है। 9 / 12 60. ज्वारीय ऊर्जा के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है- (a) यह पारंपरिक ऊर्जा स्रोत (b) इसके लिए खम्भात की खाड़ी एवं गंगा के डेल्टा क्षेत्र में आदर्श दशाएं हैं। (c) यह समुद्र में पानी के तापमान अंतर के कारण उत्पन्न होता है। (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): ज्वारीय ऊर्जा एक प्रकार की गैर-पारंपरिक या नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है। भारत में खंभात की खाड़ी, कच्छ की खाड़ी तथा पश्चिमी तट पर गुजरात में और पश्चिमी बंगाल में सुंदर वन क्षेत्र में गंगा के डेल्टा में ज्वारीय तरंगों द्वारा ऊर्जा उत्पन्न करने की आदर्श दशाएँ अवस्थित है। 10 / 12 61. भू-तापीय ऊर्जा के संदर्भ में सत्य कथन की पहचान कीजिए-(i) जहाँ भू-तापीय प्रवणता अधिक होती है वहाँ तापमान कम पाया जाता है।(ii) भू-तापीय प्रायोगिक परियोजनाओं में एक हिमाचल प्रदेश में मणिकरण के निकट पार्वती घाटी में स्थित है तथा दूसरी लद्दाख में पूगा घाटी में अवस्थित है। (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(b): जहाँ भी भू-तापीय प्रवणता अधिक होती है वहाँ उथली गहराइयों पर भी अधिक तापमान पाया जाता है। ऐसे क्षेत्रों में भूमिगत जल चट्टानों से ऊष्मा का अवशोषण कर तप्त हो जाता है और भाप में परिवर्तित हो जाता है जिसका उपयोग टरबाइन को चलाने और विद्युत उत्पन्न करने के लिए किया जाता है। भारत में दो प्रायोगिक परियोजनाओं में से एक हिमाचल प्रदेश में मणिकर्ण के निकट पार्वती घाटी में स्थित है तथा दूसरी लद्दाख में पूगा घाटी में स्थित है। 11 / 12 62. सतत पोषणीय ऊर्जा के आधार है- (a) ऊर्जा संरक्षण की प्रोन्नति (b) नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का बढ़ता प्रयोग (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): सतत पोषणीय ऊर्जा के दो आधार हैं-ऊर्जा संरक्षण की प्रोन्नति।नवीकरणीय ऊर्जा संसाधनों का बढ़ता प्रयोग। 12 / 12 63. A B C D Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz