SET 05 अध्याय 6 : विनिर्माण उधोग CLASS 10 NCERT Geography MCQsBy dreamnaukari.com@gmail.com / May 25, 2025 SET 05 अध्याय 6 : विनिर्माण उधोग CLASS 10 NCERT Geography MCQs 1 / 10 42. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) सीमेंट उद्योग को स्थूल कच्चे माल की आवश्यकता होती है।(ii) पहला सीमेंट उद्योग सन् 1905 में चेन्नई में लगाया गया था।सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): सीमेंट उद्योग को भारी व स्थूल कच्चे माल जैसे-चूना-पत्थर, सिलिका एल्यूमिना और जिप्सम की आवश्यकता होती है। रेल परिवहन के अतिरिक्त इसमें कोयला तथा विद्युत ऊर्जा भी आवश्यक है। पहला सीमेंट उद्योग सन् 1904 में चेन्नई में लगाया गया था। स्वतंत्रता के पश्चात इस उद्योग का प्रसार हुआ। अतः कथन (i) सत्य है जबकि कथन (ii) असत्य है। 2 / 10 43. भारत की इलेक्ट्रॉनिक राजधानी है- (a) बंगलुरु (b) मुंबई (c) हैदराबाद (d) कोलकाता Ans.(a): बंगलुरु को भारत की 'इलेक्ट्रॉनिक (आईटी) राजधानी' या 'सिलिकॉन वैली' के रूप में जाना जाता है। इलेक्ट्रानिक उद्योग के अन्तर्गत आने वाले उत्पादों में ट्रांजिस्टर से लेकर टेलीविजन, टेलीफोन, पेजर, राडार, कंप्यूटर तथा दूरसंचार उद्योग के लिये उपयोगी अनेक उपकरण बनाये जाते हैं। बंगलुरु को भारत की इलेक्ट्रानिक राजधानी के रूप में भी जाना जाता है। 3 / 10 44. कथन (A): भारत में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग सफल हुआ है। कारण (R): भारत में हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर का निरंतर विकास हुआ है। (a) (A) एवं (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। (b) (A) एवं (R) सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं है। (c) (A) सत्य है तथा (R) असत्य है। (d) (A) असत्य है तथा (R) सत्य है। Ans.(a): भारत में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के सफल होने का कारण हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर का निरंतर विकास है। इस उद्योग का सर्वाधिक संकेंद्रण बंगलुरु, नोएडा, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, पुणे, दिल्ली, कोलकाता तथा लखनऊ में है। अतः (A) एवं (R) दोनों सत्य है तथा (R), (A) की सही व्याख्या है। 4 / 10 45. निम्न में से कौन-सा उद्योग दूरभाष, कंप्यूटर आदि संयंत्र निर्मित करते हैं? (a) स्टील (b) एल्युमीनियम प्रगलन (c) इलेक्ट्रॉनिक (d) खनिज उद्योग Ans.(c): इलेक्ट्रॉनिक उद्योग के अंतर्गत आने वाले उत्पादों में ट्रांजिस्टर से लेकर टेलीविजन, टेलीफोन, सेल्युलर टेलीकॉम, एक्सचेंज, राडार, कंप्यूटर तथा दूरसंचार उद्योग के लिए उपयोगी अनेक अन्य उपकरण तक बनाए जाते हैं। 5 / 10 46. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) अधिक अनुपात में अनचाही गैसों की उपस्थिति जैसे सल्फर डाईऑक्साइड तथा कार्बन मोनोऑक्साइड वायु प्रदूषण का कारण है।(ii) निलंबित कणनुमा पदार्थों में केवल ठोस प्रकार के कण होते हैं।सत्य कथन की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(a): अधिक अनुपात में अनचाही गैसों की उपस्थिति जैसे सलफर डाइऑक्साइड तथा कार्बन मोनोऑक्साइड वायु प्रदूषण का कारण है। निलंबित कणनुमा पदार्थों में ठोस व द्रवीय दोनों ही प्रकार के कण होते हैं, जैसे-धूलि, स्प्रे, कुहासा तथा धुआँ। अतः कथन (i) सत्य है जबकि कथन (ii) असत्य है। 6 / 10 47. जल प्रदूषण किस प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों को नदी में | छोड़ने से फैलता है- (a) कार्बनिक (b) अकार्बनिक (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): उद्योगों द्वारा कार्बनिक तथा अकार्बनिक अपशिष्ट पदार्थों के नदी में छोड़ने से जल प्रदूषण फैलता है। जल प्रदूषण के प्रमुख कारक-कागज, रसायन, लुग्दी, तेल शोधन शालाएँ तथा चमड़ा उद्योग है, जो अपशिष्ट पदार्थों को जल में वाहित करते हैं। 7 / 10 48. भारत के मुख्य अपशिष्ट पदार्थों में अशुद्धियाँ है (a) फ्लाई ऐश (b) फोस्फो-जिप्सम (c) लोहा इस्पात (slag) (d) उपर्युक्त सभी Ans.(d): भारत के मुख्य अपशिष्ट पदार्थों में फ्लाई ऐश, फोस्फो-जिप्सम, तथा लोहा-इस्पात की अशुद्धियाँ (Slag) हैं। 8 / 10 49. निम्न कथनों पर विचार कीजिए-(i) कारखानों द्वारा निष्कासित एक लीटर अपशिष्ट से लगभग आठ गुना स्वच्छ जल दूषित होता है।(ii) कारखानों में कोयले की अपेक्षा तेल व गैस के प्रयोग से धुएँ के निष्कासन में कमी लाई जा सकती है।निम्न में सत्य की पहचान कीजिए- (a) केवल (i) (b) केवल (ii) (c) उपर्युक्त दोनों (d) इनमें से कोई नहीं Ans.(c): कारखानों द्वारा निष्कासित एक लीटर अपशिष्ट से लगभग आठ गुना स्वच्छ जल दूषित होता है। कारखानों में कोयले की अपेक्षा तेल व गैस के प्रयोग से धुएँ के निष्कासन में कमी लाई जा सकती है। अतः दोनों कथन सत्य हैं। 9 / 10 50. राष्ट्रीय ताप विद्युत गृह (NTPC) की स्थापना कब हुई- (a) 1976 (b) 1975 (c) 1980 (d) 1962 Ans.(b): भारत में राष्ट्रीय ताप विद्युत गृह कॉपोरेशन विद्युत प्रदान करने वाली मुख्य निगम है, इसकी स्थापना 7 नवंबर, 1975 को हुई थी। इसके पास पर्यावरण प्रबंधनतंत्र (EMS) 14001 के लिए आई एस ओ प्रमाणपत्र है। यह निगम प्राकृतिक पर्यावरण और संसाधन जैसे, जल, खनिज तेल, गैस तथा ईंधन संरक्षण नीति का हिमायती है तथा इसे ही ध्यान में रखकर विद्युत संयंत्रों की स्थापना करता है। 10 / 10 51. राष्ट्रीय ताप विद्युतगृह द्वारा किए गए उपायों में क्या सम्मिलित नहीं है- (a) हरित क्षेत्र की सुरक्षा तथा वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करना (b) न्यूनतम राख का इस्तेमाल कर अपशिष्ट पदार्थों का न्यून उत्पादन (c) सभी ऊर्जा संयंत्रों का पारिस्थितिकीय रूप से मॉनीटरिंग करना (d) तरल अपशिष्ट प्रबंधन, राख संग्रह प्रबंधन द्वारा पर्यावरण प्रदूषण को कम करना Ans.(b): राष्ट्रीय ताप विद्युतगृह द्वारा प्राकृतिक पर्यावरण और संसाधन को ध्यान में रखकर विद्युत संयंत्रों की स्थापना करता है। ऐसा निम्न उपायों द्वारा संभव है-आधुनिक तकनीकों पर आधारित उपकरणों का सही उपयोग करके तथा विद्यमान उपकरणों में सुधार।अधिकतम राख का इस्तेमाल (न कि न्यूनतम राख का इस्तेमाल) अपशिष्ट पदार्थों का न्यून उत्पादनतरल अपशिष्ट प्रबंधन, राख युक्त जलीय पुनर्चक्रण तथा राख-संग्रह प्रबंधन द्वारा पर्यावरण प्रदूषण को कम करना।सभी ऊर्जा संयंत्रों का पारिस्थितिकीय रूप से मॉनीटर तथा समीक्षा करना।पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिये हरित क्षेत्र की सुरक्षा तथा वृक्षारोपण के लिये प्रेरित करना। Your score isResult : %%results_by_cats%%Score : %%score%%Time Taken : %%user_pass_time%%Correct Questions : %%user_corrects_count%%Skipped Question: %%skipped_questions_count%%Wrong Answers : %%only_wrong_answers_count%%No. of People Answered : %%result_id%%Date : %%current_date%% 0% Restart quiz